Nrega Online Hajire Check : नरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें?

दोस्तों जैसा आप जानते हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा योजना शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड धारक को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। इसलिए जो भी जॉब कार्ड धारक नरेगा योजना में काम कर चुके हैं, वे Nrega Online Hajire Check कर सकते हैं। नरेगा में ऑनलाइन हाजिरी देखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मनरेगा योजना के तहत ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां से आप अपना नरेगा की हाजरी चेक कर सकते हैं। यह पता कर सकते हैं कि आपने कितने दिन काम किया है, और काम करने के बाद आपकी हाजरी चढ़ा हैं कि नहीं। क्योंकि आनलाइन जो हाजरी दिख रहा है, उसी के आधार पर पैसा दिया जाएगा।

नरेगा मिस्टोल आनलाइन देखने के लिए आपको कार्यालय पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मोबाइल फोन से कुछ स्टेप को फॉलो करें नरेगा अटेंडेंस चेक कर सकते हैं।

नरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें?

जो भी नरेगा जॉब कार्ड धारक हैं, वे कुछ स्टेप को फॉलो करके नरेगा मिस्टोल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जो इस प्रकार से है-

Step1 : नरेगा पोर्टल पर जाएं.

नरेगा योजना के तहत काम करने के बाद नरेगा की हाजिरी चेक करने के लिए आपको Nrega Attendance पर क्लिक करना है। नया इंटरफेस 👇

Step2 : राज्य और तारीख चुनें.

यहां पर आपको सबसे पहले Select State पर क्लिक करके अपना राज्य चुन लेना है। इसके बाद Select Attendance Date पर क्लिक करके दिनांक चुन लेना है। जिस दिन का नरेगा हाजिरी देखना चाहते हैं। इसके बाद “Show Attendance”पर क्लिक कर देना है।

Step3 : Muster Rolls पर क्लिक करें.

ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं कि State, No. of Work, No. of Muster Rolls, Persondays Generated का आप्शन दिखाई देगा। आपको तीर के सामने दिए गए नंबर पर क्लिक करना है।

Step4 : फिर से Muster Rolls चुनें.

यहां पर आप अपना District, Block, Panchayat, Work Code, Mustroll No. दिखाई देगा। आपको अपने District, Block, Panchayat, Work Code के सामने moster Rolls पर क्लिक कर दें।

Step5 : Nrega Online Hajire Check.

यहां पर अपना सबसे पहले जाब कार्ड नंबर देख लेना है। इसके बाद Worker Name में अपना नाम देख लेना है। इसके बाद उसके सामने Attendance Date देखकर फिर Present/Absent चेक कर लेना है।

इस प्रकार से आप मनरेगा हाजिरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। और यह पता कर सकते हैं कि किस-किस तारीख को आपका हाजिरी लगा हुआ है।‌

नरेगा में काम करने पर कितना पैसा मिलता हैं?

नरेगा योजना के अंतर्गत अलग-अलग राज्यों में नरेगा मजदूर को अलग-अलग मजदूरी मिलती है। लेकिन सभी राज्यों में प्रतिदिन काम करने का घंटा तथा 1 साल में 100 दिन का रोजगार निर्धारित है।

नरेगा का पैसा सीधे जाब कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। नरेगा में मजदूरी कितनी है? इस लिंक पर क्लिक करके प्रत्येक राज्य में मनरेगा मजदूरी रेट लिस्ट देख सकते हैं।

राज्यवार मनरेगा एटेंडेंस चेक करें?

नीचे सारणी में हमने सभी राज्यों के नाम उसके सामने मनरेगा की आफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया है। जिस पर क्लिक करके अपना मनरेगा हाजिरी/मजदूरी चेक कर सकते हैं।

S. No.राज्य का नाममनरेगा वेबसाइट 
1.आंध्र प्रदेशClick here
2.अरुणाचल प्रदेशClick here
3.असमClick here
4.बिहारClick here
5.छत्तीसगढ़Click here
6.गुजरातClick here
7.हरियाणाClick here
8.हिमाचल प्रदेशClick here
9.झारखंडClick here
10.कर्नाटकClick here
11.केरलClick here
12.मध्य प्रदेशClick here
13.महाराष्ट्रClick here
14.मणिपुरClick here
15.मेघालयClick here
16.मिजोरमClick here
17.ओडिशाClick here
18.पंजाबClick here
19.राजस्थानClick here
20.उत्तर प्रदेशClick here
21.उत्तराखंडClick here
22.पश्चिम बंगालClick here

FAQs

मनरेगा की हाजिरी आनलाइन कैसे चेक करें?

नरेगा योजना के लिए सरकार द्वारा पोर्टल लांच किया गया है। जहां से आप हाजिरी पता कर सकते हैं। Nrega Attendance की जानकारी इस लेख में दिया गया है।

नरेगा की हाजिरी कितनी है?

प्रत्येक राज्यों में नरेगा की अलग-अलग हाजिरी यानि मजदूरी दी जाती है। अभी इस साल 2024 में कुछ राज्यों में नरेगा मजदुरी 10% बढ़ाया गया। सरकार ने यह फैसला नरेगा जाब कार्ड धारक की आय को बढ़ाने के लिए किया है।

इसे भी पढ़ें 

जानें अपने राज्य में मनरेगा मजदूरी रेट 2025 क्या हैं
अपने गांव की नरेगा लिस्ट देखें? किसका नाम जुड़ा हैं
छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
मनरेगा पशु शेड की लिस्ट कैसे देखें? घर बैठे
यूपी नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें? मोबाइल से
नरेगा मस्टरोल में अपना हाजिरी और पैसा आनलाइन चेक करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment