छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री द्वारा 5 दिसंबर 2020 को विडीयो कान्फ्रेंस के माध्यम से पौनी पसारी योजना की घोषणा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले सभी बेरोजगार युवाओं तथा हस्तकला में कुशल महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि युवा रोजगार करके अपने जीवन को सुधार सके, एक अच्छी जिंदगी दी सकें। इसके अलावा महिला भी खुद के दम पर खुद की जिंदगी दी सकें।
अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, एक बेरोजगार हैं तो यह योजना आपकी जिंदगी बदलने वाला है। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। योजना में आवेदन कैसे करें, आवेदन के लिए पात्रता और दस्तावेज, लाभ आदि जानकारी इस लेख में बताया गया है।
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 क्या हैं?
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य में बेरोज़गारी दूर करने के लिए पौनी पसारी योजना शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में सभी बेरोजगार युवा को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा जो युवा खुद का व्यापार करना चाहते हैं, उन्हें व्यापार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
आपको जानकर खुशी होगी कि इस योजना का लाभ केवल युवाओं को नहीं, बल्कि महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। सरकार द्वारा राज्य के कुल 168 शहरों में 50% पुरूष तथा 50% महिला को रोजगार प्रदान किया जाएगा। यहां पर आपको ध्यान देना है कि महिलाओं के लिए पहले से ही 50% आरक्षित कर दिया गया है।
Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana (Highlight)
आर्टिकल का नाम | सीजी पौनी पसारी स्कीम |
योजना की शुरुआत | भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री) द्वारा |
विभाग | श्रम रोजगार मंत्रालय छत्तीसगढ़ |
सहायक राशि | 20 हजार रुपए |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार पुरुष और महिला |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान कर आर्थिक स्थिति सुधारना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
आफिशियल वेबसाइट | अभी उपलब्ध नहीं है |
इस योजना का लाभ
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री द्वारा पौनी पसारी स्कीम शुरू करने से नागरिकों को निम्नलिखित लाभ होगा। जो इस प्रकार हैं-
- इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से पुरुष के अलावा महिला भी रोजगार प्राप्त कर सकती हैं।
- इस योजना के अंतर्गत महिला और पुरुष को एक दृष्टि से देखते हुए 50% पुरुष तथा 50% महिला को रोजगार दिया जाएगा।
- जो महिला या पुरुष खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें 20000 रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत 168 शहरी निकायों में लाभ पहुचाया जाएगा, जिसमें कुल बाजारों की संख्या 255 है।
- नागरिकों को योजना का लाभ देने के लिए तीन वर्षों में कुल 73 करोड़ का बजट रखा गया है।
- इस योजना के शुरू होने से बेरोजगार युवा अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं। अपने परिवार और बच्चों का भरण-पोषण कर सकते हैं।
इस योजना का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ राज्य में दिनों दिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण बेरोजगारी दर भी बढ़ती जा रही है। अगर युवा बेरोजगार होगा, तो वह कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेगा। इसके अलावा बेरोजगारी बढने से कई अपराध भी बढने लगते हैं।
इन्हीं समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री द्वारा सीजी पौनी पसारी योजना शुरू किया गया है। राज्य की 50% पुरुष तथा 50% महिला को रोजगार दिया जाएगा। इस बात का ध्यान दे जिन महिलाओं को हस्तकला का ज्ञान है, उन्हें ही रोजगार प्रदान किया जाएगा।
योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
दोस्तों अगर आप को यह योजना अच्छी लगी है, तो बेहिचक इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। जो भी बेरोजगार युवा तथा महिला इस योजना में आवेदन करना चाहती है, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि इस योजना को अभी तक सरकार द्वारा पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है और न ही आफिशियल वेबसाइट लांच किया गया है।
लेकिन जैसे ही आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होती है, आपको इस लेख के माध्यम से बता दिया जाएगा। और आप भी इस योजना में आवेदन करके रोजगार पा सकते हैं। या खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए लगने वाला डाक्यूमेंट्स
अगर आप पौनी पसारी योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए। इसलिए आनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले निम्न दस्तावेज तैयार रखें।
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
योजना में आवेदन हेतु पात्रता
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी हो।
- बेरोजगार युवा इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- हस्तकला का ज्ञान रखने वाली महिला भी आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी न करता हो।
इन व्यवसाय से जुड़े लोग आवेदन कर सकते हैं?
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पौनी पसारी योजना के लिए लाभार्थियों की सूची जारी किया गया है। यानि नीचे सारणी में उन सभी छोटे मोटे व्यवसायों के नाम दिए गए हैं। अगर आप इनमें से कोई भी व्यवसाय करते हैं, तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- मूर्ती बनाने वाला
- कपड़ा सिलने वाला
- कपड़ों की बुनाई
- सौंदर्य समाग्री बनाने वाला
- जूता चप्पल बनाने वाला
- आभूषण बनाने वाला
- सब्जी बेचने वाला
- कंबल बनाने वाला
- कुम्हार
- खेती किसानी करने वाला
- लकड़ी से संबंधित कार्य
- बाल काटने वाला
- चटाई बनाने वाला
- फूलों का व्यवसाय करने वाला
- बांस का बिजनेस
- कपड़े धोने वाला
- रेडी लगाने वाला
FAQs
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत कब हुई थी?
इस योजना की शुरुआत 5 दिसंबर 2020 को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री द्वारा वीडीयो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया था।
योजना का लाभ प्रदेश के किन नागरिकों को दिया जाएगा?
इस योजना का लाभ प्रदेश के 50% बेरोजगार युवाओं को तथा हस्तकला की ज्ञान रखने वाली 50% महिलाओं को दिया जाएगा।
इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं?
इस योजना में आनलाइन तथा आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल अभी केवल योजना की घोषणा की गई है। योजना के लांच होने पर ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें 👇