Gram Panchayat Budget Check : दोस्तों जैसा कि आपको पता है सभी ग्राम पंचायत में एक मुखिया या प्रधान या सरपंच होता है। उसी प्रधान के ऊपर ग्राम पंचायत का विकास निहित होता है। ग्राम पंचायत में नाली की व्यवस्था, सकूल की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय और मैदान की व्यवस्था करना प्रधान की जिम्मेदारी होती है। गांव के विकास के प्रधान अपने गांव का बजट पास करवाता है।
ग्राम पंचायत का बजट पास होने के बाद जो भी पैसा मिलता है उसी से गांव का विकास किया जाता है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इसे आनलाइन किया गया है कि ताकि कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत का बजट देख सकें और जान सके। इस वर्ष गांव के विकास कार्य के लिए कितना पैसा आया हुआ हैं। इस पैसों से प्रधान ने गांव में क्या क्या कार्य किये हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादा शिक्षित नहीं होते हैं। यही कारण है कि उनके ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया तथा उन पैसों से प्रधान ने क्या क्या कार्य किये कुछ पता नहीं होता है। इधर प्रधान भोली भाली जनता को और सरकार को मूर्ख बनाकर पैसा अपने जेब में भरती हैं। मगर दोस्तों आज का आर्टिकल पढ़कर आप विस्तार से जान सकते हैं कि अपने ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें? और जितना बजट पास हुआ है प्रधान ने उतना काम करवाया है या नहीं।
Gram Panchayat Budget Check Kaise Kare.
- सभी राज्य के लोग अपने ग्राम पंचायत का बजट देख सकते हैं। कि इस वर्ष कितना पैसा ग्राम पंचायत के विकास के लिए आया हुआ है। और किन किन कार्यों के लिए आया हुआ है। सबसे पहले गूगल पर सर्च करें – e gram Swaraj

- इसके बाद आपको ऊपर चित्र के अनुसार “Approve Action Plan Report” पर क्लिक कर देना है।

- यहां पर आपको Select Plan Year – जिस वर्ष का बजट देखना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get Report पर क्लिक कर देना है।

- आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची खुल जाएगा। आपका जो भी राज्य हैं उसके सामने नीचे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Total No. of Approved Panchayats” पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अपने जिला के सामने ब्लाक पंचायत की पहचान करे और फिर उसके सामने “Total Approved plan count” के आप्शन अंक पर क्लिक कर देना है।

- अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना जिला देखें>> फिर उसके सामने ब्लाक पंचायत देखें>> फिर उसके सामने ग्राम पंचायत देखें >> फिर उसके सामने ग्राम पंचायत कोड देखें >> फिर उसके सामने “View Plan” पर क्लिक कर देना है।

- अब यहां पर आपको तीर के सामने “SECTION 4 : Planned Activity Details Funded By Panchayat” पर क्लिक कर देना है।

- अब यहां पर कार्य प्रकार, गतिविधि का नाम, गतिविधि विवरण, क्षेत्र, अनुमानित लागत, योजना का नाम आदि देख सकते हैं। तो दोस्तो इस प्रकार से आप अपने ग्राम पंचायत का बजट चेक कर सकते हैं।
FAQs
ग्राम पंचायत का बजट कौन पास करता है?
ग्राम पंचायत बजट प्राथमिक अनुमोदन प्राधिकारी पंचायत समिति द्वारा पास किया जाता है।
ग्राम पंचायत का बजट कैसे देखा जाता है?
इसके लिए निम्न स्टेप फालो करें- गूगल पर सर्च करें e gram Swaraj >> Approve Action Plan Report पर क्लिक करें >> Select Plan Year Get Report पर क्लिक करें >> अपने राज्य के सामने Total No of Approved Panchayats पर क्लिक करें >> अब जिला पंचायत>ब्लाक पंचायत>Total Approved plan count पर क्लिक करें >> View Plan पर क्लिक करें >> SECTION 4 : Planned Activity Details Funded By Panchayat” पर क्लिक करें >> अपना ग्राम पंचायत बजट देखें।
ग्राम पंचायत में 1 साल में कितना पैसा आता है?
एक ग्राम पंचायत में लगभग हर साल 9 लाख रुपए का बजट मिलता है। हालंकि ग्राम पंचायत अगर बड़ा है तो बजट भी ज्यादा मिलता है।
1 ग्राम पंचायत की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
१ ग्राम पंचायत में कम से कम 4000 लोगों की जनसंख्या होता है। वहीं 6500 से उपर जनसंख्या होने पर नया पंचायत बनाई जा सकती है।
1 ग्राम पंचायत में कितने सदस्य होते हैं?
एक ग्राम पंचायत में 7 से 17 सदस्य होते हैं।
इसे भी पढ़े