उत्तर प्रदेश भू माफिया के खिलाफ शिकायत कैसे करें?: बिना किसी डर के

दोस्तों वैसे तो आपको पता होगा जब से यूपी में योगी सरकार है तब से कोई भी माफिया का नहीं चला, चाहे वह गैगेस्टर हो, आतंकवादी हो, या भू माफिया हो। लेकिन अगर फिर भी उत्तर प्रदेश में कोई भू माफिया आपको परेशान कर रहा है, तो आप बिना किसी डर के, बिना किसी परेशानी के सीधे भू माफिया के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर उत्तर प्रदेश में कोई भू माफिया आपको जबरन परेशान करता है, आपकी संपत्ति हड़पना चाहता है तो आप सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए योगी सरकार आनलाइन पोर्टल लांच किया गया है, जहां से सीधे शिकायत कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में उत्तर प्रदेश भू माफिया के खिलाफ शिकायत करने की पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूं।

भू माफिया किसे कहते हैं?

अगर सिम्पल भाषा में कहें तो जमीन हड़पने वालों को भू माफिया कहते हैं। गरीब, असहाय, कमजोर लोगों का जमीन अगर कोई व्यक्ति जबरदस्ती हथिया लेता है। जमीन पर जबरदस्ती अतिक्रमण करता है तो जमीन हड़पने वाले को भू माफिया कहते हैं। आज के समय में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफिया देखने को मिल जाता है। क्यों कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं, उनकी जमीन कहां कितनी है पता नहीं होता है। जमीन की रजिस्ट्री हुआ है या उसका नकल आदि जानकारी नहीं होती है।

इसी का फायदा भू माफिया लोग उठाकर गरीब की जमीन धोखे से या दबदस्ती हड़प लेते हैं। गरीब व्यक्ति शिकायत करते करते थक जाता है कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है। धीरे धीरे भू माफिया का मनमानी बढ़ता जाता है।

उत्तर प्रदेश भू माफिया पोर्टल

उत्तर प्रदेश में भी भू माफिया की कमी नहीं थी। यहां भी भू माफिया अपनी मनमानी करके कमजोर परिवार की जमीन हड़प लेते हैं। गरीब परिवार शिकायत करे तो किससे करें कोई सुनवाई नहीं होती थी। मगर जब से योगी सरकार आयी हैं तब से गुंडा, भू माफिया बहुत कम हो गये है। भू माफिया के खिलाफ शिकायत में भारी कमी आयी है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू माफिया पोर्टल भी लांच किया गया है, जहां से आप सीधे मुख्यमंत्री से भू माफिया के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इतना समझ लीजिए अब उत्तर प्रदेश में भू माफिया का नामोनिशान नहीं रहने वाला है।

उत्तर प्रदेश भू माफिया के खिलाफ शिकायत कैसे करें?

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपके जमीन पर कोई जबरदस्ती अतिक्रमण कर रहा है। तो अतिक्रमण हटाने हेतु घर बैठे मोबाइल फोन से भू माफिया के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • होम पेज पर आने के बाद ऊपर चित्र के अनुसार “शिकायत पंजीकरण” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको पोर्टल में लागिन करना है। इसके लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड भरकर ओटीपी भेजें पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे भरकर सबमिट करें पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने भू माफिया के खिलाफ शिकायत करने हेतु आवेदन फार्म खुल जाएगा। जिसमें निम्न जानकारी भरें-

अतिक्रमणकर्ता/प्रतिपक्षी/भू-माफिया का विवरण

  • अतिक्रमण कर्ता/प्रतिपक्षी/भू-माफिया का नाम : भू माफिया का नाम यहां भरें।
  • भू माफिया का पता : भू माफिया का पता लिखें।

शिकायत क्षेत्र की जानकारी

  • क्षेत्र : जिस क्षेत्र का शिकायत है, उस क्षेत्र का नाम लिखें।
  • भूमि का प्रचार : भूमि का प्रचार सलेक्ट करना है
  • अतिक्रमण भूमि का प्रकार : इसे भी सलेक्ट करें
  • भूमि का प्रकार : भूमि का प्रकार सलेक्ट करना है
  • प्रदेश : यहां उत्तर प्रदेश लिखें।
  • जनपद तहसील : अपना जिला का नाम लिखें
  • विकास खंड : अपने विकास खंड का नाम भरें।
  • ग्राम पंचायत : अपने ग्राम पंचायत का नाम भरें
  • राजस्व ग्राम : अपने गांव का नाम लिखें।
  • थाना : अपने थाना का नाम लिखें।
  • विषय श्रेणी : शिकायत करने का उद्देश्य लिखें।
  • गाटा संख्या : अपने जमीन का गाटा संख्या लिखें
  • खतौनी खाता संख्या : उसी भूमि का खतौनी खाता संख्या भरना होगा।

आवेदनकर्ता का विवरण

  • नाम : शिकायतकर्ता का नाम लिखें।
  • पिता/पति का नाम : शिकायतकर्ता के पिता या पति का नाम लिखें।
  • मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखना है
  • लिंग : स्त्री या पुरुष सलेक्ट करना है।
  • आधार संख्या : अपना आधार संख्या भरना होगा
  • आवासीय पता : शिकायतकर्ता के घर का पता लिखें।

आवेदन का विवरण

  • आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण : शिकायत करने का कारण के बारे में विस्तार से लिखना है।
  • दस्तावेज अपलोड करें : जो दस्तावेज या सबूत है उसे अपलोड करना है।

नोट : जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है वो PDF, jpg, PNG में होना चाहिए तथा फोटो साइज 500KB तक होना चाहिए।

इसके बाद “घोषणा: मैं प्रमाणित करता हूं के बाक्स में सही टिक ✅ लगाना है। इसके बाद “संदर्भ सुरक्षित” पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप शिकायत कर सकते हैं और आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा। जिसकी मदद से शिकायत ट्रैक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश भू माफिया के खिलाफ शिकायत की स्थिति चेक करें?

अगर आप ने भू-माफिया के खिलाफ शिकायत किया है, और शिकायत किए 1 सप्ताह हो गया है। तो आप “शिकायत की स्थिति” पर क्लिक करें।

  • पहला तरीका : शिकायत संख्या तथा रजिस्टर मोबाइल नंबर भरना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें पर क्लिक करके शिकायत स्थिति चेक कर सकते हैं।
  • दूसरा तरीका : रजिस्टर ईमेल आईडी भरना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “सबमिट करें” पर क्लिक करके शिकायत स्थिति चेक कर सकते हैं।

सुनवाई न होने पर क्या करें?

  • अगर आप यूपी भू माफिया के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है या गलत रिपोर्ट लगा दिया गया है जिससे आप संतुष्ट नहीं हैं। तो आप फिर से उसी शिकायत को कर सकते हैं। इसके लिए “अनुस्मारक भेजें” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको शिकायत संख्या भरकर खोजें पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अनुस्मारक भेजें पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसे करने पर होता यह है कि आपने जो शिकायत किया है उसकी फिर से जांच शुरू हो जाती है।

भू-माफिया लिस्ट UP

यूपी सरकार ने माफियाओं की सूची जारी की है। जो मोस्ट वांटेड तथा भू-माफिया हैं। यूपी पुलिस द्वारा यह मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी किया गया है। जो कि इस प्रकार से है-

  • विवेक कुमार (बुलंदशहर)
  • सलीम मुख्तार सेख (लखनऊ)
  • संजीव नाला (मुजफ्फरनगर)
  • सुनील महकर सिंह (सहारनपुर)
  • राम नरेश ठाकुर (आगरा)
  • विश्वास नेपाली (वाराणसी)
  • सुनील यादव (वाराणसी)
  • अजीम अहमद (वाराणसी)
  • मनीष सिंह (वाराणसी)
  • दिनेश कुमार सिंह (रायबरेली)
  • राम चरण उर्फ बौरा (बाराबंकी)
  • आदित्य राणा (बिजनौर)
  • राशिद नसीम (लखनऊ)
  • विजेंद्र सिंह हुड्डा (मेरठ)

एंटी भू-माफिया हेल्पलाइन नंबर UP

अगर आप को उत्तर प्रदेश में कोई भू माफिया परेशान करता है तो आप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत कर सकते हैं। या फिर जनसुनवाई पोर्टल से शिकायत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

यूपी में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें? सीधे योगी आदित्यनाथ जी से
राशन डीलर (कोटेदार) से परेशान हैं, तो राशन दुकान कैसे बदलें? पूरा प्रोसेस जानें
यूपी राशन कार्ड यूनिट ट्रांसफर हेतु आवेदन कैसे करें
1 लाख रु बेटी की शादी के लिए यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलेगा
UP मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना : पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
यूपी में इस योजना से किसानों में 5 लाख रुपए का जीवन बीमा मिलेगा

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment