Canara Bank ATM Form Kaise Bhare : केनरा बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें?

Canara Bank ATM Form Kaise Bhare : दोस्तों जब हम केनरा बैंक में अकाउंट खोलते हैं, तो हमे एटीएम कार्ड यानि डेबिट कार्ड की सुविधा भी दिया जाता है। खाता खोलते समय एटीएम फार्म अलग से भरने की जरूरत नहीं पड़ती है। हां अगर आप फिर से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तब डेबिट कार्ड फार्म भरने की जरूरत पड़ती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब कभी हमारा एटीएम कार्ड खो जाएं, टूट जाए, उसका प्रिंट मिट जाएं, एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाएं।‌ तो हमे नया एटीएम कार्ड लेने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए जब हम बैंक ब्रांच में जाते हैं तो हमें कर्मचारी द्वारा एक एटीएम फार्म दिया जाता है, जिसमें सभी जानकारी भरकर बैंक कर्मचारी के पास जमा करना पड़ता है।

लेकिन ज्यादातर बहुत से ग्राहक ऐसे हैं, जिन्हें केनरा बैंक एटीएम फार्म भरने की जानकारी नहीं होती है। इसलिए दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप ATM Application Form भरने की पूरी जानकारी विस्तार से बताया है। फार्म भरने से पहले एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

एटीएम फार्म भरते समय सावधानियां

  • फार्म हमेंशा एक भाषा में भरें यानि हिंदी या अंग्रेजी भाषा में फार्म को भरना चाहिए। कभी भी दोनों भाषाओं में न भरें।
  • फार्म भरते समय काला न नीला पेन का प्रयोग करना चाहिए। दोनों कलर का पेन एक साथ प्रयोग न करें।
  • फार्म में किसी प्रकार का कट पिट नहीं करना चाहिए।
  • फार्म में सभी जानकारी साफ और स्पष्ट लिखना चाहिए। जैसे – नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि।
  • फार्म में हमेंशा वही हस्ताक्षर करें जैसा बैंक अकाउंट खोलते समय किया था।
  • एटीएम फार्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी संलग्न करने के बाद ही कर्मचारी के पास फार्म जमा करें।

केनरा बैंक एटीएम फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज

एटीएम फार्म भरने के बाद इसके साथ नीचे दिए निम्न डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाना चाहिए।

  • बैंक पासबुक
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड

Canara Bank ATM Form Kaise Bhare.

केनरा बैंक का एटीएम फार्म दो पेज का होता हैं। ;👇इस प्रकार से दिखाई देगा, इसमें सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरें।

canara bank debit card form 1
  • From : यहां पर अपना नाम लिखें।
  • Branch : बैंक शाखा का नाम लिखें।
  • Date : आज की तारीख डालें।

Please issue me a canara Bank Debit Card as requested hereunder

  • New : आपको नया एटीएम कार्ड चाहिए, तो इसके लिए New के बाक्स पर टिक ✅ करें।
  • यहां अलग अलग डेबिट कार्ड दिया गया है, सबका अलग-अलग फायदा हैं। अब इसमें से जो एटीएम कार्ड चाहते हो, उसके सामने बाक्स पर टिक ✅ करें।
    • RuPay
      • विशेषताएं : प्रतिदिन नकद निकासी सीमा- 1 lac Rs, प्रतिदिन खरीदारी सीमा- ₹ 5.00 लाख, एनपीसीआई द्वारा ‘दुर्घटना मृत्यु एवं स्थायी पूर्ण विकलांगता बीमा’ कवर- ₹ 10.00 लाख, वायु दुर्घटना-स्वयं के लिए ₹ 8.00 लाख, जीवनसाथी के लिए ₹ 4.00 लाख, हवाई दुर्घटना के अलावा- स्वयं के लिए ₹ 4.00 लाख, जीवनसाथी के लिए ₹ 2.00 लाख, सामान बीमा- ₹50,000/- तक, बैगेज खरीद सुरक्षा कवर- ₹50,000/- तक, वार्षिक शुल्क- ₹ 1000/- + लागू जीएसटी
      • सेवा शुल्क : नामांकन शुल्क- शून्य, कार्ड खो जाने पर हॉटलिस्ट/डुप्लिकेट कार्ड- ₹ 150/, वार्षिक शुल्क- ₹ 1,000/, प्रतिस्थापन कार्ड- ₹ 150/, सक्रियण / सदस्यता शुल्क- शून्य, डेबिट कार्ड निष्क्रियता शुल्क- शून्य, ग्रीन पिन का पुनर्जनन- ₹ 50/
    • VISA Platinum Debit Card
      • विशेषताएं : एटीएम से प्रतिदिन ₹ 1,00,000 तक नकद निकासी, PoS सीमा प्रतिदिन ₹ 5,00,000 तक है, ऑनलाइन शॉपिंग प्रतिदिन ₹ 5,00,000 तक, निःशुल्क एटीएम लेनदेन- मेट्रो के लिए 3 लेनदेन और अन्य केंद्रों के लिए 5 लेनदेन,
      • सेवा शुल्क : नामांकन शुल्क- शून्य, कार्ड खो जाने पर हॉटलिस्ट/डुप्लिकेट कार्ड- ₹ 150/, वार्षिक शुल्क- ₹ 500/, प्रतिस्थापन कार्ड- ₹ 150/, पहली बार ग्रीन पिन जनरेशन- शून्य, ग्रीन पिन का पुनर्जनन- ₹ 50/
    • Mastercard Platinum Debit Card
      • विशेषताएं : एटीएम से प्रतिदिन ₹ 1,00,000 तक नकद निकासी, ऑनलाइन शॉपिंग प्रतिदिन ₹ 5,00,000 तक, स्वयं एवं जीवनसाथी के लिए दुर्घटना कवर, पीओएस/ई-कॉमर्स पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹ 200/- पर 1 अंक, निःशुल्क एटीएम लेनदेन-मेट्रो के लिए 3 लेनदेन और अन्य केंद्रों के लिए 5 लेनदेन
      • सेवा शुल्क : नामांकन शुल्क-शून्य, कार्ड खो जाने पर हॉटलिस्ट/डुप्लिकेट कार्ड-150/, वार्षिक शुल्क-500/, प्रतिस्थापन कार्ड-150/, डेबिट कार्ड निष्क्रियता शुल्क-शून्य, पहली बार ग्रीन पिन जनरेशन-शून्य, ग्रीन पिन का पुनर्जनन-50/
  • Date of Birth : यहां पर जन्मतिथि लिखें। जैसे – 14/5/1998 लिखना है, तो एक बाक्स में एक अंक भरें।
  • PAN Number : यहां पर पेन कार्ड नंबर लिखें।
  • Mobile Number : यहां पर मोबाइल नंबर लिखें।
  • Name as required on the canara debit card : यहां पर वहीं नाम लिखें, जो एटीएम कार्ड पर लिखा हुआ आयेगा।
  • Account Number to which Canara Debit Card is to be linked
    • SB/CA/OD : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें।
canara bank debit card form 2
  • SIGNATURE OF THE ACCOUNT HOLDER : यहां पर अपना हस्ताक्षर करें, जैसे कि बैंक अकाउंट खोलते समय किया था।
  • FOR OFFICE USE : इसके नीचे कोई जानकारी नहीं भरना है, यह सब बैंक कर्मचारी भरेगा।

इसे भी पढ़ें

एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिल्कुल आसान तरीका से केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं
बैंक ऑफ इंडिया में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
बैंक ऑफ बड़ौदा का यूजर आईडी कैसे पता करें
घर बैठे UCO बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment