दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड में लगी फोटो से परेशान होते हैं। क्योंकि उनके आधार पर फोटो बहुत ही धुंधला होता है, जिसके कारण कई बार व्यक्ति का पहचान करना मुश्किल हो जाता है। या फिर आधार कार्ड की फोटो कॉपी निकालते समय साफ फोटो नहीं आता है, तो अगर आधार कार्ड में फोटो अच्छा नहीं है, तो ऐसे चेंज कर सकते हैं।
आज के आर्टिकल में मैं आपको घर बैठे आधार कार्ड की फोटो बदलने की प्रक्रिया बताने वाला हूं। आप अपने मन पसन्द की फोटो आधार कार्ड पर लगा सकते हैं। इसके लिए पूरा जानकारी अच्छे से समझ लें।
आधार कार्ड क्या होता हैं?
आज के समय में हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड है, और हर किसी को आधार की उपयोगिता पता है। लेकिन आपको बता दें कि आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकारी नौकरी का फार्म भरने, बैंक में खाता खोलने, सरकारी योजना का लाभ लेने आदि कार्यों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड में 12 अंक होते हैं, जिससे किसी व्यक्ति की पहचान की जाती है।
लेकिन जब हम आधार बनवाते हैं तो अक्सर सब कुछ सही होने के बाद भी हमारा फोटो अच्छा नहीं होता है। जिसके कारण हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस लेख में आधार कार्ड पर फ़ोटो चेंज करने का तरीका तथा लगने वाले डाक्यूमेंट्स के बारे में बताने वाला हूं।
मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो कैसे चेंज करें?
आधार कार्ड पर लगा फोटो बदलने के लिए नीचे लिखे प्रक्रिया को फॉलो करें-
Step1 : UIDAI Portal पर जाएं.
सबसे पहले आपको आधार कार्ड वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा।
Step2 : Book an Appointment पर जाएं.
आधार कार्ड पोर्टल पर आने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है। यहां पर आपको Get Aadhar आप्शन के अंदर “Book an Appointment” पर क्लिक कर देना है। जैसा कि चित्र में दिखाई दे रहा है।
Step3 : Proceed Book Appointment पर जाएं.
यहां पर आपको सबसे पहले अपना City/Location सलेक्ट कर लेना है। याद रहे जो लोकेशन सलेक्ट करोगे, बाद में उसी आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा। इसके बाद “Proceed to Book Appointment” पर क्लिक कर देना है। जैसा कि चित्र में दिखाई दे रहा है।
Step4 : Generate OTP वेरिफाई करें.
यहां पर सबसे पहले Aadhar Update को सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरके, कैप्चा कोड भरकर “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है। जैसा कि चित्र में दिख रहा है।
Step5 : Verify OTP करें.
आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया है, उसे OTP वाले बाक्स में भर देना है। इसके बाद “Verify OTP” पर क्लिक कर देना है।
Step6 : Appointment Details भरें.
यहां पर आपको सभी जानकारी भरना है, जो इस प्रकार हैं-
- Residential Type : आप शहरी क्षेत्र से है, तो Residential सलेक्ट करें। अगर गांव से है, Non Residential सलेक्ट करें।
- Application Type : यहा पर UPDATE सलेक्ट कर लेना है।
- Aadhar Number : यहां पर आधार कार्ड नंबर भर देना है।
- Name on Aadhaar : आधार पर जो नाम लिखा है, उसे भरना है।
- Date of birth : आधार कार्ड पर जो जन्मतिथि लिखा है, उसे भरना है।
- Application verification Type : वेरिफिकेशन प्रकार सलेक्ट करें।
- State : अपना राज्य सलेक्ट कर लेना है।
- City : अपना शहर सलेक्ट कर लेना है।
- Aadhar seva Kendra : अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को सलेक्ट करें, जहां पर आपको जाना पड़ेगा।
इन सभी जानकारी को भरने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
Step7 : Biometric (Photos/Fingerprint) पर क्लिक करें.
आपको आधार फोटो अपडेट आनलाइन करने के लिए (Biometric (Photos/Fingerprint) आप्शन को सलेक्ट करना है। ध्यान दे आधार में फोटो बदलने के लिए 100 रू का शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step8 : कलेंडर दिनांक चुनें.
यहां पर आपको दिनांक चुन लेना है, उसी तारीख को आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा। याद रखे जो लाल रंग से तारीख दिख रहा है, वह तारीख बुक हैं। आप केवल हरा तारीख को बुक कर सकते हैं। डेट सलेक्ट करने के बाद आधार केंद्र पर पहुंचने का समय तथा एड्रेस देख सकते हैं। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Step9 : आनलाइन पेमेंट करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको 100 रू का शुल्क आनलाइन भुगतान करना होगा। जिसे आप यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की मदद से कर सकते हैं। इसके बाद उसका प्रिंट कापी निकाल लेना है।
Step10 : आधार पर फोटो चेंज करें.
इसके बाद सलेक्ट तारीख को प्रिट कापी को लेकर आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। जहां पर आपको अपना फोटो जमा करना है, जो फोटो आधार पर लगवाना चाहते हैं। आधार केंद्र कर्मचारी आपके प्रिट कापी के आधार पर फोटो लगाने की रिक्वेस्ट भेज देगा, 90 दिन यानि तीन महिना बाद अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिस पर फोटो बदल चुका होगा।
इस प्रकार से कुछ स्टेप को फॉलो करके Aadhar Card Me Photo Change Kar सकते हैं।
आधार कार्ड फोटो अपडेट से जुड़ी जानकारी
- आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए किसी डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है।
- आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए कोई अलग से फोटो देने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि इसमें लाइव फोटो खींचा जाता है।
- आधार में फोटो चेंज करवाने के बाद अपडेट होने में 90 दिन का समय लगता है।
- आधार अपडेट के बाद आपको एक रसीद दिया जाता है, जिसकी मदद से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं, कि आधार में फोटो अपडेट हुआ कि नहीं।
- खुद से आधार में फोटो अपडेट नहीं कर सकते हैं। हां आनलाइन प्रोसेस करने के बाद आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ता हैं।
इसे भी पढ़े