बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? : नया मीटर कनेक्शन हेतु 

Bijli Connection Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों अगर आप अपने मकान या दुकान में नया बिजली मीटर का कनेक्शन करवाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको बिजली विभाग अधिकारी को आवेदन पत्र देने की जरूरत होती है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको यहीं बताने वाला हूं कि नया बिजली मीटर कनेक्शन लेने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको आवेदन पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में जमा करना पड़ता है। तत्पश्चात बिजली कर्मचारी आपके घर पर नया मीटर लगा देता है। बिजली कनेक्शन के लिए आपको सरकारी शुल्क जमा करना पड़ता है। आगे आपको आर्टिकल लिखने का अलग-अलग प्रारूप समझाया गया है। अगर चाहे तो बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Bijli Connection Ke Liye Application Kaise Likhe.

नया बिजली मीटर कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने का अलग-अलग प्रारूप बताया गया है।

नया बिजली कनेक्शन के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें-1

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता
(अपना बिजली विभाग पता लिखें)

विषय : बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रविन्द्र कुमार (अपना नाम लिखे), पिपाड सिटी (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। और मुझे एक नया बिजली मीटर कनेक्शन की जरूरत है। श्री मान मैंने एक नये मकान का निमार्ण करवाया है और मुझे इस मकान में व अन्य सुविधाओं के लिए बिजली की आवश्यकता है। ताकि बिजली के कारण आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सकें।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे जल्द से जल्द नया कनेक्शन देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : xx/xx/xxxx

भावदीय
नाम : रविन्द्र कुमार
पता : ———
मोबाइल नंबर :—————

नया मीटर कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र लिखें-2

सेवा में,

श्री मान मुख्य अभियंता
(विद्युत विभाग का नाम पता लिखें)

विषय : नये बिजली कनेक्शन हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मोहन यादव हैं। मैं बंतरा का निवासी हूं मैंने यहां पर अपना नया घर बनवाया है। जिसके लिए मुझे नया बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे अपने घर के लिए नया बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाए। ताकि मैं यहां परिवार के साथ रह सकूं।

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————

कृषि बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र- 3

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता
(बिजली विभाग का पता लिखें)

विषय : नया कृषि कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार (अपना नाम लिखें) हैं, मैं अजमेर (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। मैं पिछले 5 साल से खेती का काम कर रहा हूं। हमारे खेत में कूंए पर बिजली कनेक्शन न होने के कारण सिंचाई नहीं हो पाती हैं। इसके अलावा रात के समय रोशनी नहीं मिल पाती हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे को एक नया कृषि कनेक्शन देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : ———
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————

नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

अगर आप आनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं या आवेदन पत्र लिख रहे हैं तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।

  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • बीएल फार्म NOC (आनलाइन आवेदन के दौरान)
  • रेंट एग्रीमेंट और NOC (अगर भाड़े की दुकान है)
  • भूमि का खतौनी (अगर खुद का दुकान हैं)

इसे भी पढ़ें

बिजली के मीटर का बिल कम कैसे करें
बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर करायें
बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment