Gadi Ke Kist Check Kaise kare : गाड़ी का किस्त या लोन कैसे चेक करें? आसान तरीके से 

Gadi Ke Kist Check Kaise kare : दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल फोन से लेकर मोटरसाइकिल, कार, बस, आदि गाड़ी लोन पर ही लेते हैं। लेकिन दिक्कत तो तब होता है, जब हमें पुरानी गाड़ी खरीदना पड़ता है। क्योंकि ज्यादातर लोग यह जान नहीं पाते हैं कि जो हम सेकंड हैंड की गाड़ी खरीद रहे हैं उस पर कोई लोन तो नहीं है। या कितना किस्त भरना बाकी है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि अपने मोबाइल फोन से गाड़ी का किस्त या लोन कैसे चेक करें? गाड़ी पर किस कंपनी से लोन चल रहा है, कितना EMI बाकी है आदि जानकारी चेक कर सकते हैं। इस लेख को पढ़कर कोई भी वाहन – मोटर साइकिल, कार, बस, ट्रक, टैक्टर आदि का किस्त चेक कर सकते हैं।

गाड़ी का किस्त पता करने के लिए दस्तावेज

अगर आप किसी भी गाड़ी का लोन आनलाइन देखना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।

  • बैंक अकाउंट की जानकारी
  • गाड़ी के दस्तावेज
  • एड्रेस प्रूफ
  • पहचान प्रमाण
  • लोन डॉक्युमेंट्स

Gadi Ke Kist Check Kaise kare.

  • घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी भी गाड़ी का लोन किस्त चेक करने के लिए परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
know your vehicle details
  • होम पेज पर ही आपको Information Services के आप्शन में तीर के सामने “Know your vehicle details” पर क्लिक कर देना है।
citizen login - mobile number, verfification code
  • यहां पर आपको CITIZEN LOGIN – मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर Next पर क्लिक करना है। इसके बाद पासवर्ड डालकर Login करना है।
  • Vehicle Registration Status – यहां पर वाहन नंबर भरकर कैप्चा कोड भरकर “Vahan Search” पर क्लिक कर देना है।
rc staus- check the Financed YES
  • यहां पर आप देख सकते हैं कि Insurance Details के आप्शन में अगर सबसे नीचे “Financed YES” लिखकर आ रहा है। तो इसका मतलब है कि गाड़ी पर लोन चल रहा है।

बैंक द्वारा गाड़ी का लोन पता कैसे करें?

अगर आपके ऊपर किसी गाड़ी का लोन चल रहा है या गाड़ी की किस्त अभी कितना भरना है आदि जानकारी पता नहीं है।

  • सबसे पहले आपका जिस जिस बैंक में अकाउंट खुला है, उस बैंक ब्रांच में जाएं।
  • बैंक कर्मचारी को अपना बैंक पासबुक देकर यह पूछे – कि हमारे अकाउंट पर कितना लोन चल रहा है।
  • कुछ ही मिनट में बैंक कर्मचारी बता देगा कि आपके बैंक अकाउंट पर कितना लोन है। अगर इसमें से गाड़ी लोन भी चल रहा है, तो बता देगा। अभी गाड़ी की किस्त कितना भरना है।

FAQs

बाइक की किस्त कैसे चेक करें कितनी बाकी है?

बाइक का किस्त पता करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानकारी होना चाहिए। बाइक किस कंपनी की है और इसे किस कंपनी से लोन मिला हुआ है। लोन देने वाली हर प्राइवेट संस्था की अपनी एक वेबसाइट होता है, जिस पर आप बाइक लोन की किस्त जानकारी चेक कर सकते हैं।

बाइक का लोन डिटेल्स कैसे चेक करें?

परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी किसी वाहन का लोन डिटेल्स पता कर सकते हैं।

बाइक लोन न चुकाने पर क्या होता हैं?

अगर आप किसी बैंक से बाइक लोन लेते हैं, और लोन चुका नहीं पाते हैं। तो ऐसे स्तिथि में बैंक द्वारा आपका मोटर साइकिल जब्त कर लिया जाएगा‌

इसे भी पढ़ें

अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करने का सही तरीका समझें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें
उत्तर प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट की पूरी जानकारी जानें
बिहार आरटीओ कोड लिस्ट इन हिंदी
मध्य प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment