CG SET 2024 आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शुल्क, अंतिम तिथि

छत्तीसगढ़ के जो भी उम्मीदवार CG SET 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि CG VYAPAM पर सीजी सेट 2024 बैच के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आफिशियल वेबसाइट पर 13/5/2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 9/6/2024 निर्धारित किया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भर्ती अधिसूचना में चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, परीक्षा शुल्क तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाला हूं। इस लेख को पढ़कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

CG Set Recruitment 2024 (Highlight)

भर्ती संगठन का नामसीजी सेट 2024
पद का नाम सीजी सेट भर्ती
वर्ष2024
सीजी सेट अधिसूचना जारी तिथि5/3/2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि13/5/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि9/6/2024
परीक्षा शुल्क के लिए अंतिम तिथि9/6/2024
सीजी सेट सुधार के लिए अंतिम तिथि10/6/24 – 12/6/24
परीक्षा होने की तिथि21/7/24
जनरल उम्मीदवार के लिए शुल्क700₹
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए शुल्क700₹
एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए शुल्क700₹
भुगतान प्रक्रियानेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि
न्यूनतम आयु कुछ भी नहीं
अधिकतम आयुकुछ भी नहीं
आधिकारिक वेबसाइट

सीजी सेट (CG SET) के लिए चयन प्रक्रिया

सीजी सेट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया दो चरणों से होकर गुज़रेगी। दोनों चरणों को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का ही चयन होगा।

  • चरण १ : लिखित परीक्षा
  • चरण २ : साक्षात्कार (Interview)

सीजी सेट 2024 के लिए पात्रता

जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें नीचे दिए गए पात्रता के बारे में जान लेना चाहिए। जो इस प्रकार है-

  • सीजी सेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • ऐसे उम्मीदवार भी CG SET 2024 में शामिल हो सकते है, जो स्नातकोत्तर या समकक्ष के अंतिम वर्षों की पढ़ाई कर रहे हैं। परन्तु परीक्षा के परिणाम की तिथि से १ वर्ष के अंदर न्यूनतम अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

नोट

१. केवल छत्तीसगढ़ के रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निशक्तजन अभ्यार्थियों को अंको में छूट तथा आरक्षण संबंधित लाभ दिया जाएगा।

२. किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में यूजीसी द्वारा नेट के संबंध में जारी मार्गदर्शिका में दिये गये प्रावधान ही मान्य होगा।

३. इसके अलावा जो अभ्यर्थी भारतीय विश्वविद्यालय या विदेशी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं, वे खुद से यह निश्चित करेंगे कि उनकी डिग्री भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्य विश्वविद्यालय के समतुल्य है।

परीक्षा के विषय

प्रश्न पत्र -१ सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है।

प्रश्न पत्र -२ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुशंसित निम्न 19 विषय/विषय समूह में आयोजित की जायेगी।

  • Hindi
  • Political Science
  • Sociology
  • Geography
  • Mathematical Sciences
  • Life Sciences
  • Commerce
  • Sanskrit
  • Library & Information Science
  • Home Science
  • English
  • Economic
  • History
  • Physical Sciences
  • Chemical Sciences
  • Computer Science & Application
  • Law
  • Psychology
  • Physical Education

नोट : सेट की परीक्षा में दो प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न पत्र में केवल बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

सीजी सेट 2024 प्रश्न पत्र

प्रश्न पत्र अंक प्रश्नों की संख्यासमयावधि
110050 प्रश्न सभी अनिवार्य1 Hour (10:00 AM to 11:00 AM)
2200100 प्रश्न सभी अनिवार्य2 Hour (11:30 AM to 1:30 PM)

Paper 1 : प्रथम प्रश्न पत्र अनिवार्य है। इसमें अभ्यर्थी के पठन पाठन तथा अभ्यर्थी की तार्किक क्षमता, समझने की योग्यता, विस्तृत एवं विविध सोच, सामान्य जागरूकता आदि के परीक्षा के लिए प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न हेतु 02 अंक निर्धारित होंगे।

Paper 2 : इस प्रश्न में अभ्यर्थी द्वारा चयन किये गये विषय को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 02 अंक निर्धारित है। इस प्रश्न पत्र में पाठ्यक्रम वही होगा जो प्रश्न पत्र प्रथम एवं प्रश्न पत्र द्वितीय का पाठ्यक्रम है।

परीक्षा परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया एवं मापदंड

  • ऐसे निशक्तजन जो अपने हाथ से नहीं लिख सकते, उनको लेखक की सहायता इसी प्रकार से उपलब्ध करायी जा सकती है। बर्शते की उनके द्वारा परीक्षा शहर में कोर्डिनेटर के पास कम से कम एक सप्ताह पूर्व में लिखित अनुरोध किया गया हो एवं उन्हें प्रश्न पत्र के लिए 20 मिनट तथा द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • सेट परीक्षा का आयोजन राज्य के शासकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त तथा गैर सहायता प्राप्त महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, कीड़ा अधिकारी तथा राज्य विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, सहायक ग्रंथपाल, सहायक संचालक की नियुक्ति हेतु पात्रता निर्धारण के लिए है।
  • परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क भुगतान एवं सेट से संबंधित अन्य विस्तृत शर्तें व जानकारी व्यापम के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
  • अंग्रेजी तथा हिन्दी में मुद्रित प्रश्नों में प्रश्नों में किसी भी प्रकार का अंतर पाये जाने पर अंग्रेजी में मुद्रित प्रश्न ही अंतिम माना जाएगा।
  • सेट हेतु आवेदन केवल आनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी प्रकार का मेनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।

सीजी सेट (CG SET) आनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • CG SET Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको सीजी व्यापम पर जाना होगा, यहां पर “Online Applications” पर क्लिक कर देना है।
  • Online Applications पर क्लिक करने के बाद आपको उन सही का लिस्ट आ जायेगा, जिनमें आवेदन कर सकते हैं। आपको “उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET24) – 2024” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने कुल 8 आप्शन खुल जाएगा, आपको 8 नंबर पर Online Application Form पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आपने सीजी व्यापम पर पहले से प्रोफाइल बना रखा है, तो अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालन LOGIN पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने सीजी सेट में आवेदन करने का फार्म दिखाई देगा, उसमें सभी जानकारी भरकर दस्तावेजों फ़ोटो कापी अपलोड करके आवेदन कर सकते हैं।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment