BDO Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे अपने ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। क्योंकि जब हमें कोई सरकारी योजना का लाभ पाना होता है तो सरकारी योजना को अप्रूव करने के लिए खंड विकास अधिकारी की जरूरत पड़ती है।
राशन कार्ड से संबंधित कार्य, राज्य सरकारी योजना, केंद्र सरकार योजना के लिए खंड विकास अधिकारी की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा ऐसे और भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, जब बी.डी.यो. (Block Doplovment Officer) की जरूरत पड़ती है। अपना जरूरी काम करवाने के लिए खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं।
BDO Ko Application Kaise Likhe.
सभी लोग अपनी अलग अलग समस्याओं के लिए खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखते हैं, इनमें से कुछ समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लिखने का प्रारूप बताया गया है, जो इस प्रकार हैं-
सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने के सम्बंध में बीडीयो को शिकायत पत्र
सेवा में,
प्रखण्ड विकास अधिकारी महोदय,
(अपने प्रखंड का नाम और पता लिखें)
विषय : जांच दल गठित कर कार्य स्वीकृत स्थल को जांच कराने एवं सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही करने बाबत।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि ग्राम पंचायत मोहनपुर, प्रखंड निरसा, जिला-धनबाद (आप अपने ग्राम, प्रखंड और जिला का नाम लिखें) में मनरेगा के तहत नाली सफाई कार्य वर्ष 2023-24 में स्वीकृत था। सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उक्त कार्य को न कराकर किसी अन्य जगह को समतलीकरण एवं अन्य स्थान में कार्य को कराया गया है।
जो कि नियम के विपरीत है।
अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त मामले की जांच करवाकर सरपंच, सचिन एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएं। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
प्रार्थी
समस्त ग्रामवासी
मोहनपुर, सिरसा
ग्राम सड़क बनवाने हेतु BDO को एप्लीकेशन
सेवा में,
खंड विकास अधिकारी (B.D.O.)
(अपने प्रखंड का नाम और पता लिखें)
विषय : ग्राम सड़क बनवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
हम ग्राम रामपुर, ब्लाक कबरई, जिला हमीरपुर के निवासी हैं, महोदय हम आपका ध्यान हमारे गांव में टूटी हुई सड़कें की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं। गांव की सभी सड़के पिछले 2 साल से टूटी है, रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है। हम सभी ने ग्राम प्रधान से सड़क बनवाने के लिए कई बार बोला है, लेकिन यह कहकर बात टाल देते हैं कि अभी बजट नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि BDO साहब पैसा पास कर देंगे, सड़क बन जायेगी।
गांव की सड़कें इतनी खराब हो गई है, कि पैदल चलकर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। इसके अलावा बारिश के मौसम में सड़क के गड्ढो में पानी भर जाता है, जिसके कारण यातायात में बहुत असुविधा होती है।
अतः महोदय विनम्र निवेदन है कि आप हमारे गांव की सड़क बनवाने के लिए बजट पास करने की कृपा करें। तो आपकी महान दया होगी।
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
समस्त ग्रामवासी
यहां पर आपको कम से कम 20 से 25 ग्रामवासियों का नाम और साइन करवा लेना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर न मिलने पर BDO को शिकायत पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रखंड विकास अधिकारी,
(अपने ग्राम, प्रखंड, जिला का नाम लिखें।
विषय : PM आवास योजना के तहत घर न मिलने पर प्रार्थना पत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार, जयनगर (अपना नाम और पता लिखें) का निवासी है? श्रीमान मैंने १ साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। जिसमें मैंने सभी कागज पार्षद यानि प्रधान को जमा कर दिए थें। लेकिन अभी तक मुझे उसके लिए किसी भी प्रकार की राशि प्राप्त नहीं हुई है जबकि इस क्षेत्र में सभी को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है। और घर भी बन रहे हैं।
अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मामले की जांच कर मुझे भी सरकार के द्वारा सरकारी खर्चा पर एक घर बनाकर दिया जाएगा। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगी। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
आवश्यक दस्तावेज पत्र के साथ संलग्न है। धन्यवाद!
भवदीय
चंदन कुमार
पता : ——
मोबाइल नंबर : ——–
तालाब खुदवाने के लिए BDO को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रखंड विकास पदाधिकारी,
रामपुर रायबरेली
विषय : तालाब का निर्माण कराने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सूरज कुमार आपके क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर में स्थित सीमान गांव का निवासी है। हमारे गांव के आस पास एक भी तालाब नहीं है जिसमें गांव का गंदा पानी इकट्ठा हो जाता हैं। हम लोगों के खेतों में ही जमा रहता है। बरसात में तो पानी गांव के अंदर आ जाता है।
अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे गांव के आसपास तालाब खुदवाने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं।
दिनांक : –/–/—-
प्रार्थी
नाम : ———-
पता : ———–
इसे भी पढ़ें