भारत सरकार द्वारा मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से मत्स्य पालकों को मछली पालने के लिए तालाब बनवाने हेतु सरकार देगी 7 लाख रुपए, इस सहायता धनराशि से मछली पालन व्यवसायी तालाब खुदवाना, तालाब का रेनोवेशन करना आदि कार्य कर सकते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन के अलावा मत्स्य बीज का भी निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण किसानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। ताकि किसान भाई खेती किसानी के साथ-साथ मत्स्य पालन करके अपनी इनकम को बढ़ा सके। आज के आर्टिकल में मैं आपको प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना की पूरी जानकारी बताने वाला हूं कि कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने हेतु क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आदि सभी जानकारी मिलेगा।
पीएम विशेष पैकेज योजना 2024
केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री विशेष पैकेज स्कीम शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन यानी मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तालाब का निर्माण करना, तालाब का रिनोवेशन करना, मछली पालन के लिए मछली के बच्चों को खरीदना, आदि कार्यो के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को अनुदान दिया जाएगा। तालाब निर्माण के लिए ₹700000 तथा तालाब रिनोवेशन के लिए ₹600000 सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग को 40% तथा अनुसूचित तथा अनुसूचित जनजाति को 60% का अनुदान धनराशि दिया जाएगा।
विशेष पैकेज स्कीम का लाभ
- इस योजना के अंतर्गत सरकार मत्स्य पालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार नए तालाब का निर्माण करने के लिए 7 लाख रुपए का सहायता अनुदान धनराशि देगी।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार पुराने तालाब का रेनोवेशन करने के लिए ₹600000 की सहायता धनराशि देगी।
- इसके अलावा मछली पालकों को सरकार द्वारा पंप सेट और ट्यूबवेल की सुविधा दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों तथा मछली पालकों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि मछली पालन का व्यवसाय अच्छे से करके ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके।
- इसके अलावा सरकार द्वारा मत्स्य बीज का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि किसान बीज पोषण की विधि को अच्छे से समझ कर उसका उपयोग कर सकें।
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग को 40%, अनुसूचित वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति को 60% का अनुदान दिया जाएगा।
- इस योजना के शुरू होने से देश में मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। ताकि इस व्यवसाय से जुड़कर नागरिक अच्छा पैसा कमा सकें।
तालाब निर्माण हेतु ₹7 लाख रूपए कैसे मिलेगा, जाने आवेदन प्रक्रिया
- केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च किया गया है, सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद विशेष पैकेज योजना आवेदन फार्म दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म खुल जाता है, उसमें आवेदनकर्ता का नाम पता आदि जानकारी सही-सही भरना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपलोड कर देनी है।
- इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के पश्चात संबंधित विभाग अधिकारी द्वारा फार्म का सत्यापन तथा भूमि का निरीक्षण किया जाएगा।
- इसके बाद आवेदन फार्म एप्रूव्ड होने के बाद ही आवेदनकर्ता को इस योजना के तहत तालाब निर्माण हेतु ₹700000 या तालाब रेनोवेशन हेतु ₹600000 की धनराशि दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए लगने वाला डाक्यूमेंट्स
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
योजना में आवेदन करने हेतु निर्धारित पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने वाला व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है। जो इस प्रकार हैं-
- आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता के पास मछली पालन व्यवसाय करने के लिए भूमि होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास नया तालाब निर्माण के लिए भूमि होनी चाहिए या पुराना तालाब मरम्मत हेतु होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग कर सकते हैं।
- अगर आवेदनकर्ता अनुसूचित तथा अनुसूचित जनजाति से है, तो उसे योजना में प्राथमिकता दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े