BSNL का बंद नंबर कैसे चालू करें? आसान तरीका समझें और उठाएं सस्ता रिचार्ज का फायदा 

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जिओ कंपनी रिचार्ज की कीमत बढ़ाने के बाद अन्य कंपनी एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने भी अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया है। जिसके कारण बीएसएनएल सिम की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपके पास पहले से बीएसएनएल सिम कार्ड पड़ा हुआ है, जो बंद हैं। तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर BSNL का बंद नंबर चालू करवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन यहां पर आपको इस बात का ध्यान देना है कि बीएसएनएल सिम नंबर को समय सीमा के अंदर ही चालू किया जा सकता है। TRAI कि नियमानुसार सभी प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के फोन में एक निश्चित बैलेंस होना चाहिए। इसके अलावा जो बीएसएनएल उपभोक्ता 90 दिनों तक लगातार मोबाइल नंबर का उपयोग इनकमिंग, आउटगोइंग कॉल, डाटा, वॉइस मैसेज आदि का उपयोग नहीं करते हैं‌, तो आपका BSNL SIM card डीएक्टिव कर दिया जाता है। 

लेकिन हां अगर इस दौरान आप सिम रिचार्ज करते हैं, तो बीएसएनएल के बंद नंबर को चालू किया जा सकता है। इसलिए अगर आपके पास भी पहले से बीएसएनल सिम कार्ड मौजूद है, लेकिन वह नंबर बंद हो चुका है। तो इस लेख में बताए गए तरीके को फॉलो करके BSNL का बंद नंबर चालू करवा सकते हैं। 

BSNL का बंद नंबर कैसे चालू करें?

अगर आपका बीएसएनल सिम कार्ड का नंबर एक्सपायर या डीकनेक्ट हो चुका है, तो ऐसे कई तरीके हैं जिससे बीएसएनएल सिम कार्ड को फिर से एक्टिव किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर बीएसएनल का नंबर बंद किस कारण से हुआ है।

पहला तरीका

अगर वैलिडिटी समाप्त होने के बाद आप समय सीमा के अंदर रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपका बीएसएनएल नंबर एक्सपायर हो जाता है। यदि आपका सिम कार्ड किसी कारणवश खो गया है, और आपने रिचार्ज भी नहीं किया हुआ है। तो ऐसी स्थिति में नीचे बताए गए सभी स्टेप का पालन करके बीएसएनएल सिम नंबर को पुनः चालू कर सकते हैं।

  • बीएसएनएल सिम नंबर को चालू करने के लिए सबसे पहले आपको बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से रीएक्टिवेशन रिक्वेस्ट करना पड़ता है।
  • इसके बाद आपको बीएसएनएल स्टोर पर जाकर रीएक्टिवेशन रिक्वेस्ट जमा करना पड़ता है। इसके साथ ही आईडी प्रूफ के लिए फोटो तथा एड्रेस प्रूफ जमा करना पड़ता है।
  • इतना प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपको कंफर्मेशन के लिए बीएसएनएल कंपनी की तरफ से कॉल आएगा। ‌तत्पश्चात आपका बीएसएनएल सिम फिर से चालू कर दिया जाएगा।

दूसरा तरीका

यदि ऑपरेटर द्वारा गलत CAF के कारण बीएसएनएल नंबर को बंद कर दिया जाता है। तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके पुनः सिम नंबर को चालू करवा सकते हैं।

  • यदि ऑपरेटर द्वारा गलत CAF के कारण बीएसएनएल नंबर को बंद कर दिया जाता है। तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके पुनः सिम नंबर को चालू करवा सकते हैं।
  • उसके बाद सीएससी इंचार्ज द्वारा यह डिटेल्स चेक किया जाएगा कि कहीं आपके मोबाइल नंबर को किसी अन्य उपभोक्ता को आवंटित नहीं किया गया है।
  • अगर किसी अन्य उपभोक्ता को आवंटित नहीं किया गया है तो पोर्टल के माध्यम से पुनः नंबर चालू करने के लिए IN Billing Incharge को अनुरोध जारी किया जाता है।
  • इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको मोबाइल नंबर जारी कर दिया जाता है। यानि अब आप पुराने BSNL सिम नंबर को चला सकते हैं।

नोट : इस बात का ध्यान रखें कि एक बार मोबाइल नंबर डीएक्टिवेट होने के बाद 15 दिनों के ग्रेस पीरियड के अंदर ही फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको ₹20 की शुल्क पेमेंट करना पड़ता है। 

FAQs

बंद बीएसएनएल सिम को एक्टिवेट कैसे करें?

फोटो, आईडी तथा पता प्रमाण पत्र की मदद से पुनः बीएसएनएल सिम कार्ड नंबर को चालू किया जा सकता है। 

बीएसएनएल सिम क्यों ब्लॉक किया गया है?

आमतौर पर पिन नंबर तीन बार गलत दर्ज करने से तथा 10 बार PUK नंबर गलत दर्ज करने के कारण सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है।‌

बीएसएनएल कस्टमर केयर का नंबर क्या है?

ब्रांड बैंड सेवा सहित मूल सेवाओं के लिए- 1500/18003451500, CDMA और वाई मैक्स सेवाओं के लिए-1502/18001801502, जीएसएम मोबाइल सेवाओं के लिए- 1503/18001801503, ब्रॉडबैंड और इंटरनेट सेवाओं के लिए 1504/18003451504

बीएसएनएल का नंबर जानने के लिए कौन सा नंबर डायल करें?

बीएसएनएल सिम का नंबर जानने के लिए टोल फ्री नंबर – 1800-180-1503 या 1503 हैं।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment