पिता के नाम की सिम अपने नाम पर कैसे करें? : आसान तरीका जानें

दोस्तों जिस प्रकार से जरूरत पड़ने पर हम पिता के नाम की संपत्ति अपने नाम करते हैं। या फिर पैतृक संपत्ति पर हमारा अधिकार होता है। उसी प्रकार से अगर आप चाहे तो अपने पिता के नाम की सिम अपने नाम पर कर सकते हैं। हां इसकी प्रक्रिया जमीनी प्रक्रिया से हटकर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में ज्यादातर लोग बहुत ही पुराना मोबाइल नंबर यूज करते हैं। पुराना मोबाइल नंबर होने के कारण यही नंबर बैंक अकाउंट, शेयर मार्केट, आधार कार्ड तथा अन्य जगह लिंक होता हैं। इसलिए जब कभी पिता जी की मृत्यु हो जाती है, तब मोबाइल सिम अपने नाम पर करने की जरूरत पड़ती है। ताकि वह मोबाइल नंबर हमारे ही पास रहें।

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि पिता के नाम की सिम अपने नाम पर कैसे करें? इसके बारे में सरल और सही तरीका बताया गया है।

पिता के नाम की सिम अपने नाम पर कैसे करें?

कई सालों से पिता के नाम पर चल रही सिम अपने नाम पर करने का बहुत तरीका है। जो कि इस प्रकार से है-

मोबाइल सिम को पोर्ट करके

अगर हमारे पास किसी भी कंपनी का सिम है, तो उसे दूसरी किसी भी कंपनी में पोर्ट करके पिता के नाम की सिम अपने नाम कर सकते हैं। क्योंकि सिम कार्ड पोर्ट करते समय ओनरशिप बदलने का आप्शन मिलता है। चलिए इसे और विस्तार से समझाते हैं-

मान लीजिए पिता जी जो सिम कार्ड चलाते हैं वह Jio का हैं। जब हम सिम को किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट करवाएंगे, तब यहां पर पिता जी की कोई डाक्यूमेंट्स नहीं लगता है। हां बस उस नंबर पर आया हुआ वेरिफिकेशन पोर्ट कोड लगता है। इसके अलावा अपने नाम सिम कार्ड करने के लिए एक आईडी कार्ड लगता है।

इस प्रकार से आप पोर्ट मैसेज तथा आईडी कार्ड की मदद से सिम कार्ड पोर्ट करवा सकते हैं। और यह सिम कार्ड पिता जी के नाम से हटकर आपके नाम पर हो जाएगी।

प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में कन्वर्ट करके

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा सिम कार्ड दो प्रकार – Prepaid तथा Postpaid की होती हैं। हां ज्यादातर लोग के पास प्रीपेड सिम होता हैं। अगर आपके पिता जी के पास प्रीपेड सिम है, तो उसे पोस्टपेड में कन्वर्ट करके पिता के नाम की सिम अपने नाम कर सकते हैं।

जब हम प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलते है तो उस समय भी आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है। आप सिम रिटेलर को अपना आईडी कार्ड दिखाकर सिम अपने नाम पर करवा सकते हैं।

पिता के नाम की सिम अपने नाम करने से पहले ध्यान दें?

  • सिम कार्ड अपने नाम पर करने के लिए आपकी उम्र 18‌ साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • अगर आप सिम पोर्ट करते हैं तो कब से कम 3 महीना तक दूसरी कंपनी में सिम पोर्ट नहीं कर सकते हैं।

नोट : इस आर्टिकल में जो जानकारी बताया गया है वह लोगों की मदद करने के उद्देश्य से बताया गया है। इस जानकारी का गलत उपयोग न करें।

FAQs

एक नाम पर कितने सिम ले सकते हैं?

एक नाम पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम जारी किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के पास इससे अधिक सिम एक्टिव पाये जाते हैं, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

1 आधार पर कितने सिम होते हैं?

एक आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम जारी किया जा सकता है।

SIM Card का नया नियम क्या है?

सिम कार्ड के नए नियम के अनुसार बिना रिचार्ज के सिम कार्ड 90 दिनों तक चलता रहेगा।

क्या 16 साल का कोई सिम कार्ड खरीद सकता है?

जी नहीं, अगर किसी की उम्र 18 साल से कम हैं, तो वह अपने नाम पर सिम कार्ड नहीं चला सकता है।

इसे भी पढ़ें

आबादी भूमि का नक्शा कैसे देखें
बिजली के मीटर का बिल कम कैसे करें
मोबाइल से DTDC कोरियर ट्रैकिंग कैसे करें
जमीन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें
मुर्गी पालन करने के लिए कम ब्याज पर लोन कैसे मिलेगा

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment