कालेज लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? : एडमिशन होगा कि नहीं- Ajay Info

College List Me Apna Name Dekhe : दोस्तों अगर आप ने किसी कालेज में BA, BSc, Bcom, BBA, आदि के लिए एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया है, तो इस लेख को पढ़कर कालेज लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर लिस्ट में आपका नाम शामिल होगा, तभी उस कालेज में आपको आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी कालेज में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले उस कालेज से एडमिशन रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होता है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा पास करना होता है। तत्पश्चात कालेज द्वारा लिस्ट जारी किया जाता है, लिस्ट में जिन छात्रओं का नाम है उन्हें ही एडमिशन दिया जाता है।

इसके अलावा जो छात्र और छात्राएं अनुत्तीर्ण हो गये है, वे या तो किसी और कालेज में एडमिशन ले सकते हैं। या फिर अगले साल फिर से इस कालेज में प्रवेश पाने हेतु प्रयास कर सकते हैं। आगे लेख में कालेज सूची में नाम चेक करने की प्रक्रिया बताया गया है।

College List Me Apna Name Dekhe.

यहां पर मैंने अलग अलग राज्य में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए कालेज सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया बताया है। जो इस प्रकार से है-

मध्य प्रदेश कालेज सूची में नाम चेक करें?

सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की शिक्षा विभाग की वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in college List पर जाना होगा।

यहां पर आपको तीर के सामने “Registration” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा।

यहां पर तीर के सामने “Track Candidate Status” पर क्लिक कर देना है।

  • Application No. : कालेज में रजिस्ट्रेशन फार्म भरते समय आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा, उसे यही पर भरें।
  • DOB : आधार कार्ड में जो जन्मतिथि दिया गया है, वही जन्मतिथि यहां डालें।

इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “View Status” पर क्लिक कर देना है। अगर कालेज लिस्ट में आपका नाम होगा, तो दिखाई देगा।

राजस्थान कालेज सूची में अपना नाम कैसे देखें?

इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान के Department of College Education” पर जाना होगा।

यहां पर आपको Online Addmission in UG/PG Courses के आप्शन में 3.Search Merit UG (मेरिट खोजें) पर क्लिक कर देना है।

यहां पर Application no, Date of Birth, Captcha code भरकर Search पर क्लिक कर देना है। अगर कालेज सूची में आपका नाम होगा, तो दिखाई देगा।

राज्यवार कालेज सूची में नाम चेक करें?

नीचे सारणी में हमने सभी राज्यों के नाम और उनकी शिक्षा विभाग की आफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है। आप जिस राज्य के रहने वाले हैं उसके सामने Official website पर क्लिक करके अपना नाम कालेज की सूची में देख सकते हैं।

राज्य का नामआफिशियल वेबसाइट
आंध्र प्रदेशOfficial website
अरुणाचल प्रदेशOfficial website
असमOfficial website
बिहारOfficial website
छत्तीसगढOfficial website
गोवाOfficial website
गुजरातOfficial website
हिमाचल प्रदेशOfficial website
हरयाणाOfficial website
झारखंडOfficial website
कर्नाटकOfficial website
केरलOfficial website
महाराष्ट्रOfficial website
मणिपुरOfficial website
मेघालयOfficial website
मिजोरमOfficial website
नगालैंडOfficial website
ओडिशाOfficial website
पंजाबOfficial website
सिक्किमOfficial website
तमिलनाडुOfficial website
तेलंगानाOfficial website
त्रिपुराOfficial website
उत्तराखंडOfficial website
पश्चिम बंगालOfficial website
उतार प्रदेशOfficial website
दिल्लीOfficial website

इसे भी पढ़े

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम कैसे देखें? : घर बैठे मोबाइल फोन से
विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें? : विधवा महिला को सरकार देगी हर महिना पेंशन
Gas Connection Number Kaise Pata Kare : गैस कनेक्शन नंबर कैसे पता करें?
PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 : सभी श्रमिकों को 3000 रुपए पेंशन दिया जाएगा, जाने कैसे मिलेगा लाभ

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment