Driving Licence Me DOB Kaise Change Kare : ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?

Driving Licence Me DOB Kaise Change Kare : दोस्तों अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा तो पता होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ अंकित रहता है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके ड्राइविंग लाइसेंस पर जन्मतिथि गलत अंकित हो गया है जिसे सुधार करने की जरूरत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें। इसके लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, पूरी जानकारी बताया गया है।

Driving Licence Me DOB Kaise Change Kare.

अगर आप घर बैठे आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ बदलना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप का पालन करें।

Step1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

परिवहन विभाग द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर ही आनलाइन सेवाएं के सेक्शन में तीर के सामने “ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सेवाएं” पर क्लिक कर देना है।

parivan portal

इसके बाद सभी राज्यों की सूची खुल जाएगा, Select State Name पर क्लिक करके अपना राज्य चुन लेना है।

Step2. Services on DL

नीचे चित्र के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के सेक्शन में तीर के सामने “Services On DL” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।

Step3. Driving Licence नं भरें.

  • Driving Licence Number : अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें।
  • Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि भरें।
  • Captcha : यहां पर कैप्चा कोड भरना है।
  • इसके बाद i accept पर टिक ✅ करके Get DL Details पर क्लिक कर देना है।
  • Confirmed that the above Driving Licence Details are mine : यहां पर YES भरना है।
  • State : यहां पर अपना राज्य चुन लेना चाहिए।
  • RTO Office : यहां पर अपना आरटीओ कार्यालय चुनें।
  • इसके बाद सभी जानकारी चेक करने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है।
application for services on driving licence

नोट : दोस्तों समझें ले अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर है- UP-62/DLC/00/91059 तो इसे इस प्रकार से भरें जैसे – UP62 20000091059 या UP6220000091059 या UP62 /2000/0091059 या UP-1420000091059

Step4. Authentication.

  • यहां पर दो आप्शन दिखाई देगा, आपको दूसरा आप्शन Submit without Aadhar Authentication पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा, उसके सामने Generate OTP पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएंगा, जिसे Enter OTP here बाक्स में भरना है। इसके बाद Authenticate With Sarthi पर क्लिक कर देना है।
authentication with non ekyc

Step5. CHANGE OF DATE OF BIRTH DL.

  • ड्राइविंग लाइसेंस में आपको डेट ऑफ बर्थ चेंज करना है। इसलिए आपको “CHANGE OF DATE OF BIRTH DL” पर टिक ✅ करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • Select reason for change of date of birth : जन्मतिथि क्यों बदला चाहते हैं, उसका रिजन सलेक्ट करना है।
  • Driving Licence Holder Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि डालें। जो बदलना चाहते हैं। इसके बाद Confirm पर क्लिक करके Next Services पर क्लिक कर देना है।
application for services on driving licence

Step6.Permanent Address भरें.

यहां पर आपको एक बार फिर से Parmanent Add तथा Present Address भरना पड़ता है।

Step7. Self Declaration भरें.

  • यहां पर a b c d e f में आप्शन सलेक्ट करना है, जैसा कि चित्र में नीचे दिया गया है। इसके बाद टिक ✅ करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब इसके बाद एक बार फिर से Declaration में सभी बाक्स पर टिक ✅ करना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाता है।
application cum declaration as to physical fitness (see rule 5)

Step8. Application Status.

यहां पर एप्लीकेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

parivahan application status

Step9. डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • यहां पर आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है। इसके लिए Upload Documents सलेक्ट करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
    • Documents : जो दस्तावेज अपलोड करना है उसे सलेक्ट करें। जैसे- Age Proof
    • Proof : इसके लिए कौन सा दस्तावेज अपलोड करोगे, उसे सलेक्ट करना है। जैसे – स्कूल की मार्कसिट, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, lic पालिसी स्टेटमेंट, केंद्र सरकार की सैलरी स्लिप आदि।
    • Document No. : जो दस्तावेज अपलोड कर रहे हो, उसकी क्रमांक संख्या कितना है। उसे भरना है।
    • Issued by : इस दस्तावेज को किसके द्वारा जारी किया गया है, उसे सलेक्ट करना है।
    • Issue Date : दस्तावेज कब जारी किया गया था, उसकी तारीख लिखें।
    • Contact No : यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
    • Choose File : यहां पर अपना दस्तावेज अपलोड करे।
parivahan portal document upload
  • इसी प्रकार से आपको फोटो, सिग्नेचर अपलोड करना है। इसके बाद स्लाट बुक करना है, किस तारीख को आरटीओ कार्यालय जायेंगे।

Step10. Fees Payment.

  • डाइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ चेज करने के लिए फीस जमा करना पड़ता है। इसके लिए अपना बैंक चुनकर Proceed पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप internet banking या atm card से शुल्क जमा कर सकते हैं।
payment details
  • इस प्रकार से आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद स्लाट बुक की तारीख को आवेदन फार्म तथा सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लेकर आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है। वहां पर एप्लीकेशन फार्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स को वेरिफिकेशन करवाकर फार्म जमा कर देना है।
  • आवेदन पत्र तथा दस्तावेज सही पाये जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस में जन्मतिथि चेंज कर दिया जाता है।

FAQs

क्या भारत में 70 वर्ष की आयु के बाद ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण किया जा सकता है?

जी हां, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण किया जा सकता है मगर इसका तय सीमा होता हैं। डाइविंग लाइसेंस जारी होने की तिथि से 20 साल के लिए मान्य होता है। लेकिन लाइसेंस धारक के 50 साल होने तक ही लाइसेंस मान्य होता हैं।

डाइविंग लाइसेंस के अधिकतम आयु सीमा क्या है?

लाइसेंस जारी होने की तिथि से 20 साल तक और अधिक धारक की उम्र 50 साल होने तक।

डाइविंग लाइसेंस कितने साल की उम्र तक बनता है?

अगर आवेदक की उम्र 30 साल से कम है तो डाइविंग लाइसेंस 40 साल के लिए बनाया जाएगा। और अगर आवेदक की उम्र 30-50 के बीच में है तो डाइविंग लाइसेंस अगले 10 साल के लिए बनाया जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने का तरीका बताया है। सभी स्टेप फालो करके घर बैठे मोबाइल फोन से जन्मतिथि बदल सकते हैं। इसके लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए। इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
बिहार ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? घर बैठे
राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
MP डाइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
गाड़ी का किस्त या लोन कैसे चेक करें? आसान तरीके से
अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करने का सही तरीका समझें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment