बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें? : हिंदी & English में

Bijli Bill Adhik Aane Per Application Kaise Likhe : दोस्तों ऐसा कई बार होता है जब कम बिजली उपकरण का उपयोग करने पर भी बिजली बिल ज्यादा आ जाता है। ज्यादा बिजली बिल आने से हम भी परेशान हो जाते हैं। मगर समझ नहीं आता कि बिजली विभाग को बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि बहुत बार गलत प्रिंटिंग के कारण भी बिजली बिल ज्यादा लिखकर आ जाता है। या बिजली मीटर के खराब होने पर अधिक बिल आ जाता है। इन सबसे आप को घबराने की जरूरत नहीं है, सीधे बिजली विभाग के कार्यालय जाकर इसकी जांच करवा सकते हैं और इस सुधरवा सकते हैं।

बिजली बिल अधिक आने का कारण इन हिंदी

हर महिने की तरह नार्मल बिजली बिल आता रहता है। मगर जब कभी किसी महिने एकाएक बिजली का ज्यादा बिल आ जाये, तो इसके नीचे दिए निम्न कारण हो सकते हैं। सबसे पहले कारण का पता लगाएं क्यों इस महिने ज्यादा बिल आया है। इसके बाद ही बिजली विभाग को अधिक बिजली बिल आने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र लिखना चाहिए।

बिजली उपकरण का ज्यादा उपयोग : आप ध्यान दे कि कहीं इस महिने ज्यादा पंखा, कूलर, फ्रिज नहीं चलाये है। या इस महिना घर पर कोई प्रोग्राम था जिसके कारण लाइट, पंखा, एसी, फ्रीज चलाना पड़ा इस पर विचार करें। अगर ऐसा कुछ नहीं है तो दूसरा कारण जानें।

बिजली बिल का दोबारा आना : बहुत बार ऐसा भी होता है हम पिछले महिने का बिजली बिल जमा कर चुके होते हैं। लेकिन फिर भी इस बार के बिजली बिल में पिछला महिने का बिल गलती से जुड़ कर आ जाता है। इसे जांच ले और कार्यालय में जाकर सुधरवा सकते हैं। अगर ऐसा कुछ नहीं है तो तीसरा कारण जानें।

मीटर का डिस्प्ले खराब होना : बिजली उपभोक्ता के साथ कई बार ऐसा होता है कि मीटर का डिस्प्ले हल्का खराब होता हैं।‌ जिसके कारण सही रीडिंग दिखाई नहीं देती है और बिजली कर्मचारी द्वारा गलत रीडिंग ले लिया जाता है। और हमारे पास ज्यादा बिजली बिल भेज दिया जाता है। अगर ऐसा कुछ नहीं है तो चौथा कारण जानें।

बिजली मीटर का खराब होना : बिजली उपभोक्ता के साथ बहुत बार ऐसा भी होता है कि उनका मीटर ऊपर से देखने में सही लगता है परन्तु अंदर से खराब होता है। जिसके कारण अधिक रीडिंग डिस्प्ले पर दिखाता है। और हमारा बिजली बिल अधिक आता है। इसलिए पहले कारण का पता लगाएं इसके बाद बिजली का बिल ज्यादा आने हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखें।

बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करें?

अगर आप को लगता है इस महिने या 2-3 महिने से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। तो आप बिजली विभाग कार्यालय में जाकर एक एप्लीकेशन लिखकर उसके साथ आधार कार्ड, बिजली बिल की फोटो कॉपी लगाकर जमा कर सकते हैं। इसके बाद अधिकारी द्वारा जांच किया जाएगा, तत्पश्चात आपका बिजली बिल कम आने लगेगा।

बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)

विषय : बिजली बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मनीष कुमार है। मैं कुसुमपुर गांव का निवासी हूं। मेरा दो महिने से लगातार बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। इसके सम्बन्ध में हमने एप्लीकेशन भी दिया है। हमने स्पष्ट रुप से बताया भी बिजली मीटर खराब होने के कारण ही बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। मगर अभी तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारा मीटर सही करवाने की कृपा करें। ताकि मुझे अधिक बिजली बिल से राहत मिल सके। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———-
उपभोक्ता संख्या : ————–
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————–
हस्ताक्षर : ————–

Bijli Bill Adhik Aane Per Application Kaise Likhe.

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पूरा पता लिखें)

विषय : बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रामजी है। मैं सुइथा गांव (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। इस एप्लिकेशन की मदद से आपको बताना चाहता हूं कि इस बार यानि इस महिने मेरा बिजली बिल बहुत ज्यादा 500 यूनिट आया है। जबकि मीटर में चेक किया तो वहां पर 250 यूनिट बता रहा है। हमे लगता है कि गलत प्रीटिंग के कारण ज्यादा बिल आ गया है।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरे बिजली बिल में सुधार करने की कृपा करें। ताकि मैं समय से बिजली बिल जमा कर सकूं। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ————–
उपभोक्ता संख्या : ————-
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————–
हस्ताक्षर : ————-

बिजली का बिल ज्यादा आने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता
(बिजली कंपनी का नाम और पता लिखें)

विषय : बिजल बिल अधिक आने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विजय कुमार है। मैं सुरापर गांव का निवासी हूं। महोदय इस बार मेरा बिजली बिल बहुत अधिक आ गया है जबकि इस महिने हम लोग बाहर गये थे। बाहर जाते समय घर का लाइट पंखा मीटर सब कुछ बंद करने गया था। मगर इतना अधिक बिल आने पर हम भी परेशान हैं। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि इसकी जांच करके हमारा बिल सही कर दे। ताकि समय से मैं बिजली बिल जमा कर सकूं। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : ———
उपभोक्ता संख्या : ———–
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ————-
हस्ताक्षर : ————-

ज्यादातर बिजली बिल आने पर एप्लीकेशन English

To,

Sir Assistant Engineer

(Write the name and address of the electricity company)

Subject : Complaint letter for high electricity bill

Sir,

It is my humble request that my name is Manish Kumar. I am a resident of Kusumpur village. I have been getting high electricity bills for the last two months. We have also given an application regarding this. We have also clearly told that the electricity bill is high due to the faulty electricity meter. But our problem has not been resolved yet.

Therefore, Sir, I request you to please get our meter repaired as soon as possible. So that I can get relief from high electricity bills. I will always be grateful to you for this. Thank you!

Date : –/–/—-

Your faithful

Name : ———-
Consumer number : ————–
Address : ————
Mobile number : ————–
Signature : ————–

बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत कहां करें?

अगर आप का बिजली बिल इस बार अधिक आया है। या दो तीन महिने से अधिक आ रहा है। तो आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है। इसके अलावा बिजली बिल शिकायत नंबर 1912 पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं। या फिर consumerhelpline.gov.in पर बिजली बिल शिकायत आनलाइन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली मीटर की रीडिंग लेने का सही तरीका समझें
बिजली बिल वालों के लिए सरकार ने पूरे देश में नया नियम लागू किया
खुशखबरी : बिजली मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाकर करे अच्छी कमाई, जानें कैसे होगी कमाई, सरकार का बड़ा ऐलान
सभी के घरों में लगेगा फ्री बिजली कनेक्शन : मोदी ने शुरू किया नया स्कीम, जानें किसे मिलेगा फायदा

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment