Vidhayak Ko Application Kaise Likhe : विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Vidhayak Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत में किसी समस्या को लेकर परेशान हैं, या तहसील स्तर पर कोई विकास करवाना चाहते हैं तो आप विधायक को पत्र लिख सकते हैं। MLA को एप्लीकेशन लिखकर अपनी समस्या या विचार को बता सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विधायक जी को पत्र लिखना बहुत ही आसान है, लेकिन पत्र लिखते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए कि हमेशा ऐसी समस्या पर प्रार्थना पत्र लिखिए जिससे बहुत से लोग परेशान हैं। जैसे – सड़क की मरम्मत हेतु, बिजली की समस्या, नाले और तलाब की समस्या, पानी निकासी की समस्या आदि।

इस आर्टिकल में विधायक को शिकायत पत्र लिखने का कई तरीका बताया गया है। अलग-अलग समस्या के लिए अलग-अलग प्रार्थना पत्र लिखने का नमूना देख सकते हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए आदि जानकारी बताया गया है।

एप्लीकेशन लिखने से पहले ध्यान दें?

अगर आप विधायक जी को शिकायत पत्र लिखने जा रहे हैं, तो नीचे दिए निम्न बातों का ध्यान रखें। जो इस प्रकार से है-

  • हमेशा एक कोरे कागज पर ही एप्लीकेशन लिखना चाहिए।
  • एप्लीकेशन लिखने के दौरान एक रंग का पेन प्रयोग करें,
  • एप्लीकेशन लिखने के दौरान एक रंग का पेन प्रयोग करें,
  • विधायक को एप्लीकेशन लिखते समय कोशिश करें कि दस्तावेज संलग्न कर दें।

एप्लीकेशन पत्र में क्या लिखें?

जब कोई भी व्यक्ति पहली बार MLA को पत्र लिखता है तो उसे समझ में नहीं आता कि आवेदन पत्र में क्या-क्या जानकारी लिखना पड़ता है। इस लिए आवेदन पत्र में नीचे दिए निम्न बिन्दुओं को अवश्य शामिल करें।

  • शीर्षक : आवेदन पत्र लिखते समय सबसे पहले शीर्षक लिखा जाता है, सबसे शीर्ष में श्रीमान (विधायक का नाम) लिखें।
  • विषय : किस कारण से आवेदन पत्र लिख रहे हैं, उसे विषय के तहत जरूर स्पष्ट करें।
  • परिचय : इसके बाद आपको विनम्र रूप से अपना परिचय देते हुए जैसे – अपना नाम, गांव, निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी लिखना है।
  • समस्या का विवरण : अब आपको अपनी समस्या लिखनी है। समस्या के बारे में पूरा विवरण स्पष्ट बताना है।
  • आग्रह : समस्या को बताने के बाद अगले पैराग्राफ से विनम्र भाव से निवेदन करना है कि हमारी समस्या का समाधान करें।
  • धन्यवाद : आग्रह करने के बाद धन्यवाद! के साथ पत्र का समापन करना चाहिए।
  • दिनांक : एप्लीकेशन पत्र में सबसे नीचे बाएं तरफ आज की तारीख लिखना चाहिए।
  • प्रार्थी : एप्लीकेशन पत्र में सबसे नीचे दाएं तरफ प्रार्थी लिखना है, इसके बाद अपना नाम, ग्राम पंचायत, मोबाइल नंबर आदि जानकारी लिख देना है।

इस प्रकार से आपका एप्लीकेशन लिखकर पूरा हो जाता है, अगर आपके पास समस्या से जुड़ी हुई कोई दस्तावेज है, तो शिकायत पत्र के साथ संलग्न करके विधायक जी के पास जमा कर देना चाहिए।

Vidhayak Ko Application Kaise Likhe.

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि अलग-अलग समस्या के लिए विधायक को पत्र लिख सकते हैं। जिनमें से कुछ नमूने नीचे दिए गए हैं।

आर्थिक सहायता के लिए विधायक को पत्र

सेवा में,

श्रीमान विधायक महोदय
(विधानसभा क्षेत्र का नाम तथा पता लिखें)

विषय : आर्थिक सहायता पाने के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय,

मैं विजय कुमार (अपना नाम लिखें) कक्षा 9 का छात्र हूं। मैं विद्यालय (अपने स्कूल का नाम और पता लिखें) से पढ़ाई कर रहा हूं। मेरा परिवार बहुत ही गरीब है जिसके कारण मैं बड़ी मुश्किल से पढ़ाई कर पा रहा हूं। इसलिए मुझे आर्थिक छात्रवृत्ति की बहुत जरूरत है।

मैं पढ़ाई करने में बहुत अच्छा हूं इसलिए आगे की पढ़ाई करना चाहता हूं। ताकि मैं अपने तथा अपने गांव तथा समाज को बेहतर बना सकूं।

अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे किसी भी छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक सहायता देने की कृपा करें। ताकि मैं इस पैसों से आगे की पढ़ाई कर सकूं। धन्यवाद!

दिनांक : आज की तारीख लिखें।

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
पता : अपना पता लिखें।
कक्षा : 9
विद्यालय का नाम : अपने स्कूल का नाम लिखे जहां से आप पढ़ाई कर रहे हैं।
संपर्क : यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिख देना है।

पानी की समस्या के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्रीमान विधायक महोदय
(विधानसभा क्षेत्र का नाम, पता लिखें)

विषय : पानी की समस्या के लिए एप्लीकेशन

आदरणीय विधायक जी,

मैं विजय कुमार (आप अपना नाम लिखें) गांव खुजरा गंज (अपने ग्राम पंचायत का नाम लिखें) का निवासी हूं। मैं अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर बहुत परेशान हूं, यहां पर गर्मी के मौसम में पानी की बहुत दिक्कत हो जाती है। इसके अलावा खेतों में भी फसल सींचने में परेशानी होती है।

महोदय इसके अलावा भी हमने तहसील स्तर पर इसकी शिकायत की थी, लेकिन इसका कुछ समाधान नहीं हो पाया। इसलिए इस बार आपसे पानी की समस्या समाधान के लिए आवेदन कर रहें हैं।

अतः महोदय पानी की समस्या के लिए हमारे ग्राम पंचायत में हैंडपंप और तालाब का निमार्ण कराया जाए, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
पता : अपना पता लिखें
मोबाइल नंबर : अपना संपर्क नं लिखें

खराब टांसफार्मर बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,

माननीय श्री विधायक महोदय,
(अपने विधानसभा का नाम तथा पता लिखें)

विषय : क्षेत्र में खराब टांसफार्मर बदलने के लिए एप्लीकेशन

आदरणीय महोदय,

मैं (अपना नाम लिखें) आपके ग्राम पंचायत (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। मैं इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि हमारे गांव में लगा बिजली का टांसफार्मर खराब हो गया है। यह टांसफार्मर पिछले 15 दिन से खराब है, बिजली विभाग कर्मचारी भी बदलने के लिए लापरवाही कर रहें हैं।

टांसफार्मर खराब होने के कारण हमारे गांव में बिजली नहीं आ रही है, जिसके कारण तरह तरह की परेशानी हो रही है। बिजली न होने के कारण रोजगार रूका हुआ है। इसलिए बहुत उम्मीद के साथ यह आवेदन पत्र लिख रहा हूं।

अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द बिजली टांसफार्मर बदलवाने की कृपा करें, ताकि हमारे गांव में बिजली आ सकें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
पता : अपना पता लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें

सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,

माननीय श्री विधायक महोदय,
(अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम और पता लिखें)

विषय : सड़क मरम्मत हेतु आवेदन पत्र

माननीय महोदय,

मैं (अपना नाम लिखें), ग्राम पंचायत (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। मेरे गांव से 5 km दूर बाजार को जाने वाली सड़क बहुत ही खराब है। जिसके कारण आये दिन लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में सड़क पर जगह पर पानी भर जाता है, जिसके कारण स्कूली बच्चों को जाने में परेशानी होती है।

हालांकि मैंने सड़क मरम्मत हेतु अनेक बार स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की है, मगर इसका कोई समाधान नहीं हो पाया। इसलिए बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास एप्लीकेशन लिख रहा हूं।

अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारे गांव की यह सड़क बनवाने की कृपा करें, ताकि लोगों को यातायात में कोई परेशानी न हो। इसलिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : अपना नाम लिखें
पता : अपना पता लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें

इसे भी पढ़े

Bijli Vibhag Ko Application Likhe : बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Meter Change Application in Hindi : बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
माता-पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति का हस्तांतरण कैसे करें?। सही तरीका समझें
Pita Ke Jamin Apne Name Kare : पिता की जमीन अपने नाम कैसे करें? सही नियम और प्रक्रिया समझें.
Paitrik Jamin Ka Batwara : पुश्तैनी संपत्ति या पैतृक जमीन का बंटवारा कैसे करें?। इन कागजों की पड़ेगी जरूरत

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment