माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा पारित आदेशों के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (समूह – XV) का संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई – प्रमाण पत्र सह अंकसूची जारी करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई – सर्टिफिकेट जारी करने के संबंध में

छ.ग. व्यापम, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का आयोजन दिनांक 18.09.2022 को किया गया तथा दिनांक 21.10.2022 को परीक्षा परिणाम व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर प्रदर्शित किया गया था।

उक्त परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) के आनलाइन आवेदन में जाति/श्रेणी में हुए त्रृटि को सुधारने हेतु मान० उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर की गई। मान. उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में संलग्न सूची अनुसार व्यापाम द्वारा परीक्षार्थियों की आवेदन में त्रृटि सुधार करते हुए संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई – सर्टिफिकेट व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट का अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

TET22 परीक्षा के संबंध में जाति/निवास/नाम आदि में संशोधन मान. उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में पारित आदेश के परिपालन में किया जा रहा है। त्रृटि सुधार के संबंध में व्यापम के परीक्षा निर्देश स्पष्ट है। व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी किसी भी परीक्षा में यथा दिनांक को स्थापित/पारित परीक्षा निर्देशों के आधार पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। अतः इसे आगामी परीक्षाओं के लिए उदाहरण के रुप में संदर्भित न किया जावे।

अन्य अभ्यर्थी जिनके पक्ष में न्यायालय ने फैसला दिया है और उन्होंने अपने दस्तावेज व्यापाम के कार्यालय में जमा कर दिये हैं उनका भी त्रृटि सुधार एवं संशोधित परिणाम जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।

संलग्न – उपरोक्तानुसार (01 अभ्यर्थी की सूची)

क्र.अभ्यर्थी का नामयाचिका क्र.आदेश तिथिरजि. नंबररोल नंबरकिया गया त्रृटि सुधार
१.RASHMI LAHMOREWPC NO. 2196/202311.05.2023TET 223004084921130123049OBC (CL) TO OBC (NCL)

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment