Bijli Ka Poll Lagwane Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों अगर आपके गांव में बिजली का खंभा नहीं पहुंचा है तो आप बिजली बहुत दूर से लाते होंगे, और यही समस्या पूरे गांव वालों की होगी। इसलिए आप चाहे तो अपने गांव या आसपास के एरिया में बिजली पोल लगवाने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
इसके लिए एक सादे पेपर पर एप्लीकेशन लिखकर तथा उस पर गांव के कुछ लोगों का हस्ताक्षर करवाना है। इसके बाद आवेदन फार्म को ले जाकर बिजली विभाग कार्यालय में जमा करना पड़ता है। आगे आर्टिकल में एप्लीकेशन लिखने का अलग-अलग प्रारूप समझाया गया है।
बिजली का पोल लगवाने के लिए आवेदन कैसे लिखें?- 1
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
रायबरेली विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली का पोल लगवाने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सूरज कुमार, रायपुर नगर रायबरेली का स्थाई निवासी हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमारे मुहल्ले में बिजली का पोल नहीं है। जिसके कारण मुहल्ले वासियों को बहुत परेशानी होती है। बिजली का तार दूर लगे पोल से खींचना पड़ता है। एक पोल पर बहुत से तार खींचे होते हैं जिसके कारण उस पर चढ़ना मुश्किल होता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में एक बिजली का पोल लगवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
प्रार्थी
नाम : – – – –
पता : – – – –
मोबाइल नंबर : – – – – –
हस्ताक्षर : गांव के कुछ लोगों का
बिजली का पोल लगवाने के लिए मुख्य अभियंता को आवेदन पत्र- 2
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली का पोल लगवाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं गोविंद कुमार (अपना नाम लिखें), गोरखपुरी सुल्तानपुर (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। महाशय मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे मुहल्ले में बिजली का पोल नहीं है जिस कारण मुहल्ले वासियों को काफी परेशानी होती है। लोगों को बहुत दूर दूर से बिजली लानी पड़ती है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारे गांव में बिजली का पोल लगवाने की कृपा करें। ताकि सभी घरों तक बिजली आसानी से पहुंच सकें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———–
पता : ————
मोबाइल नंबर : ———–
हस्ताक्षर : गांव के कुछ लोगों का
बिजली का पोल लगवाने के लिए आवेदन कैसे लिखें?- 3
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
बिजली विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली पोल लगाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रवि कुमार, पुत्र श्री राम लाल, निवासी ग्राम महादेव नगर, पोस्ट रायबरेली, लखनऊ का निवासी हूं। हमारे गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है, क्योंकि यहां पर्याप्त बिजली के खंभे नहीं है। तार बहुत नीचे लटक रहे हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। विशेष रुप से, मुख्य सड़क से राम मंदिर तक के मार्ग पर कोई बिजली का खंभा नहीं है, जिससे रात में अंधेरा रहता है और लोगों को आने जाने में असुविधा होती है। गांव के लोगों ने बहुत बार शिकायत कर चुके हैं।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारे गांव में बिजली पोल खंभे लगवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———–
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————-
बिजली का पोल लगवाने के लिए आवेदन कैसे लिखें?- 4
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता,
बिजली विभाग, रामपुर उत्तर प्रदेश
विषय : बिजली का पोल लगवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं पवन कुमार गांव सीमानपुर पोस्ट राही जिला रायपुर का निवासी हूं। श्रीमान मैंने अभी अभी बिजली का नया कनेक्शन लिया है लेकिन हमारे घर के पास कोई एक भी बिजली का पोल नहीं लगा है। मेरे घर के बग़ल में और भी घर बन रहे हैं। उन घरों में भी बिजली का कनेक्शन लिया जाएगा।
अतः श्रीमान आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे घर के पास बिजली का पोल लगवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ————
पता : ————
मोबाइल नंबर : ————–
इसे भी पढ़े