दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सभी नागरिकों के पास परिवार समग्र आईडी तथा परिवार के सभी सदस्य के पास सदस्य समग्र आईडी होना चाहिए। लेकिन कई बार समग्र आईडी बनवाते समय नाम गलत दर्ज हो जाता है, इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको समग्र आईडी में नाम सुधारने की प्रक्रिया बताने वाले हैं।
समग्र आईडी में नाम संशोधन करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार सकते हैं। इसके लिए आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए, इसके बारे में आगे बताया गया है।
घर बैठे समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें?
अगर आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम समग्र आईडी में गलत हो गया है, तो वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता है। इसके लिए समग्र आईडी में नाम सुधारना बहुत जरूरी है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें-
Step1 : Samagra Portal पर जाएं.
परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
Step2 : अपनी प्रोफाइल अपडेट करें, पर क्लिक करें.
Samagra id के होम पेज पर आने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार दिखाई देगा। आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करे के आप्शन में “अपनी प्रोफाइल अपडेट करे” पर क्लिक कर देना है।
Step3 : समग्र आईडी दर्ज करें.
परिवार के जिस सदस्य का समग्र आईडी में नाम गलत है, उस सदस्य का समग्र सदस्य आईडी यहां पर डालें। इसके बाद कैंप्चा कोड भरकर “Captcha सत्यापित करे” पर क्लिक कर देना है।
नोट : आपके द्वारा दर्ज की गई समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पर, पहले ई-केवाईसी करें।
Step4 : ओटीपी डालें.
Captcha सत्यापित करे पर क्लिक करने के बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा। यहां पर अपना वहीं मोबाइल नंबर डालें जो समग्र आईडी से लिंक हों। इसके बाद Generate OTP पर क्लिक कर देना है।
Step5 : Get Member Details पर क्लिक करें.
यहां पर आप नीचे चित्र में देख सकते हैं कि आपका Samagra Member ID, Mobile No दिखाई देगा। ठीक इसके नीचे Enter OTP का आप्शन दिखाई देगा। आपके मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी नंबर यहां डालें, इसके बाद “Get Member Details” पर क्लिक कर देना है।
Step6 : Request पर क्लिक करें.
Get Member Details पर क्लिक करते ही Personal Details खुल जाएगा। यहां पर आप First Name या Last Name बदल सकते हैं। इसके लिए तीन लाइन (मिन्यू) पर क्लिक कर देना है। इसके बाद नीचे चित्र के अनुसार “Request” पर क्लिक कर देना है।
Step7 : Name Change Request by e-KYC
Request पर क्लिक करने के बाद नीचे चित्र के अनुसार दिखाई देगाड। यहां से आप माता, पिता, जन्मतिथि, जेंडर, एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि अपडेट कर सकते हैं। लेकिन समग्र आईडी में नाम चेंज करने के लिए “Name Change Request by e-KYC” पर क्लिक कर देना है।
Step8 : आधार कार्ड नंबर डालें.
समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए हमेशा आधार कार्ड से केवाईसी करना चाहिए। ताकि आधार कार्ड पर आपका जो नाम है, वही नाम समग्र आईडी पर अंकित हो।
यहां पर जिस सदस्य का नाम सुधारना है उसका आधार नंबर दर्ज करना है। इसके बाद दो ऑप्शन में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- ओटीपी द्वारा : अगर आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं, तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। इसी ओटीपी से वेरीफाई किया जाता है।
- बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट) द्वारा : अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप बायोमेट्रिक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको फिंगरप्रिंट से वेरीफाई करना होगा।
Step9 : Your Request Has been Successful.
जब आपका रिक्वेस्ट सफलता पूर्वक हो जाता है तो नीचे चित्र के अनुसार दिखाई देगा। 24 घंटे के अंदर आपका समग्र आईडी में नाम सुधार दिया जाता है।
FAQs
समग्र आईडी में नाम चेंज करने के लिए क्या करें?
इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें – samagra.gov.in mp पर जाएं >> अपनी प्रोफाइल अपडेट करें, पर क्लिक करें. >> समग्र आईडी दर्ज करें >> ओटीपी डालें >> Get Member Details पर क्लिक करें >> Request पर क्लिक करें >> Name Change Request by e-KYC >> आधार कार्ड नंबर डालें >> Your Request Has been Successful.
क्या हम समग्र आईडी में नाम आनलाइन बदल सकते हैं?
जी हां, आप घर बैठे मोबाइल फोन से सदस्य समग्र आईडी का नाम बदल सकते हैं। जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी आर्टिकल में दिया गया है।
समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगता है?
नाम सुधारने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, हमेशा आधार नंबर के माध्यम से ही केवाईसी करना चाहिए, ताकि जो नाम आधार कार्ड पर है, वही नाम आपके समग्र आईडी पर अंकित हो।
इसे भी पढ़ें 👇