RGHS Bimari List In Hindi : आरजीएचएस में कौन-कौन सी बीमारियां शामिल है?

RGHS Bimari List In Hindi : दोस्तों जैसा कि आपको पता है आज के समय में हर व्यक्ति के लिए सेहत बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि पहले के अपेक्षा इस समय में लोगों को बीमारियां बहुत जल्द हो रही है। और बीमारी के उपचार में ही मोटी कमाई चली जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (Rajasthan Government Health Scheme) यानि RGHS शुरू किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उन व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा, जो योजना के लाभार्थियों के रूप में योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पात्र होंगे। जो नियमों शर्तों और सीमाओं के अधीन होंगे। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आरजीएचएस में कौन-कौन सी बीमारियां शामिल है?

RGHS Bimari List In Hindi

राजस्थान सरकार द्वारा आरजीएचएस के अंतर्गत निम्नलिखित जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जो कि इस प्रकार से है-

हिस्टोपैथोलाजी जांच

हिस्टोपैथोलाजी में हिस्टो का मतलब ऊतक होता हैं जबकि पैथोलॉजी का मतलब रोगो का अध्धयन होता हैं। यादि हिस्टोपैथोलाजी के द्वारा उत्तक और उसके नमूनों का अध्ययन किया जाता है। ताकि विभिन्न रोगों के कारण पता लगाया जा सके। इस जांच में ज्यादातर कैंसर की जांच की जाती है।

बायोकेमेस्ट्री जांच

 बायोकेमेस्ट्री जांच या जैव रसायन परीक्षण के द्वारा शरीर में रक्त और तरल पदार्थ का जांच किया जाता है। इस जांच में शरीर के अंगों के सही तरह से कार्य करने का तरीका, शरीर के अंदर बीमारियों का पता लगाने, इलाज करने की जरूरत आदि बातों की जांच की जाती है। बायोकेमेस्ट्री जांच द्वारा शरीर में मौजूद प्रोटीन, शर्करा, ऑक्सीजन, एंजाइमों, ट्रेस तत्वो का स्तर, पाचन, यकृत, गुर्दा की जांच की जाती है। 

माइक्रोबायोलॉजी जांच

माइक्रोबायोलॉजी में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया जाता है। इसलिए इस जांच के अंतर्गत शरीर में बैक्टीरिया, वायरस, कवक, परजीवी आदि का जांच किया जाता है।

रेडियोलोजी जांच

इस जांच द्वारा शरीर के अंगों की तस्वीर ली जाती है। यानि इस जांच के अंतर्गत एक्स-रे, सीटी स्कैन, MRI, अल्ट्रासाउंड, पीईटी स्कैन आदि जांच किया जाता है।

पैथोलॉजी जांच

इस जांच में शरीर के ऊतकों, तरल पदार्थ, तथा अंगों की जांच की जाती है। पैथोलॉजी जांच से ही शरीर में किसी बीमारी का पता चलता है तथा उसका जांच किया जाता है। इस जांच के अंतर्गत निम्नलिखित जांच किए जाते हैं जैसे- रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण, मल परीक्षण, शारीरिक ऊतकों का परीक्षण, शल्य चिकित्सा द्वारा निकाले गए अंगों की जांच तथा शव परीक्षण किया जाता है।

लैब में होने वाली जांच

लैबलैब में होने वाली जांचें
हिस्टोपैथोलॉजी लैबहिस्टोपैथोलोजी किडनी बायोप्सी, बोन बायोप्सी, स्किन बायोप्सी, लिवर बायोप्सी, डायरेक्ट-इम्मुनोफ्लुओरेसेन्स-टेस्ट आदि।
बायोकेमिस्ट्री लैबएल्कलाइन फोस्फेटस, एल्ब्यूमिन, लिपिड्स, यूरिया, कोलेस्ट्रॉल, क्रिएटिनाइन, ग्लूकोज़, एच् डी एल कोलेस्ट्रॉल, एल डी एच, लिवर फंक्शन टेस्ट्स, टोटल प्रोटीन, यूरिन, इलेक्ट्रोलिट्स, ग्लूकोज़ टेस्ट, होर्मोन्स टेस्ट, कैल्शियम टेस्ट, कार्डियक एन्ज़ाइम्स, कॉपर टेस्ट आदि।
माइक्रोबायोलॉजी लैबस्पुटम टेस्ट, फंगी टेस्ट, स्टूल टेस्ट, ऐन्टेनेटल सीरोलॉजी टेस्ट, बैक्टीरियल एंटीजेंस टेस्ट, एंडोसर्विकल स्वैब, माइक्रोबायोलॉजी टेस्ट, ऐंटिमाइक्रोबिअल ससेप्तिबिलिटी टेस्टिंग, ब्लड टेस्ट, हेपेटाइटिस सी, हॉस्पिटल अक्वायर्ड इन्फेक्शन स्क्रीनिंग, माउथ स्वैब ।
रेडियोलॉजी लैबएक्स-रे, मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एम आर आई), सी टी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, पॉज़िट्रान एमिशन टोमोग्राफी (पेट स्कैन और पेट सी टी स्कैन), मैमोग्राफी, इलेक्ट्रोकार्डिओग्राफी, ड्यूल-एनर्जी एक्स – रे ऐब्सॉर्प्शमेट्री, इकोकार्डियोग्राम, एब्डोमिनल अल्ट्रासाउंड, बोन स्कैन, कैरोटिड अल्ट्रासाउंड, फ्लुओरोस्कोपी आदि।
पैथोलॉजी लैबग्लूकोज़ टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट्स, थाइरोइड प्रोफाइल, सी बी सी टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, हीमोग्लोबिन ए1सी, टेस्ट फॉर विटामिन डी डेफिशियेंसी, यूरिनाल्य्सिस, ब्लड टेस्ट्स, कैल्शियम टेस्ट, बाईओप्सी, डी-डिमर टेस्ट, मैग्नीशियम टेस्ट, मांटूक्स टेस्ट, एस्ट्रोजन ब्लड टेस्ट, पैप स्मीयर, स्टूल टेस्ट्स आदि।

आरजीएचएस में कौन-कौन सी बीमारियां शामिल है?

राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजना (RGHS) में कई तरह की बीमारियों का इलाज होता है, इनमें से कुछ इस प्रकार से है-

  • आघात
  • कोरोनरी आर्टरी सर्जरी
  • तीव्र सांस की तकलीफ
  • संवहनी शल्प चिकित्सा
  • तीव्र निमोनिया
  • हाजकिन की बीमारी
  • गुर्दे की विफलता
  • कैंसर
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस
  • आघात
  • 24 घंटे से ज्यादा समय तक मूत्र की तीव्र अवधारण

FAQs

RGHS कार्ड की लिमिट कितनी होती हैं?

राजस्थान सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए आरजीएचएस कार्ड की लिमिट 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है।

क्या डिलीवरी आरजीएचएस में शामिल हैं?

Rghs के तहत निशुल्क डिलीवरी, निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क सोनोग्राफी, निशुल्कजांच, निशुल्क परामर्श, निशुल्क दवा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, पायस डेयरी कार्ड धारक अमूल डेयरी कार्ड धारक आदि।

क्या माता-पिता RGHS के अंतर्गत आता है?

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी के माता-पिता या सास ससुर में से किसी एक को इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा।

क्या आरजीएचएस अन्य राज्यों में मान्य है?

जी हां, इस योजना के लाभार्थी अब राजस्थान के अलावा अन्य राज्य में भी कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकते है। क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा अन्य राज्य में भी rghs के अंतर्गत अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
राजस्थान आरटीओ कोड लिस्ट की पूरी जानकारी
राजश्री योजना में आवेदन कैसे करें
राजस्थान में टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
राजस्थान जन संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment