CG Nrega Payment List Kaise Dekhe : छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें? 

CG Nrega Payment List Kaise Dekhe : दोस्तों जैसा कि आपको पता है केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना शुरू किया गया है, इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को एक साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। 100 दिन रोजगार का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इसकी जानकारी लाभार्थी ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल फोन से चेक कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और मनरेगा योजना के तहत कार्य करते है तो आज का आर्टिकल पढ़कर छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे स्टेप फॉलो कर सकते हैं।

CG Nrega Payment List Kaise Dekhe.

  • सबसे पहले मनरेगा की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको दूसरे नंबर पर तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुल जायेगी, अपने राज्य यानि छत्तीसगढ़ पर क्लिक करें।
  • यहां पर Reports की जानकारी भरें। Financial year, District, Block, Panchayat आदि जानकारी भरकर Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद ऊपर चित्र के अनुसार R3.Work के सेक्शन में Consolidate Reports of Payment to Worker पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आप Village Name, Job Card No, Applicant Name, Work Name (Work Code) आदि जानकारी देख सकते हैं।
  • आप जिस भी व्यक्ति का नरेगा पेमेंट डीटेल्स चेक करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के नाम के सामने Work Name (Work Code) पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि कब कब कितना पैसा मनरेगा योजना के तहत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है।

सीजी नरेगा पेमेंट लिस्ट में मौजूद जानकारी 

  • ग्राम का नाम
  • जॉब कार्ड नंबर
  • कार्य कोड
  • आवेदक का नाम
  • तारीख
  • रोजगार उपलब्ध कराए गए दिनों की संख्या
  • मस्टर रोल नंबर
  • मजदूरी प्रतिदिन
  • कुल उपस्थित
  • कुल नगद भुगतान
  • डाटा एंट्री तिथि
  • डाटा एंट्री में देरी
  • दिनांक प्रपत्र

FAQs

मनरेगा का पैसा क्यों नहीं आ रहा है 2024 में

अगर आपका मनरेगा का पैसा नहीं आ रहा है, तो सबसे पहले आनलाइन नरेगा हाजिरी चेक कर लेना है। कि कितना पैसा रूका हुआ है। इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

मनरेगा में कितने दिन का रोजगार मिलता है 2024 में?

इस योजना के तहत ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों में श्रमिक को एक साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।

मनरेगा के लिए सबसे ज्यादा वेतन कौन सा राज्य देता है?

मनरेगा की मजदूरी रेट सबसे अधिक देने वाला राज्य हरियाणा है, 374 रु प्रतिदिन मनरेगा मजदूरी मिलती है।

मनरेगा में कितने घंटे का काम होता है?

मनरेगा में एक दिन में 9 घंटे काम करना पड़ता है, जिसमें से 1 घंटे का खाना खाने हेतु आराम दिया जाता है।

मनरेगा किस विभाग में आता है?

मनरेगा योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आता है।

इसे भी पढ़ें

Chhattisgarh OBC Jati List : छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची
महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें? : कौन कौन भर सकता है
Mahtari Vandan Yojana List Name Check : महतारी वंदन योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
CG Ration Card Me Name Add Kare : छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से
CG RTO Code List 2024 : छत्तीसगढ़ आरटीओ कोड लिस्ट

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment