शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पुनः परीक्षा तिथियों में संशोधन के संबंध में सूचना

लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पत्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियां में संशोधन किया गया है। इस कार्यक्रम की सूचना क्रमांक/व्यापम/2024/750/दिनांक 15.04.2024 के द्वारा इन तिथियां के पश्चात कुछ अन्य केंद्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पी.ए.टी. 2024 व बी.एस.सी. नर्सिंग की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। अतः समस्त प्रदेश परीक्षाओं का अद्यतन कार्यक्रम निम्न तालिका अनुसार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
क्र.परीक्षा का नाम एवं कोडपरीक्षा दिनांक/दिवससमय
1.पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. PAT/PVPT24 बी.एस.सी. (कृषि), बी.एस.सी. (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा, मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा 09-06-2024 (Sunday)Morning
2.प्री. बी.ए., बी.एड./प्री. बी.एस.सी. बी.एड. Pre. B.A. B.eD./Pre. B.Sc. B.ed. 09-06-2024 (Sunday)Evening
3.पी. ई. टी. PET24 B.E./B.Tech., B. Tech. (Agriculture Engineering), B. Tech. (Food Tech.), B. Tech (Dairy Technology), Diploma in Dairy Technology (DDT)13-06-2024 (Thursday)Morning
4.प्री. एम. सी. ए. MCA24 13-06-2024 (Thursday)Morning
5.पी.पी.एच.टी. PPHT24 B. Pharmacy, D. Pharmacy 13-06-2024 (Thursday)Evening
6.पी.पी.टी. PPT24 23-06-2024 (Sunday)Morning
7.TET24 ( पात्रता परीक्षा) 23-06-2024 (Sunday)Morning
8.प्री. बी. एड. B.ed.24 30-06-2024 (Sunday)Evening
9.प्री. डी. एल. एड. D.EL.ED2430-06-2024 (Sunday)Morning
10.बी. एस. सी. नर्सिंग B.SCN2414-07-2024 (Sunday)Evening
11.पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN2414-07-2024 (Sunday)Morning
12.एम. एस. सी. नर्सिंग MSCN2414-07-2024 (Sunday)Evening

प्रतिलिपि

1.संचालक, संचालनालय तकनीकी शिक्षा, ब्लॉक-3, तृतीय/चतुर्थ तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
2.संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
3.संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, शंकर नगर, रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ सादर प्रेषित।
4.संचालक, संचालनालय कृषि, छत्तीसगढ़, लाभांडी, रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
5.कुलसचिव, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषक नगर, रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
6.संचालक, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 अटल नगर, नवा रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
7.संचालक, संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें, इन्द्रावती भवन, खंड तीन भूतल नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
8.कुलसचिव, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर, कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा दुर्ग, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
9.संचालक, संचालनालय मछली पालन विभाग, इंद्रावती भवन, चतुर्थ तल (बी-ब्लॉक), नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
10.संचालक, संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, इंद्रावती भवन, द्वितीय खण्ड, चौथी मंजिल, नया रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
11.कुलसचिव, महात्मा गांधी, उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय साकरा-पाटन, दुर्ग (कैम्प इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर), (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
12.आयुक्त जनसंपर्क संचालनालय, छत्तीसगढ़, इंद्रावती भवन, ब्लॉक – ए, ग्राउंड फ्लोर, अटल नगर, नवा रायपुर, जिला – रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं उक्तानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
13.मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी, (चिप्स) स्टेट डाटा सेंटर, सिविल लाइन, रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं उक्तानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
14.प्रधान संपादक, समस्त दैनिक समाचार पत्र – कृपया उक्त सूचना को परीक्षार्थी के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment