राशन कार्ड में कितने नाम हैं कैसे पता करें? : परिवार के कितने सदस्य का नाम जुड़ा है- Ajay Info 

Ration Card Me Kitne Name Hai Kaise Pata Kare : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं पूरे भारत के सभी राज्य में सरकार द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है। जिन परिवार के पास राशन कार्ड होता है उन्हें प्रति सदस्य हर महीने राशन दिया जाता है। इसके अलावा सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड होना तथा राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना जरूरी होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिन परिवार के पास राशन कार्ड है, लेकिन परिवार के सभी सदस्य का नाम राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है। तो वे आज के आर्टिकल में पता कर सकते हूं कि राशन कार्ड में कितने नाम हैं कैसे पता करें। ताकि यदि राशन कार्ड से किसी परिवार के सदस्य का नाम कट गया है तो वे आवेदन करने जोड़ सकते हैं।

Ration Card Me Kitne Name Hai Kaise Pata Kare.

आपके राशन कार्ड में परिवार के कितने सदस्यों का नाम जुड़ा हुआ है, यह जानकारी घर बैठे चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए सभी स्टेप का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Mere Ration 2.0 App Download करना है।
mera ration 2.o app
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद अपनी भाषा चुनें इसके बाद Get Started पर क्लिक कर देना है।
login- beneficiaries users, enter aadhar on, login with otp
  • यहां पर आपको Beneficiaries Users को सलेक्ट करके अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा को भरकर “Login with OTP” पर क्लिक कर देना है।
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, उसे दर्ज करने के बाद Verify पर क्लिक कर देना है।
manage family details
  • इसके बाद आपको तीर के सामने “Manage Family Details” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही देख सकते हैं कि परिवार के कितने लोगों का नाम राशन कार्ड से जुडा हुआ है।
  • परिवार के जितने सदस्य का नाम जुड़ा होगा, उनका आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, मेम्बर आईडी, केवाईसी अपडेट आदि जानकारी देख सकते हैं।

नोट : आप किसी भी राज्य के हों, जब आप अपने आधार कार्ड से लागिन करते हैं, तो आपका राशन कार्ड दिखने लगता है और यह भी देख सकते हैं कि परिवार के कितने सदस्यों का नाम राशन कार्ड से जुड़ा हुआ है।

आपको हर महिना कितना राशन मिलेगा जानें?

परिवार के जितने सदस्य का नाम राशन कार्ड से जुड़ा होता है, उसी आधार पर राशन मिलता है। जैसे – मैं अपनी बात करूं तो मेरे राशन कार्ड में केवल दो लोगों का नाम है। एक मेरी मां जो कि राशन कार्ड मुखिया हैं। और एक मेरा नाम है। तो चलिए जानते हैं तब हमें हर महिना कितना राशन मिलेगा।

ration entitlements
  • इसके लिए आप Mere Ration मोबाइल एप में “Ration Entitlement” पर क्लिक कर देना है।
entitlements details for current month (QTY in kgs)
  • यहां पर देख सकते हैं अपना राशन कार्ड नंबर तथा FPS ID क्या है। इसके अलावा अपने कोटेदार का नाम देख सकते हैं। इस महिना कितना किलो चावल तथा कितना किलो गेहूं मिलेगा आदि जानकारी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

भारत गैस में केवाईसी कैसे करें? 10 मिनट में पूरा प्रोसेस समझें
भारत गैस में सब्सिडी कैसे चेक करें? घर बैठे आसान तरीका
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
मध्य प्रदेश राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
झारखंड राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment