Rajasthan Ration Card Me Apna Name Kaise Dekhe : राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

Rajasthan Ration Card Me Apna Name Kaise Dekhe : अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं, तो आज का आर्टिकल पढ़कर राजस्थान के राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर राशन कार्ड में आपका नाम होगा, तभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपने राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाया है, या पुराना नाम कट जाने पर फिर से जुड़वाया है। तब भी नयी राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। बल्कि जो स्टेप बताया गया है उसे फालो करें।

राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार

राज्य सरकार द्वारा अपने गरीब नागरिकों के आधार पर राशन कार्ड को तीन प्रकार में बांटा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दिए गए हैं-

  • बीपीएल राशन कार्ड : राजस्थान के जो नागरिक ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, उनका वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होता है। ऐसे परिवार का BPL Ration Card बनाया जाता है। फिर राशन कार्ड के आधार पर इन परिवारों को हर महिने 25 किलो राशन रियायती दर पर दिया जाता है।
  • एपीएल राशन कार्ड : राजस्थान के जो नागरिक ग़रीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं, उनका वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक होता हैं। ऐसे परिवार का APL राशन कार्ड बनाया जाता है। ऐसे परिवार को हर महिला 15 किलो राशन दिया जाता है।
  • एएवाई राशन कार्ड : राजस्थान के जो नागरिक बहुत ही ज्यादा गरीब है, जिनके पास कमाने खाने का कोई जरिया नहीं है। ऐसे परिवार का AAY राशन कार्ड बनाया जाता है। ऐसे परिवार को हर महिने 35 किलो राशन दिया जाता है।

Rajasthan Ration Card Me Apna Name Kaise Dekhe.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको nfsa.gov.in ration card Rajasthan पर क्लिक करना होगा। होम पेज पर नीचे दिए चित्र के अनुसार इंटरफेस दिखाई देगा।
food rajasthan portal
  • इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है। “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचना में” के आप्शन में “राशन कार्ड” के सेक्शन में नीचे चित्र के अनुसार तीर के सामने जिले वार राशन कार्ड वितरण पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों का नाम दिखाई देगा, उसी के सामने शहरी तथा ग्रामीण संख्या भी दिखाई देगा। आपको अपने जिला के सामने ग्रामीण वाले ग्रामीण पर तथा शहरी वाले शहरी संख्या पर क्लिक करें।
  • आपके सामने उस जिला के सभी ब्लाक लिस्ट खुल जाएगा, अपने ब्लाक नाम पर क्लिक करना है।
please block select
  • आपके सामने उस ब्लाक के सभी पंचायत की लिस्ट खुल जाएगा, अपने पंचायत नाम पर क्लिक कर देना है।
please panchayat select
  • आपके सामने उस पंचायत के सभी गांव की लिस्ट खुल जाएगा, अपने गांव के नाम पर क्लिक कर देना है।
please village select
  • अब आपके सामने उस गांव के सभी राशन दुकान (FPS Name) की लिस्ट खुल जाएगा, आपको अपने राशन दुकान पर क्लिक कर देना है।
please fps name select
  • यहां पर देख सकते हैं कि Ration Card Number, Card Type, Applicant Name, Father Name, Address आदि। अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
ration card number click here
  • क्लिक करते ही राशन कार्ड मुखिया की पूरी जानकारी खुल जाएगा, जहां पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

जिलावार ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

नीचे सारणी में राजस्थान के सभी जिलों का नाम दिया गया है। इनमें से आप किसी भी जिला के रहने वाले हैं तो राजस्थान राशन कार्ड में नाम आनलाइन देख सकते हैं।

अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)
बांसवाड़ा (Banswara)बारां (Baran)
जालौर (Jalor)झालावाड़ (Jhalawar)
जोधपुर (Jodhpur)करौली (Karauli)x
बाड़मेर (Barmer)भरतपुर (Bharatpur)
कोटा (Kota)भीलवाड़ा (Bhilwara)
नागौर (Nagaur)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरू (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
टोंक (Tonk)हनुमानगढ़ (Hanumangarh)
जयपुर (Jaipur)जैसलमेर (Jaisalmer)

राजस्थान राशन कार्ड में नाम होने का लाभ

  • राशन कार्ड होने पर सरकार द्वारा रियायती दर पर गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन तेल दिया जाएगा।
  • राशन कार्ड में नाम होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • राशन कार्ड की मदद से डाइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
  • आनलाइन सुविधा होने से अब किसी को भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें

राजस्थान आरटीओ कोड लिस्ट की पूरी जानकारी
राजश्री योजना में आवेदन कैसे करें
राजस्थान में टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
राजस्थान जन संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे करें
घर बैठे जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment