5 हजार रुपए निवेश करने पर, मिलेगा 1 लाख 29 हजार रुपए, जानें SBI का नया RD स्कीम क्या है

पैसा निवेश करने से पहले ज्यादातर लोगों के दिमाग में यही सवाल होता है, कि किसी ऐसे स्कीम में पैसा लगाया जाए। जहां पर पैसा भी सुरक्षित रहे और समय के साथ-साथ निवेश बढ़ता जाए। तो आज मैं आपको एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताने वाला हूं। यहां पर आपको 5 हजार रुपए निवेश करने पर, मिलेगा 1 लाख 29 हजार रुपए, जानें SBI का नया RD स्कीम क्या है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहक के लिए नया नया स्कीम लाती रहती है। इसी कड़ी के तहत एसबीआई आरडी स्कीम आता है, इस स्कीम में पैसा जमा करने पर उस पर 7% का ब्याज मिलता है।

कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार एसबीआई आरडी अकाउंट में 1 साल, 2 साल, 3 साल, 4 साल अथवा 5 साल के लिए निवेश कर सकता है। इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताया गया है, कि कितना पैसा निवेश करने पर कितने समय बाद कितना पैसा मिलेगा।

एसबीआई आरडी स्कीम क्या है?

एसबीआई आरडी स्कीम का मतलब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम होता है। एक गरीब से गरीब व्यक्ति भी इसमें ₹100 से निवेश शुरू कर सकता है। ध्यान रहे आप न्यूनतम एक साल और अधिकतम 10 साल के बीच पैसा जमा कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक में आरडी अकाउंट खोलने के बाद हर महीने आपको एक राशि जमा करना पड़ता है। ‌ हालांकि आज के समय में ऑटोमेटिक सिस्टम होने के कारण आपके सेविंग अकाउंट से निश्चित राशि कट जाती है। लेकिन जब आप मासिक भुगतान करने में देरी करते हैं, तो बैंक द्वारा आप पर जुर्माना लग सकता है।

एसबीआई आरडी अकाउंट अपने सुविधा अनुसार किसी दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस स्कीम में 1 से 2 साल की अवधि तक सामान्य ग्राहकों के लिए 6.80 – 7.00% ब्याज मिलता है। जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 7.30% फीसदी ब्याज मिलता है।

SBI RD Account खोलने का तरीका

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आरडी अकाउंट यानी रिकरिंग डिपॉजिट बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में जाना है। वहां पर बैंक कर्मचारी से RD Scheme Account Form ले लेना है।

एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर उसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर को जमा कर देना है।

इसके बाद आपका RD Account खुल जाता है, आपने जितना पैसा मासिक निवेश के लिए चुना है। हर महिने उस निश्चित तारीख को निश्चित धनराशि बैंक में जमा करना पड़ेगा। आप चाहे तो बैक ब्रांच पर जाकर या गूगल पे, फोन पे, इंटरनेट बैंकिंग आदि की मदद से आरटी अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा आटोमेटिक सिस्टम भी लागू हो गया है। मतलब आपके सेविंग अकाउंट से हर महीने निश्चित तारीख को आरडी का पैसा कट जाएगा। लेकिन हां इसके लिए सेविंग अकाउंट में पैसा होना चाहिए।

5 हजार रुपए निवेश करने पर, मिलेगा 1 लाख 29 हजार रुपए

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में केवल ₹5000 निवेश करके 1 लाख 29 हजार का मोटी रकम पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले SBI RD Account ओपन करना है। इसके बाद हर महिने 5000 रुपए लगातार 2 साल तक जमा करना होगा।

2 साल पूरा होने पर आप 1 लाख 20 हजार रुपए जमा कर चुके होंगे। आपको 9154 रुपए ब्याज मिलेगा। इस प्रकार से आपको मूलधन और ब्याज मिलाकर 129154 रुपए मिलेगा। तो दोस्तो आप इस प्रकार से केवल 5 हजार रुपए निवेश करके 1 लाख 29 हजार रुपए पा सकते हैं।

निवेश का समयRD ब्याज दर
1 साल से ऊपर 2 साल से कम अवधि के लिए6.8%
2 साल से ऊपर 3 साल से कम अवधि के लिए7.00%
3 साल से ऊपर 5 साल से कम अवधि के लिए6.5%
5 साल से ऊपर 10 साल से कम अवधि के लिए6.5%

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment