Canara Bank ATM Pin Generate : बिल्कुल आसान तरीका से केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? 

Canara Bank ATM Pin Generate : दोस्तों अगर आपने केनरा बैंक में अकाउंट ओपन किया है, तो आपको एटीएम कार्ड जरूर मिला होगा। लेकिन एटीएम कार्ड से लेनदेन करने के लिए आपको एटीएम पिन जनरेट करना पड़ता है। बिना एटीएम पिन बनाएं आप एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि केनरा बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई बार हमारा एटीएम कार्ड खो जाने पर हमें दोबारा से बैंक में जाकर नए एटीएम कार्ड अप्लाई करना पड़ता है। लेकिन ध्यान दें जितनी बार आप बैंक से नया एटीएम कार्ड इशू करते हैं, उतनी बार नया एटीएम पिन बनाने की जरूरत पड़ती है। आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। जो कि आर्टिकल में आगे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

Canara Bank ATM Pin Generate करने का तरीका

जैसा कि हमने आपको बताया केनरा बैंक का एटीएम पिन जेनरेट करने का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीका उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी तरीका उपयोग कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग से केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?

केनरा बैंक द्वारा अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग की सुविधा दी गई है, अगर आपने नया एटीएम कार्ड लिया है। तो आप बिना बैंक शाखा जाएं नेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड होना चाहिए। केनरा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने Dashboard खुल जाएगा, यहां पर Cards के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके बायें तरफ Instant Pin Generatetion विकल्प पर क्लिक कर देना है। यहां पर एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा, अब ओटीपी डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एटीएम पिन बनाने का ऑप्शन आएगा, यहां पर एटीएम पिन डालें, Re enter confirm पिन डालें। इसके बाद reset atm Pin पर क्लिक कर देना है।
  • धन्यवाद अब आपका एटीएम पिन बन चुका है, आपको your pin is successfully generated का मैसेज मिल चुका होगा।

एटीएम मशीन से केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करें?

  • सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड लेकर केनरा बैंक एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • इसके बाद एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन से लगाएं।
  • इसके बाद अपनी भाषा हिन्दी या अंग्रेजी चुन लेना है।
  • अब आपको Green Pin/Forgot Pin के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको Generate OTP पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करके Correct पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, उसे भरने के बाद correct पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको 4 अंक का एटीएम पिन बना लेना है। फिर एटीएम पिन दोबारा से re-enter करना है।
  • धन्यवाद आपका एटीएम पिन बन चुका है, आपको your pin is changed successfully का मैसेज मिल चुका होगा।

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?

केनरा बैंक द्वारा अपने कस्टमर के लिए मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की गई है। आप इसकी मदद से भी केनरा बैंक एटीएम पिन बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको केनरा बैंक का मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, इसके बाद उसमें रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद एप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद Mpin डालकर लागिन करना होगा।
  • इसके बाद दाएं तरफ Cards का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Pin Generation के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब अपने मन पसन्द एटीएम पिन बना कर re-enter पर क्लिक करके वही पिन डालना है।
  • अब अपना एमपिन डालना है, बस आपका केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट हो चुका है।
  • आप देख सकते हैं कि Pin Generated Successfully का मैसेज आ चुका है।

कस्टमर केयर नंबर से एटीएम पिन कैसे बनाएं?

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर काल करके एटीएम पिन बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर 1800-425-0018 पर काल करना चाहिए।
  • इसके बाद बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए 1 बटन press करना है।
  • इसके बाद अपनी भाषा के अनुसार आगे बढ़ने के लिए 1 नंबर का बटन दबायें।
  • अब बैंकिंग प्रश्नों से सम्बंधित जानकारी के लिए 3 नंबर का बटन दबाना है।
  • अब एटीएम कार्ड सर्विस के लिए दो नं का बटन दबा देना है।
  • अब नया डेविट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए 4 नं का बटन दबा देना है।
  • अब अपना 16 अंकों का एटीएम कार्ड पिन भरे तथा नंबर पुष्ट के लिए 1 बटन दबाएं।
  • इसके बाद बैक खाता संख्या के अंतिम 5 अंक डालकर पुष्ट के लिए 1 बटन दवा देना है।
  • अब आपके केनरा बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करना है।
  • अब इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड का चार अंको का एटीएम पिन बना लेना है।

इसे भी पढ़ें

SBI Pashupalan Loan Kaise Le : एसबीआई पशुपालन लोन कितना मिलता है ब्याज दर और डाक्यूमेंट्स
BOB Net Banking Form Bhare : बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग फार्म कैसे भरें? क्या डाक्यूमेंट्स लगायें
Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate : 4 आसान तरीके से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं
Central Bank ATM Pin Generate : आसान तरीके से सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं
Indian Bank ATM Pin Generate : सही तरीके से इंडियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं
UCO बैंक KYC फार्म कैसे भरें? : फार्म भरने का आसान तरीका तथा दस्तावेज

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment