BPL Card Ke Pahchan Kaise Kare : बीपीएल कार्ड की पहचान कैसे करें? 

BPL Card Ke Pahchan Kaise Kare : दोस्तों भारत में हर कोई चाहता है कि उसके पास बीपीएल कार्ड हो, लेकिन बीपीएल कार्ड की पहचान क्या है। बीपीएल कार्ड बनवाने का फायदा क्या होता हैं आदि पता नहीं होता है। अगर आप भी जानता चाहते हैं बीपीएल कार्ड के पहचान और फायदे तो इस लेख को पूरा पढ़िएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह तो सभी जानते हैं कि बीपीएल कार्ड होने पर राशन बहुत ही सस्ता मिलता है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसके और भी फायदे है। ज्यादातर लोग कहते हैं कि बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड एक ही है मगर ऐसा नहीं है।

बीपीएल कार्ड क्या होता हैं?

बीपीएल का फुल फार्म – Below Poverty Line होता है जिसका मतलब है गरीबी रेखा से नीचे। बीपीएल कार्ड भी राशन कार्ड का ही एक प्रकार है। देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है। यह कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। ताकि देश के गरीब परिवार को बहुत ही सस्ते दर पर चावल, गेहूं, चीनी अन्य जरूरी सामान मिल सकें।

बीपीएल कार्ड धारक परिवार को हर महीने पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम PDS के तहत 25 से 35 किलो राशन बहुत ही सस्ते दर पर दिया जाता है। इसके अलावा भी ऐसे परिवार को सरकारी स्वास्थ्य, शिक्षा और योजना में विशेष लाभ दिया जाता है।

इसके अलावा भी जिन परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बना हैं। उन्हें सहायता योजना जैसे – वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, और अन्य लाभ दिया जाता है। देश के उन्हीं परिवार का बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है जो बेहद गरीब हो, उनकी वार्षिक आय 2700 रूपए के आसपास होती है।

BPL Card Ke Pahchan Kaise Kare.

वैसे तो बीपीएल राशन कार्ड के ऊपर ही लिखा होता हैं। राशन कार्ड किस प्रकार का हैं। लेकिन अगर पहचान नहीं पा रहें हैं। तो इस प्रकार से चेक कर सकते हैं। ध्यान रखें यह तरीका केवल राजस्थान निवासी के लिए है। अगर आप दूसरे राज्य के हैं, तो उस राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड बीपीएल हैं या एपीएल

  • राजस्थान नागरिकों को सबसे पहले फूड डिपार्टमेंट पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है।
  • महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनायें के सेक्शन में राशन कार्ड आप्शन में “जिले वार राशन कार्ड वितरण” पर क्लिक कर देना है।
district ration card detsails
  • यहां पर राजस्थान के सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। आप ग्रामीण या शहरी अपना क्षेत्र सलेक्ट करना है।
    • इसके बाद आपका जो भी ब्लाक है उसे सलेक्ट करना है।
    • इसके बाद आपका जो भी पंचायत है उसे भरना है।
    • इसके बाद आपका जो भी गांव है उसे भरना है।
    • इसके बाद अपना FPS Name सलेक्ट करना है।
apne ration card ke samne card type dekhe
  • यहां पर अब आप अपने राशन कार्ड के सामने Card Type देख सकते हैं।‌ आपका कार्ड APL टाइप का हैं। इस प्रकार से आप चेक कर सकते हैं कि आपका कार्ड BPL है या APL कार्ड है।

राज्यवार बीपीएल कार्ड की पहचान करें?

यहां पर सभी राज्यों का नाम दिया गया है और उसके के साथ उस राज्य का खाद्य एवं रसद विभाग पोर्टल का लिंक दिया गया है। जिस पर क्लिक करके अपने बीपीएल राशन कार्ड की पहचान कर सकते हैं।

S. No.राज्य का नामखाद्य एवं रसद विभाग 
1.आंध्र प्रदेश Click here
2.असमClick here
3.छत्तीसगढ़Click here
4.दिल्लीClick here
5.हरियाणाClick here
6.झारखंडClick here
7.मणिपुरClick here
8.नागालैंड Click here
9.पंजाबClick here
10.तमिलनाडुClick here
11.उत्तर प्रदेशClick here
12.अंडमान निकोबारClick here
13.बिहारClick here
14.दादर नगर हवेलीClick here
15.गोवाClick here
20.हिमाचल प्रदेशClick here
21.कर्नाटक Click here
22.मध्य प्रदेश Click here
23.मेघालय Click here
24.उड़ीसाClick here
25.राजस्थानClick here
26.तेलंगानाClick here
27.उत्तराखंडClick here

बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड में अंतर

  • बीपीएल (Below Poverty Line) एक मानक यानि की पहचान होता है देश में कितने परिवार ग़रीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं। 
  • जबकि राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसके आधार पर राशनकार्ड धारक राशन दुकान से राशन प्राप्त करते हैं। बीपीएल तथा एपीएल कार्ड धारक भी राशन पाते हैं।
  • राशन कार्ड सरकारी दस्तावेज होता है जिसे गरीब परिवार को दिया जाता है। राशन कार्ड के जरिए PDS सिस्टम से सस्ते दर पर राशन मिलता है।
  • बीपीएल परिवार और एपीएल परिवार का भी राशन कार्ड बनता है।
  • राशन कार्ड के तीन प्रकार होते हैं।
    • एपीएल (APL) : गरीबी रेखा से ऊपर परिवार का एपीएल कार्ड बनता है।
    • बीपीएल (BPL) : गरीबी रेखा से नीचे परिवार का बीपीएल कार्ड बनता है।
    • एएवाई (AAY) : अत्यधिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का AAY कार्ड बनता है।

FAQs

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं एपीएल हू या बीपीएल?

इसके लिए अपने राज्य के खाद्य रसद विभाग पोर्टल पर जाना होगा। वहीं से अपने राशन कार्ड का प्रकार चेक कर सकते हैं।

बीपीएल कार्ड का रंग कैसा होता हैं?

बीपीएल राशन कार्ड का रंग पीला, हरा, नारंगी, नीला होता है। हालांकि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है।

बीपीएल कौन सी कैटेगरी हैं?

गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार BPL के अंतर्गत आते हैं।

बीपीएल का पूरा नाम क्या है?

BPL Full Form in Hindi – Below Poverty Line यानि गरीबी रेखा से नीचे

बीपीएल कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

बीपीएल कार्ड पर 2 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक लोन मिल जाता है। यह लोन NULM के तहत मिलता है। इसका ब्याज दर बहुत ही कम होता है।

इसे भी पढ़े

BPL सूची में नाम कैसे देखें
BPL सूची में नाम कैसे जोड़े
ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें
खतौनी में नाम संशोधन कैसे करें
2011 जनसंख्या लिस्ट में नाम कैसे देखें
गैस कनेक्शन नंबर कैसे पता करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment