व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि | 09.09.2024 (सोमवार) |
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि | 22.09.2024 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक |
व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 30.09.2024 (सोमवार) |
परीक्षा की तिथि (संभावित) | 06 अक्टूबर 2024 (रविवार) |
परीक्षा का समय : 2:30 घंटे का | पूर्वाह्न 10 बजे से 12:45 बजे तक |
परीक्षा केंद्र | रायपुर |
महत्वपूर्ण टीप
- ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधित प्रमाण पत्र व्यापम द्वारा नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।
- भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि
सहायक मार्शल के पद हेतु संबंधित विभाग द्वारा पात्र 239 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छ.ग. व्यापम वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन करवाना होगा तथा परीक्षा जिला का चयन करना अनिवार्य होगा। व्यापम पंजीयन नंबर व परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
जिस आवेदनकर्ता का व्यापम में प्रोफाइल पूर्व में निर्मित नहीं है उन्हें प्रोफाइल निर्मित करना आवश्यक होगा तदुपरांत ही सहायक मार्शल के रिक्त पद हेतु जिला चयन करने की सुविधा प्राप्त होगी।
जिस पात्र आवेदनकर्ता द्वारा छ.ग. व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंजित होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं होंगे।
अभ्यर्थी द्वारा विभाग की वेबसाइट पर पूर्व में जमा किये गये आनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी। व्यापम की वेबसाइट पर परीक्षा जिले का चयन कर आनलाइन आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य है।
प्रवेश पत्र सम्बंधी जानकारी
परीक्षा के पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा पश्चात भी एडमिट कार्ड को संभाल कर रखें। काउंसलिंग के समय तथा चयन प्रक्रिया के समय इसे प्रस्तुत करना होगा। एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापक द्वारा प्रदान नहीं किया जाएगा।
नोट : पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
हेल्प लाइन संबंधित जानकारी
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रात: 10 बजे से सायं 5:30 बजे के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी
उक्त परीक्षा हेतु विभाग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर लेवें, आवश्यक समझे तो प्रिंट आउट प्राप्त कर लेवें।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश
परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल निम्नलिखित सामग्री लायें-
- परीक्षा प्रवेश पत्र – ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र में यदि फोटो प्रिंट ना हुआ हो तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केंद्र में जायें।
- नीला/काला डाटपेन।
- अभ्यर्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र में आयेंगे। जिससे कि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से उन्हें वर्जित किया जाएगा।
नोट : अभ्यर्थी के पास अन्य सामग्री जैसे सामान्य कैलकुलेटर, लॉन्ग टेबिल, साइंटिफिक कैलकुलेटर, पेपर मोबाइल फोन आदि पाये जाते हैं। तो अभ्यर्थी का प्रकरण अनुचित साधन के प्रयोग में दर्ज किया जाएगा।
परीक्षा पद्धति एवं मूल्यांकन पद्धति
प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर तीन सामान बारकोड संलग्न हैं। परीक्षार्थी एक बार कोड को OMR शीट पर, दूसरे बार कोड को प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ पर व तीसरे बार कोड को उपस्थित पत्रक पर सावधानीपूर्वक इंगित स्थान पर अवश्य चिपकाए।
प्रश्न पत्र में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न में 02 अंक देय होगा। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को हल करने हेतु 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए गए होंगे। इनमें से एक ही उत्तर सही अथवा सबसे ऊपर युक्त उत्तर होगा। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं अन्य उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर जीरो अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जाएंगे उनके लिए भी जीरो अंक प्रदान किए जाएंगे। नेगेटिव अंक नहीं दिए जाएंगे।
दावा/आपत्ति का निराकरण
परीक्षा संपन्न होने के बाद व्यापम द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र विश्लेषण पश्चात मॉडल उत्तर तैयार कराया जाता है। तथा उसे व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। यदि किसी परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी मॉडल उत्तर पर आपत्ति हो तो नियत अवधि के भीतर सप्रमाण दावा आपत्ति व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जाकर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।
ऑनलाइन दावा आपत्ति दर्ज कराने हेतु अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न रुपए 50/- शुल्क का भुगतान करना होगा। निर्धारित शुल्क भुगतान के बिना दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा। यदि किसी प्रश्न के मॉडल उत्तर पर की गई दावा आपत्ति मान्य होती है एवं उसमें संशोधन होता है तो उस प्रश्न पर दावा आपत्ति करने वाले सभी दावाकर्ताओं से लिया गया शुल्क व्यापम द्वारा वापस किया जाएगा। यदि दावा आपत्ति अमान्य होती है तो दावाकर्ताओ से लिया गया शुल्क व्यापम द्वारा वापस किया जाएगा। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए गए दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
व्यापम पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है। कृपया इसका भलीभांति अध्य्यन कर लें। दावा आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।
नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त दावा अपित्त पोर्टल पर स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जाएगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दावा आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न का दावा आपत्ति अलग अलग प्रस्तुत करना होगा। एक साथ एक से अधिक प्रश्नों पर दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर अमान्य किया जाएगा। कितने भी प्रश्नों पर दावा आपत्ति अलग अलग प्रस्तुत करने पर उन पर विचार किया जाएगा।
प्राप्त दावा आपत्ति का विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म परीक्षण पश्चात निराकरण किया जाता है। तथा मांडल उत्तर में आवश्यक संशोधन या निरसन पश्चात अंतिम उत्तर तैयार किया जाता है, जिसे व्यापम के वेबसाइट पर जारी अंतिम उत्तर पर किसी भी प्रकार का दावा अपित्त मान्य नहीं किया जाएगा।
त्रुटि पूर्ण प्रश्न, उसका निरस्तीकरण एवं बदले में दिया गया अंक
परीक्षा उपरांत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, द्वारा विषय विशेषज्ञों से प्रत्येक प्रश्न के परीक्षण पश्चात माडल उत्तर एवं दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम उत्तर तैयार कराया जाता है। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न को त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाता है।
निम्नलिखित कारणों से प्रश्न निरस्त किए जा सकते हैं-
- प्रश्न की संरचना गलत हो,
- कोई भी विकल्प सही ना हों।
- किसी प्रश्न के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में अंतर हो जिस कारण दोनों के भिन्न-भिन्न अर्थ निकलते हों और एक भी सही उत्तर स्पष्ट ना होता हो।
- मुद्रण त्रुटि हुई हो जिससे सही उत्तर प्राप्त न हो।
एक से अधिक सही उत्तर की स्थिति में
ऐसे प्रश्न जिनका दिए गए विकल्पों में एक से अधिक उत्तर है, सभी सही उत्तरों को मान्य किया जाएगा।
परीक्षा परिणाम
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सम्बंधित विभाग के नियमों के आधार पर कुल प्राप्तांक घोषित की जावेगी। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम व्यापाम की वेबसाइट vyapam.cgstste.gov.in एवं vyapamaar.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं तथा प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।
पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तर शीट का मुल्याकन OMR मशीन से किया जाता है, अतः पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं रखा गया है।
क्षेत्राधिकार
व्यापम का दायित्व मात्र परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम जारी करने तक सीमित रहेगा। मेरिट के आधार पर चयन/नियुक्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जायेगी।
व्यापम द्वारा जारी परीक्षा जिला कोड तथा समन्वयक केंद्रों के नाम
क्र. | जिला का नाम | जिला कोड | महाविद्यालय का नाम | दूरभाष नंबर |
1. | रायपुर | 25 | शासकीय नागार्जुन पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर | 0771-2263131 |