Bihar Sauchalay Online Registration : दोस्तों जैसा कि आपको पता है केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया था, जिसके तहत शौचालय निर्माण के लिए सरकार सहायता राशि प्रदान करती है। अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार ने भी स्वच्छता अभियान को आगे बढाने हेतु बिहार शौचालय योजना शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत जिस गरीब परिवार के घर शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय बनवाने के लिए ₹12000 सहायता धनराशि देंगी।
ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय न होने के कारण लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। जिससे आसपास गंदगी और बीमारी जन्म लेती है। अगर आप बिहार के निवासी हैं आपके घर में शौचालय नहीं बना है। तो आज के आर्टिकल में पूरी जानकारी जैसे – बिहार शौचायल के लिए आवेदन कैसे करें, दस्तावेज, पात्रता आदि पूरी जानकारी बताया गया है।
दोस्तों आपको अलग अलग नाम से परेशान होने की जरूरत नहीं है। जैसे – बिहार शौचालय योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बिहार शौचालय अनुदान योजना आदि। इन सभी का एक ही मतलब है।
बिहार शौचालय अनुदान योजना क्या हैं?
यह योजना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत बिहार के रहने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जो गरीब नागरिक है, जिनके घर में शौचालय नहीं बना है। उन्हें शौचालय बनवाने के लिए ₹12000 का अनुदान राशि दिया जाएगा।
हालांकि आज के समय में शहरी क्षेत्र में लगभग सभी के घर में शौचालय बना हुआ है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ऐसे बहुत से गरीब परिवार है, जिन्हें आज भी शौच के लिए बाहर मैदान में जाना पड़ता है। बिहार के रहने वाले ये गरीब परिवार शौचालय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एक परिवार में एक शौचालय होना चाहिए इसलिए एक परिवार का मुखिया ही आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद अगर शौचालय लिस्ट में नाम आता है। तभी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 12000 रुपए धनराशि ट्रांसफर की जाती है। यहां पर ध्यान दें पूरा पैसा एक बार में ट्रांसफर नही किया जाता है। बल्कि दो किस्तों में 6 हजार 6 हजार भेजा जाता है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) का उद्देश्य
- समुदाय आधारित सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु ठोस एवं तरल अवशिष्ट के प्रबंधन का क्रियान्वयन
- सामूहिक व्यवहार परिवर्तन तथा स्वच्छता विषयक सुरक्षित अचार सुनिश्चित करने के लिए समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता की रणनीति को अपनाना जो सारे समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
- स्वच्छता अभियान की गतिविधियों से विभिन्न भागीदारों यथा पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों, संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, निशक्त स्वयं सहायता समूह विभिन्न सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों को सम्मिलित करना।
- खुले में शौच मुक्त बिहार” के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समयबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का आच्छादन।
बिहार शौचालय अनुदान का लाभ
इस योजना के शुरू होने से जहां पहले लोग खुले में शौच जाते थे, वे अब शौचालय में जाते हैं जिससे खुले में गंदगी कम हो गयी। इसके अलावा गंदगी कम होने से बीमारी भी कम हो गयी। ग्रामीण क्षेत्रों में जो गरीब परिवार पैसा न होने के कारण शौचालय नहीं बनवा सकते थे। वे भी अब योजना का लाभ लेकर शौचालय बनवा सकते हैं। इसके अलावा बिहार शौचालय योजना शुरू होने से और बहुत से लाभ हुए।
Bihar Sauchalay Online Registration कैसे करें?
मेरा सुझाव है बिहार के नागरिक को आनलाइन आवेदन करने के बजाय आफलाइन आवेदन करना चाहिए। क्योंकि आनलाइन आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकाल के उसके साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाकर ब्लॉक कार्यालय में जमा करना पड़ता है। लेकिन आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना सभी के लिए संभव नहीं है।
इसलिए अपने ब्लाक से शौचालय आवेदन फार्म लेना है, जो कि पूरा हिंदी भाषा में होता है। इस फार्म में सभी जानकारी भर लेना है। इसके साथ डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर ब्लाक कार्यालय में जमा कर देना है।
इसके बाद अधिकारी द्वारा फार्म को वेरिफाई किया जाता है, अगर आप पात्र हैं। तो आपके बैंक अकाउंट में 12000 रु भेज दिया जाता है। पूरा पैसा एक बार में नहीं भेजा जाता है, बल्कि दो अलग-अलग किस्तों में पैसा ट्रांसफर किया जाता है।
बिहार शौचालय आवेदन के लिए दस्तावेज
अगर आप भी शौचालय में आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक के साथ शौचालय का फोटो
- आवेदक का बैंक पासबुक
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
कौन से लोग शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैं?
बिहार शौचालय अनुदान योजना के अंतर्गत कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित किया गया है। अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित पत्रताएं होनी चाहिए। तभी आप शौचालय सहायता राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिससे आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए।
- आवेदक के घर में पहले से शौचालय नहीं होना चाहिए।
- आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
FAQs
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान क्या हैं?
इस योजना के अंतर्गत शौचालय निमार्ण के लिए बिहार सरकार द्वारा सहायता राशि दिया जाता है। जिन गरीब परिवार के घरों में शौचालय नहीं बना है, वे आवेदन कर सकते हैं।
बिहार शौचालय अनुदान राशि कितना मिलता है?
बिहार शौचालय अनुदान राशि 12000 रु प्रति लाभार्थी दिया जाता है। यह धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
परिवार के कितने लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं?
एक परिवार में एक शौचालय का लाभ दिया जाएगा, शौचालय आवेदन के लिए राशन कार्ड होना चाहिए। इसलिए राशन कार्ड जिसके नाम पर है, वही इस योजना में आवेदन कर सकता है।
इसे भी पढ़ें