Bihar Jameen Ka Purana Record Kaise Nikale : बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें?

Bihar Jameen Ka Purana Record Kaise Nikale : दोस्तों अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पुराने से पुराने जमीन का रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। क्योंकि राजस्व विभाग बिहार द्वारा नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइ चेक कर सकता है। जमीन से जुड़े पुराना से पुराना दस्तावेज निकाल सकता है, इसके लिए उसको तहसील कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां पहले लोगों को जमीन का दस्तावेज निकालने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता था। लेकिन फिर भी समय पर जमीन का रिकॉर्ड नहीं मिल पाता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया गया है। जिसकी मदद से आप घर बैठे बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हैं।

जब हमें कोई जरूरत कार्य होता है, जैसे जमीन खरीदना या बेचना है तब पुराने रिकार्ड की जरुरत पड़ती है। जिससे पता चलता है कि हमारे दादा परदादा या पूर्वजों की कितनी जमीन है, हमारे पूर्वज वह जमीन किससे खरीदें थें आदि इस प्रकार से सभी जानकारी मिलती है। आज के आर्टिकल में बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने की पूरी प्रक्रिया बताया गया है।

बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए जरूरी बातें

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बिहार जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड निकालना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दी गई कुछ बेसिक जानकारी होना चाहिए।

  • अपने जिला का नाम
  • अपने ब्लाक का नाम
  • अपने अंचल का नाम
  • अपने मौजा का नाम
  • खाता संख्या/खेसरा संख्या/खाताधारी का नाम (इनमें से कोई एक जानकारी)

Bihar Jameen Ka Purana Record Kaise Nikale.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग बिहार द्वारा जारी किया गया जमीन रिकार्ड देखने के लिए Bhulekh Bihar पर जाना होगा।
bihar bhulekh portal
  • होम पेज पर आने के बाद ऊपर चित्र के अनुसार दिखाई देगा, जब आप मोबाइल में Bhulekh Bihar ओपन करते हैं। इसके बाद स्कोल डाउन करते हुए नीचे आना है।
apna khata dekhe
  • स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आने पर ऊपर चित्र के अनुसार दिखाई देगा। आपको तीर के सामने “अपना खाता खोजें” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने बिहार के सभी जिलों का नक्शा खुल जाएगा, आप अपने जिला के नक्शा पर क्लिक करें।
bihar bhulekh- district select
  • अब आपके जिला के सभी अंचल का नक्शा खुल जाएगा, अपने अंचल पर क्लिक करें।
  • सबसे ऊपर देख सकते हैं आपका जिला, अनुमंडल, अंचल सलेक्ट है, अगर इसमें कुछ गलती है तो उस पर क्लिक करके सलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद अपना मौजा सलेक्ट कर लेना है।
  • दोस्तों बिहार जमीन का पुराना रिकार्ड खाता संख्या/खेसरा संख्या/खाताधारी नाम से देख सकते हैं।
bihar purana jameen dekhe
  • खाता संख्या/खेसरा संख्या/खाताधारी नाम इनमें से जो जानकारी है, उस आप्शन को सलेक्ट करके जानकारी भरे इसके बाद “खाता खोजें” पर क्लिक कर देना है।
  • खाता खोजें पर क्लिक करके ही जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड खुल जाएगा, जहां पर रैयतधारी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या, अधिकार अभिलेख का आप्शन दिखाई देगा।
  • आपको अधिकार अभिलेख के ठीक नीचे देखें के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड ओपन हो जाएगा, जहां पर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।

FAQs

जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें? Bihar 

इसके लिए निम्न स्टेप फालो करें- Bhulekh Bihar पर जाएं >> अपना खाता खोजें >> अपना जिला, अंचल चुनें >> अपना मौजा चुनें >> खाताधारी नाम से देखें सलेक्ट करें >> खाता खोजें पर क्लिक करें >> जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड देखें।

बिहार भूलेख पर क्या जानकारी चेक कर सकते हैं?

निम्न जानकारी चेक कर सकते हैं- आनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें, एल पी सी आवेदन स्थिति देखें, अपना खाता देखें, सरकारी भूमि का दाखिल खारिज, दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें, भू लगान, भू मानचित्र, जमाबंदी पंजी देखें, आनलाइन एल पी जी आवेदन करें, दाखिल खारिज वाद पर आपत्ति दर्ज करें आदि।

बिहार भूलेख सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar, Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
Helpline number : 18003456215

इसे भी पढ़ें

जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें? : जमीन किसके नाम पर थीं
Pita Ke Jamin Apne Name Kare : पिता की जमीन अपने नाम कैसे करें? सही नियम और प्रक्रिया समझें
Paitrik Jamin Ka Batwara : पुश्तैनी संपत्ति या पैतृक जमीन का बंटवारा कैसे करें?। इन कागजों की पड़ेगी जरूरत
सरकारी जमीन को अपने नाम कैसे करें?। सही तरीका समझें
Neji Jameen Se Kabja Hataye : अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं
Dada Pardada Ke Jameen Apne Name Kare : दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment