Bijli Bill Address Change Application in Hindi : दोस्तों बहुत बार जब हम नया बिजली मीटर के लिए आवेदन करते हैं तो हमारा एड्रेस उसमें ग़लत अंकित हो जाता है। और ऐसे ही बिजली बिल गलत एड्रेस पर चलता रहता है। लेकिन जब कभी हमें बिजली बिल की जरूरत पड़ती है। तब ग़लत पता अंकित होने के कारण उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं।
बिजली बिल एक जरूरी दस्तावेज होता है इसलिए कई महत्वपूर्ण कार्यों में इसकी जरूरत पड़ती रहती है। लेकिन जब हमारा एड्रेस बिजली बिल में ग़लत होता है तो वह अन्य दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड के दस्तावेज से मिलता नहीं है। हमारा जरूरी कार्य रूक जाता है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि बिजली बिल में एड्रेस चेंज करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें?
अगर आपके घर का पता यानि एड्रेस बिजली बिल में गलत हो गया है। तो इसके लिए आवेदन पत्र लिखकर बिजली विभाग कार्यालय में जमा करना पड़ता है। आगे आर्टिकल में हम बिजली बिल में पता बदलने हेतु एप्लीकेशन लिखने का अलग-अलग प्रारूप समझेंगे।
बिजली बिल में पता बदलने के लिए आवेदन पत्र-1
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
(बिजली विभाग का पता लिखें)
बिषय : बिजली बिल में पता बदलने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार ग्राम गढ़ा छतरपुर एमपी का निवासी हूं। मैने 6 महिने पहिले नया बिजली कनेक्शन लिया था, बिल नंबर या कंज्यूमर संख्या – XXXXXXXX है। मेरे बिजली बिल में मेरे घर का पता गलत लिखा हुआ है। जिसके कारण मैं दस्तावेज के रुप में बिजली बिल का उपयोग नहीं कर पाता हूं।
अतः श्रीमान आप से सविनय निवेदन है कि मेरे बिजली बिल में सही पता दर्ज करने की कृपा करें। अपना सही पता की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिया हूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : अजय कुमार
पता :
बिजली बिल संख्या :
मोबाइल नंबर :
बिजली बिल में एड्रेस चेंज करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें?-2
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
शाहगंज, जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली बिल में एड्रेस चेंज करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विशाल कुमार, ग्राम देवनगर जौनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी हूं। वर्तमान समय में हमने इसी शहर में घर बदल दिया हैं। अब मै बिजली बिल अपने नये पता पर करना चाहता हूं, जिसका उपभोक्ता संख्या XXXXXXXX है। ताकि समय समय पर बिजली बिल जमा कर सकूं। और आगे जाकर बिजली बिल को दस्तावेज के रुप में उपयोग कर सकूं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द बिजली बिल में हमारा नया पता जोड़ने की कृपा करें। ताकि हमें बार बार परेशान न होना पड़े। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद !
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : विशाल कुमार
पता :
बिजली उपभोक्ता संख्या :
मोबाइल नंबर :
बिजली बिल में पता बदलने हेतु एप्लीकेशन पत्र- 3
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
सुइथाकलां जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली बिल में पता बदलने हेतु एप्लीकेशन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम किशोर कुमार हैं। मैं सुइथाकलां का निवासी हूं। मैने पिछले महिने ही नया बिजली कनेक्शन लिया था जिसमें मकान संख्या 12 की जगह 15 हो गया है। बिजली बिल में गलत एड्रेस होने के कारण इसका उपयोग नहीं कर पा रहा हूं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द बिजली बिल में नाम सही करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : विशाल कुमार
पता :
बिजली उपभोक्ता संख्या :
मोबाइल नंबर :
एप्लीकेशन के साथ लगने वाला दस्तावेज
जब हम बिजली मुख्य अभियंता को बिजली बिल में एड्रेस चेंज करने के लिए आवेदन पत्र लिखते हैं। तो आवेदन पत्र के साथ बिजली बिल की फोटो कॉपी, एड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी, पहचान पत्र की फोटो कॉपी लगाते है। इसके बाद इस आवेदन पत्र को बिजली विभाग कार्यालय में जमा कर देते हैं।
इसे भी पढ़े