दोस्तों जैसा कि आपको पता है बिजली बिल एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रुप में उपयोग किया जाता है। ऐसे मे अगर बिजली बिल पर उपभोक्ता का नाम गलत हो जाए, तो उसे कहीं भी प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इसलिए बिजली बिल पर नाम बदलना बहुत जरूरी हो जाता है।
आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है। जब कभी घर के सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो भी बिजली बिल अपने नाम करवाने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए भी बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)
विषय : बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें), ग्राम (अपने गांव का नाम लिखें), जिला (अपने जिला का नाम लिखें), (अपने राज्य का नाम लिखें), (अपना पिन कोड लिखें) का निवासी हूं। महोदय मेरा नाम अजय कुमार है, मगर बिजली बिल में नाम अजय कुमारी हो गया है। उसे सुधारने की जरूरत है। इसके लिए मैंने बहुत बार कार्यालय जाकर आवेदन किया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारे बिजली बिल में नाम सुधारने की कृपा करें। ताकि मैं बिजली बिल को एक दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ———-
बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता,
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)
विषय : बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम लिखें) पुत्र (अपने पिता का नाम लिखें), (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। महोदय मैं बिजली बिल में नाम बदलने के लिए यह आवेदन पत्र लिख रहा हूं। हमारा उपभोक्ता संख्या ——— है। मेरे पिता का स्वर्गवास दिनांक –/–/—- को हो गया है, जिसके कारण अब बिजली बिल में पिता का नाम हटाकर अपना नाम करवाना चाहता हूं।
आवश्यक दस्तावेज : मैंने इस आवेदन पत्र के साथ पिताजी की मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजली बिल की कापी आदि संलग्न कर दिया है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरे पिता जी के नाम की जगह मेरा नाम करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————
बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर कराये Application
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)
विषय : बिजली बिल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ——–पुत्र——–ग्राम——– का निवासी हूं। मेरा बिजली उपभोक्ता क्रमांक ———- है। महोदय हमारे पिता की पिछले महिने मृत्यु हो गई है, उन्हीं के नाम पर बिजली बिल चल रहा था। मगर अब बिजली बिल में नाम चेंज करके अपना नाम करवाना चाहता हूं। ताकि बिजली बिल मेरे नाम पर आने लगें।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि बिजली बिल में मेरा नाम कर दिया जाएं, ताकि मैं उसे दस्तावेज के रुप में उपयोग कर सकूं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आपका विश्वासी
नाम : ———–
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ———–
बिजली बिल में नाम बदलने की जरूरत
ऐसे बहुत से कारण हैं, जब हमें बिजली बिल में नाम चेंज करने की जरूरत पड़ती है। जैसे –
- बिजली बिल में नाम गलत होने पर
- बिजली बिल पिताजी के नाम पर थी मगर पिता जी की मृत्यु होने पर
- घर खरीदने पर अगर बिजली बिल मकान मालिक के नाम पर है, तो उसे अपने नाम करने पर
बिजली बिल में नाम चेंज करवाने का तरीका
बिजली बिल में नाम सुधारने या नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा, जैसा कि ऊपर बताया गया है। इसके बाद एप्लीकेशन के साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करके बिजली विभाग कार्यालय में जमा कर देना है। विभाग द्वारा दस्तावेज जांच होने के बाद बिजली बिल में नाम चेंज कर दिया जाएगा।
बिजली बिल में नाम सुधारने/बदलने के लिए डाक्यूमेंट्स
अगर आप का बिजली बिल में नाम गलत हो गया है या बिजली बिल में किसी का नाम हटाकर अपना नाम करना चाहते हैं। इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- डाइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ें