PNB Bank ATM Pin Generate : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रोवाइड किया जाता है, ताकि ग्राहक किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सके इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान कर सके। लेकिन जब भी हम पीएनबी बैंक से नया एटीएम कार्ड लेते हैं तो उसे एक्टिव करना जरूरी है। एक्टिव करने के बाद ही हम एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं पीएनबी बैंक एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एटीएम कार्ड पिन बनाने का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीका उपलब्ध है। अगर आप नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आप घर बैठे एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं। तो आप एटीएम मशीन पर जाकर नया ATM पिन बना सकते हैं।
पीएनबी नया एटीएम पिन बनाने का कितना तरीका है, तथा प्रक्रिया क्या है। पूरी जानकारी इस लेख में बताया गया है। लेकिन ध्यान दें PNB एटीएम पिन जनरेट करने के लिए बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
PNB Bank ATM Pin Generate Kaise Kare.
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बनाने का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीका उपलब्ध है। आगे आर्टिकल में दोनों तरीका बताया गया है। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी तरीका उपयोग कर सकते हैं।
एटीएम मशीन से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू करें?
- आपको सबसे पहले एटीएम कार्ड लेकर पीएनबी एटीएम मशीन पर जाना होगा।
- एटीएम मशीन में अपने कार्ड को लगाकर “Create/Change Pin (Gpin) के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद OTP Generate के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके बैंक से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है।
- इसके बाद अपना एटीएम कार्ड मशीन से बाहर निकले, अब पुनः ATM Card मशीन में डालें।
- फिर से Create/Change Pin (Gpin) के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस बार आपको OTP Validation के आप्शन पर क्लिक कर देना है। आपके मोबाइल पर जो ओटीपी मैसेज आया है, उसे भरकर Proceed/Yes पर क्लिक करना है।
- अब आप जो नया एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, उसे टाइप करें। इसके बाद Re-enter 4 digit pin के बाक्स में वहीं एटीएम पिन टाइप करें।
- धन्यवाद अब आपका एटीएम कार्ड पिन बन चुका है।
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से कैसे बनाएं?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा।
- मोबाइल में मैसेज बॉक्स ओपन करें DCPINCard Number टाइट करना है, अब इसे पीएनबी एटीएम पिन जनरेट एसएमएस नंबर 5607040 पर भेज देना है।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें 6 अंकों की ओटीपी होगी।
- इस ओटीपी की वैलिडटी 72 घंटे तक होगी। यानि आप मोबाइल बैंकिंग तथा इस ओटीपी की मदद से एटीएम पिन बना सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PNB one ऐप डाउनलोड कर लेना है। Mpin डालकर लागिन करें।
- इसके बाद other services के आप्शन पर क्लिक करके Debit Card को सलेक्ट करें। इसके बाद सबसे लास्ट में दिख रहा आप्शन “Generate Green Pin” पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपना Account Number सलेक्ट करके “Continue” पर क्लिक कर देना है।
- इसके लिए एटीएम कार्ड डिटेल्स जैसे – ATM Card Number, Expiry Month, Expiry Year भर देना है। दोस्तों यह सभी जानकारी एटीएम कार्ड पर दिया गया है।
- Enter 6 digit OTP delivered on your Mobile : यहां पर आपके मोबाइल पर जो 6 अंकों का मैसेज आया है। उसे भरकर Continue पर क्लिक कर देना है।
- अब आप जो नया एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, उसे Enter New PIN तथा Confirm New PIN के बाक्स में भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपका नया एटीएम पिन बन चुका है, इस कार्ड से आनलाइन शापिंग तथा भुगतना कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें Online.
- सबसे पहले आपको पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग पर लागिन करना होगा।
- लागिन करने के बाद “Value Added Service” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद “Card Related Services” के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद “Debit Card Reset Pin” के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर चुनकर Continue पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, तथा मोबाइल पर आया हुआ 6 अंकों का ग्रीन पिन दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप 4 अंको का एटीएम पिन बना सकते हैं। इसके बाद Confirm ATM Pin में वहीं 4 अंको का एटीएम पिन डालें।
- धन्यवाद अब आपका नया एटीएम पिन बन चुका है। ध्यान रखें अपना एटीएम पिन किसी से शेयर न करें।
FAQs
पीएनबी बैंक का न्यू एटीएम पिन कैसे बनाएं?
आप पंजाब नेशनल बैंक क एटीएम पिन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम मशीन के माध्यम से बना सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?
18001800
पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल ऐप कौन सा है?
PNB One – जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें