Khatauni Me Name Correction : घर बैठे खतौनी में नाम संशोधन कैसे करें? आसान प्रक्रिया जानें.

Khatauni Me Name Correction : वर्तमान समय में यह बेहद जरूरी है कि हमारे सभी दस्तावेज सटीक रूप से तैयार रहे। उसमें किसी प्रकार की कोई गलती ना हो। क्योंकि अगर दस्तावेज में कोई गलती है, तो हमारे बड़े से बड़े काम रूक जातें हैं। और अगर आपके पास कोई जमीन है, तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी जमीन दस्तावेज में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। अगर आपके खसरा खतौनी में नाम में कोई दिक्कत है, तू इस आर्टिकल में घर बैठे खसरा खतौनी में नाम संशोधन करने की प्रक्रिया बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में खतौनी में नाम सही न होने के कारण पीएम किसान का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा बैंक से लोन लेना नहीं ले सकते हैं। अपनी जमीन किसी को बेच नहीं सकते हैं। इस प्रकार से और भी परेशानियां आती है। अगर आपका खतौनी में गलत हो गया है, तो उसे जल्द से जल्द संसोधन यानि सुधार करवा दीजिए। खतौनी में नाम संसोधन करने की प्रक्रिया तथा क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा,पूरी जानकारी आर्टिकल में बताया गया है।

खतौनी में नाम संसोधन के लिए जरूरी दस्तावेज

इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। याद रखें सभी दस्तावेज में नाम, पता, जन्मतिथि सही सही होना चाहिए। खतौनी में नाम सुधारने के लिए निम्न दस्तावेज होना चाहिए-

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र – वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड
  • एड्रेस – बिजली बिल/राशन कार्ड
  • हार्डकॉपी या साफ्टकापी में दी गई जानकारी
  • स्टांप पेपर का हलफनामा
  • दो दावेदार द्वारा प्रिंट में हस्ताक्षर किया गया परिभाषित प्रदर्शन कर्तव्य
  • पुराना खतौनी
  • प्रिंट मीडिया में प्रकाशित नाम बदलने का विज्ञापन
  • उच्च अधिकारियों के आवेदन पत्र

Khatauni Me Name Correction Kaise Kare.

  • जिन लोगों का खतौनी में नाम गलत हो गया है, उसे सुधारने के लिए सबसे पहले जमीन मालिक को एक हलफनामा तैयार करना होगा।
  • अब इस हलफनामे को प्रिट मीडिया के माध्यम से प्रकाशित करना पड़ता है, ताकि आमतौर पर सभी को पता चले कि खतौनी में नाम गलत हो गया है।
  • इसके बाद विज्ञापन की एक प्रति विभाग को भेजना है तथा उसके साथ अन्य दस्तावेज की फोटो कॉपी भेजनी है।
  • इसके अलावा खुद से भूमि पंजीकरण कार्यालय में उपस्थित होकर सभी दस्तावेज जमा करके विभाग द्वारा बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करना पड़ता है।
  • तत्पश्चात विभाग द्वारा खतौनी में नाम संसोधन कर दिया जाता है। अब जमीन पर पूर्ण अधिकार आप का होता है।

आनलाइन खतौनी में नाम कैसे सुधारें?

भारत के कुछ राज्यों में आनलाइन खतौनी में नाम संसोधन करने की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में आनलाइन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण आपको भूमि पंजीकरण कार्यालय में जाना होगा। इसलिए आप जिस राज्य के रहने वाले हैं, सबसे पहले पता कर लें वहां पर आनलाइन सुविधा उपलब्ध ही कि नहीं। तत्पश्चात खतौनी में नाम संसोधन आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

FAQs

मैं खतौनी में अपना नाम कैसे सही कर सकता हूं?

इसके लिए अपने जिले के भूमि रिकार्ड कार्यालय में जाना होगा। वहां पर सबसे पहले आवेदन पत्र देना होगा। इसके बाद दस्तावेज तैयार करके लेकर जाना होगा, तब खतौनी में नाम सही किया जाएगा।

खतौनी में कितने दिन में बदलती हैं?

हर छह साल में खतौनी की परंपरागत व्यवस्था में बदलाव होता है।

खसरा और खतौनी में क्या अंतर है?

व्यक्ति के पास कितना जमीन है, कहां कहां जमीन है यह खसरा नंबर से पता चलता है। जबकि जमीन पर क्या फसल बोई जा रही है, इसकी जानकारी खतौनी से पता चलता है।

मैं अपनी खतौनी की जांच कैसे कर सकता हूं?

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो सबसे पहले यूपी भूलेख पोर्टल पर जाना होगा। होमपेज पर “रियल टाइम खतौनी नकल देखें” विकल्प पर क्लिक करके अपनी खतौनी चेक कर सकते हैं।

उ प्र राजस्व संहिता 2006 में अभिलेखों को ठीक या गलती को सुधारने का प्रावधान

उत्तर प्रदेश में धारा 32 : अभिलेखों को ठीक करना, धारा 38 : अभिलेखों में गलती और लोप का सुधार करना। इसी के तहत खतौनी में संशोधन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें? : जमीन किसके नाम पर थीं
Pita Ke Jamin Apne Name Kare : पिता की जमीन अपने नाम कैसे करें? सही नियम और प्रक्रिया समझें
Paitrik Jamin Ka Batwara : पुश्तैनी संपत्ति या पैतृक जमीन का बंटवारा कैसे करें?। इन कागजों की पड़ेगी जरूरत
सरकारी जमीन को अपने नाम कैसे करें?। सही तरीका समझें
Neji Jameen Se Kabja Hataye : अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं
Dada Pardada Ke Jameen Apne Name Kare : दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment