Rajshree Yojana Kist Check : दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा राजश्री योजना शुरू किया गया है, इस योजना में अगर आपने ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया है। तो आप आसानी से घर बैठे राज्यश्री योजना की किस्त चेक कर सकते हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं की शिक्षा को महत्व देते हुए राजश्री योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत आने वाली बालिकाओं को ₹50000 की धनराशि कुल छः अलग-अलग किस्तों में दी जाती है। अगर आपने भी अपने परिवार के किसी महिला सदस्य का इस योजना में आवेदन किया है, तो इस योजना का किस्त चेक कर सकते हैं।
Rajshree Yojana payment status चेक करने का तरीका आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। इसके अलावा एक बार मैं आपको इस योजना के बारे में और जानकारी बता देता हूं, ताकि जिन बालिकाओं ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे भी आवेदन कर सकें।
राजश्री योजना क्या हैं?
राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में बालिकाओं के लिए राजश्री योजना शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत बालिका को ₹50000 कुल छः किस्तों में दिया जाता है। कुल छः किस्त इस प्रकार हैं-
- पहली किस्त : इस योजना के तहत बालिका के जन्म के समय पहली किस्त के रूप में 2500 रूपया दिया जाता है।
- दूसरी किस्त : बालिका का सभी टीका लग जाने के बाद या 1 साल के बाद योजना के तहत दूसरी किस्त के रूप में 2500 रूपए दिया जाता है।
- तीसरी किस्त : जब बालिका पहली कक्षा में प्रवेश करती है, तब इस योजना के तहत तीसरी किस्त के रूप में ₹4000 दिया जाता है।
- चौथी किस्त : जब बालिका छठवीं कक्षा में प्रवेश करती है, तब इस योजना के तहत चौथी किस्त के रूप में ₹5000 दिया जाता है।
- पांचवी किस्त : जब बालिका दसवीं कक्षा में प्रवेश करती है, तब इस योजना के तहत पांचवी किस्त के रूप में ₹11000 दिया जाता है।
- छठवीं किस्त : जब बालिका 12वीं की परीक्षा पास करती हैं, तब इस योजना के तहत छठवीं किस्त के रूप में 25000 रुपए दिया जाता है।
इस योजना के तहत मिलने वाली छ: किस्त नीचे दिए सारणी की मदद से समझें।
किस्त | कब मिलेगी किस्त | मिलने वाली धनराशि |
राजश्री योजना की पहली किस्त | सरकारी अस्पताल या आंगनवाड़ी केन्द्र में बालिका के जन्म पर | 2500 रुपया |
राजश्री योजना की दूसरी किस्त | बालिका की आयु 1 वर्ष पूरा होने पर | 2500 रुपया |
राजश्री योजना की तीसरी किस्त | कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर | 4000 रुपया |
चौथी किस्त | कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर | 5000 रुपया |
पांचवी किस्त | कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर | 11000 रुपया |
छठवीं किस्त | कक्षा 12वीं पास करने पर | 25000 रूपया |
Rajshree Yojana Kist Check Kare.
- राजश्री योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल पर जाना होगा।
- आफिशियल पोर्टल पर आने के बाद स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है, इसके बाद तीर के सामने RAJSHREE पर क्लिक कर देना है।
- RAJSHREE पर क्लिक करने के बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर School/Office/Incharge Login करना है।
- यहां पर आपको तीन आप्शन Govt School/Office, Private School, Incharge दिया गया है। अगर आप सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, तो Govt School/Office को सलेक्ट करें। अगर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो Private School को सलेक्ट करें।
- इसके बाद यूजरनेम, पासवर्ड डालकर तथा कैप्चा कोड भरकर “Login” पर क्लिक कर देना है।
- लागिन होते ही नया इंटरफेस खुल जाएगा, आपको बाए तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद “Student Form” का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आप Total Girl’ Eligible, Total Girl’ Applied, Total Girl’ (Locked By PEEO), Total Girl’ (Rejected By PEEO) का आप्शन देख सकते हैं। आपको Total Girls’ Eligible पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आप Name, Father, Name, Mother Name, SRNO Class, Date of Birth, Application Status, Application Action आदि आप्शन दिखाई देगा। आपकों “View/Fill” पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही Rajshree Payment Status खुल जाएगा, जहां पर आप राजश्री योजना की किस्त चेक कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के निवासी को दिया जाएगा।
- 1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के तहत बालिकाओं को 50 हजार रुपए कुल छः किस्तों में दिया जाएगा।
- यदि एक या दो किस्त पाने के बाद बालिका की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में अगला जन्म लेने वाली बेटी को लाभ मिलेगा।
- अभी तक बालिकाओं के जन्म को लेकर समाज में नकारात्मक विचार फैला था। जैसे – बेटी तो बोझ होती हैं, बेटी को कौन पढ़ायें आदि। अब इस योजना से नकारात्मक विचार खत्म हो गया।
- इस योजना के शुरू होने से अब समाज के लोग बेटी को बोझ नहीं समझेंगे। क्योंकि 12वीं तक पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही है।
- इस योजना के शुरू होने से समाज में बेटी को समानता का अधिकार मिलेगा तथा उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर
rmsaccr[at]Gmail[dot]com, rajbalikasf[at]Gmail[dot]com | |
Phone Number | 0141-2700872/91-6376248644 |
Address | Rajasthan Council of School Education, Shiksha Sankul, JLN Marg, Jaipur Rajasthan 302017 |
FAQs
राजश्री योजना की दूसरी किस्त कब मिलेगी?
इस योजना के तहत दूसरी किस्त बेटी के 1 साल पूरा होने पर मिलती हैं। दूसरी किस्त के तहत 2500 रूपए मिलता है।
राजश्री योजना में कितनी संतान होनी चाहिए?
इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बेटियों को इसका लाभ दिया जाएगा। यानि दो प्रसव से जन्मी बेटियों को लाभ दिया जाएगा। हां अगर एक प्रसव में दो बेटी एक साथ पैदा होती है, तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के पात्र कौन है?
राजस्थान में 1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली बेटी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
राजश्री योजना कौन से राज्य में लागू है?
राजस्थान
इसे भी पढ़े