Bijli Bill Maf Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों जहां पर शहरी क्षेत्रों में बिजली बिल हर महिने आता है। वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल हर महिने नहीं आता है। बल्कि 4 -6 महिने बाद आता है व, यहां तक ग्रामीण नागरिक कई कई सालों तक बिजली बिल जमा ही नहीं करते हैं। यही कारण है कि लोगों के ऊपर हजारों लाखों में बिजली बिल बकाया हो जाता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर किसान भाई निवास करते हैं। इसलिए अब हज़ारों लाखों का बिल कैसे जमा करेंगे। इसलिए सरकार द्वारा समय समय पर बिजली बिल माफ कर दिया जाता है। इसके अलावा भी आप बिजली बिल माफ करने के लिए विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। आज के आर्टिकल में बिजली बिल माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका विस्तार से बताने वाला हूं।
Bijli Bill Maf Ke Liye Application Kaise Likhe.
हर व्यक्ति की अपनी अलग-अलग परेशानी होती है, जिसके कारण बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं। आगे हम आपको आर्टिकल लिखने का प्रारुप बताने वाला हूं। इस प्रकार से एप्लीकेशन लिखने पर निश्चित ही आपका बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा।
बिजली माफी के प्रार्थना पत्र लिखें?- 1
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय
जौनपुर उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली माफी के प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार ग्राम अशोक पुर जौनपुर का निवासी हूं। मैने 2014 में बिजली कनेक्शन लिया था, जिसका उपभोक्ता संख्या XXXXXXX है। मैंने केवल एक बार 2020 में बिजली बिल भरा था तब से अभी तक बिजली बिल जमा नहीं किए हैं। घर में पिता की मृत्यु होने के बाद कोई कमाने वाला नहीं है, इसलिए बिजली बिल जमा करने में असमर्थ हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हमारी समस्या को समझते हुए बिजली बिल कम करने कि कृपा करें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। धन्यवाद !
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ————
उपभोक्ता संख्या : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————-
बिजली का बिल माफ करने के लिए आवेदन पत्र हिंदी में- 2
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
जौनपुर बिजली विभाग उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली बिल माफ करने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं कमल कुमार पिता श्री राम कुमार निवासी जगदीश पुरी का रहने वाला हूं। मेरे घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं बिजली का बिल देने में असमर्थ हूं।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि मेरा बिजली बिल माफ करने की कृपा करें। इसके लिए हम सपरिवार आपके आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : ———-
भावदीय
नाम : ————
उपभोक्ता संख्या : ————-
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————
बिजली बिल माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखें?- 3
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
जगदीशपुर, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली का बिल माफ कराने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं राजीव कुमार पिता श्री विनोद कुमार निवासी जगदीशपुर सुल्तानपुर यूपी का निवासी हूं। मै पहले समय समय पर लाइट बिल भरता था। मगर 2 साल पहले एक्सीडेंट होने के कारण पैर से विकलांग हो गया हूं। इसलिए ज्यादा कमा नहीं पाता और बिजली बिल जमा करने में परेशानी होती है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारे और हमारे परिवार की समस्या को देखते हुए बिजली बिल माफ करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ————
उपभोक्ता संख्या : ————-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————–
बिजली बिल माफ करने हेतु आवेदन पत्र लिखें?- 4
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
लखनऊ बिजली विभाग उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली बिल माफ करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार ग्राम अर्जुन पुर लखनऊ का निवासी हूं। मैने वर्ष 2000 में बिजली कनेक्शन लिया था जिसका उपभोक्ता संख्या XXXXXXX है। इस 25 सालों में हमने 2020 तक लगातार बिजली बिल जमा किया। लेकिन उसके बाद एक्सीडेंट होने के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। मैं ही कमाने वाला मैं ही विकलांग हो गया। इसलिए इन 5 सालों का बिजली बिल बकाया है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारी समस्या को समझते हुए बिजली बिल माफ अथवा कम करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———–
उपभोक्ता संख्या : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————-
इसे भी पढ़े