PNB Bank Se Paisa Nikalne Ka Form Kaise Bhare : दोस्तों बहुत से ऐसे पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक हैं, जिन्हें पैसा निकालने का फार्म भरने नहीं आता है जिसके कारण वे अपने बैंक खाते से पैसा निकाल नहीं पाते हैं। या गलत फार्म भर जाने के कारण बैंक कर्मचारी उनका फार्म रिजेक्ट कर देता है। अगर आप किसी अपरिचित व्यक्ति से फार्म भरवाते है तो वह भी आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है।
इसलिए आज के आर्टिकल में जो जानकारी बताया गया है उसे फालो करके बड़ी आसानी से पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने का फार्म भर सकते हैं। फार्म पर कितना हस्ताक्षर करना चाहिए, हस्ताक्षर हिंदी या अंग्रेजी में करें आदि सभी जानकारी विस्तार से बताया जाएगा।
PNB Bank Se Paisa Nikalne Ka Form Kaise Bhare.
नीचे बताए गये तरीके से पीएनबी बैंक Withdrawal Form भरें।
- दिनांक/Date : आज ही अपने बैंक खाते से पैसा निकालना चाहते हैं, इसलिए आज की तारीख डालें।
- स्वयं को/Pay to self the sum of : आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं, उसे शब्दों में भरें। यानि अगर आप 3 हजार निकालना चाहते हैं, तो लिखें- तीन हजार रूपए
- ₹ – जितना पैसा निकालना चाहते हैं, उसे अंकों में भरें। यानि अगर आप 3 हजार निकालना चाहते हैं, तो लिखें- 3000/-
- मेरे/हमारे बचत निधि खाता सं को नामे कर भुगतान करें : यहां पर अपने पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर भरना होगा।
- खाताधारक के हस्ताक्षर : यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है। अगर हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो अंगूठा लगा सकते हैं।
- नाम : यहां पर अपना नाम लिखें, जैसा कि आपके पासबुक में लिखा गया है।
- कार्यालय के प्रयोग हेतु / For Office Use : इसके नीचे आपको कोई जानकारी नहीं भरना है, यह बैंक कर्मचारी का काम हैं।
फार्म भरते समय सावधानी
- पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने का फार्म हमेशा एक भाषा में भरना चाहिए।
- हमेशा फार्म को एक कलर पेन से भरें- काला या नीला
- फार्म को ध्यान से भरे कहीं भी कट-पिट न करें।
- फार्म के पीछे तरफ अपना दो सिग्नेचर जरुर कर दें।
- PNB बैंक में अकाउंट खुलवाते समय जैसा हस्ताक्षर किए थे वैसे ही सिग्नेचर फार्म में करना है।
- फार्म भरने के बाद उसके साथ पासबुक लगाकर बैंक कर्मचारी के पास फार्म जमा करें।
इसे भी पढ़ें