SBI ATM Card Number Kaise Pata Kare : दोस्तों कई बार इत्तेफाक से जब हमारा एटीएम कार्ड खो जाता है, या एटीएम कार्ड टूट जाता है। जिसके कारण एटीएम कार्ड पर 16 डिजिट का अंक मिट जाता है। तो हमें एटीएम कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड था, जो खो गया है। तो 16 अंकों का SBI एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें? आज के आर्टिकल में जानेंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग करना, मोबाइल रिचार्ज करना, बिजली बिल जमा करना आदि कार्यों के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन जब भी हम ऑनलाइन शॉपिंग या भुगतान एटीएम कार्ड की मदद से करते हैं। तब एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, एटीएम एक्सपायरी डेट व CVV नंबर की जरूरत पड़ती है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कहां कहां से ATM Card Number पता कर सकते हैं।
SBI ATM Card Number Kaise Pata Kare.
अगर आपने स्टेट बैंक आफ इंडिया में अकाउंट ओपन किया है, और आपको एटीएम कार्ड मिला हुआ था। जो वर्तमान समय में खो गया है। ऐसी स्थिति में नीचे दिए गए निम्न तरीके से एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
लिफाफे से SBI एटीएम कार्ड नंबर जानें?
जब भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने ग्राहक को एटीएम कार्ड दिया जाता है, तो वह ग्राहक के घर के पते पर डाक द्वारा भेजा जाता है। एटीएम लिफाफे पर ग्राहक का नाम, एटीएम कार्ड नंबर आदि जानकारी अंकित होता है।
अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है, और आपने एटीएम कार्ड लिफाफे को संभाल कर रखा है। तो उस लिफाफे से एटीएम कार्ड नंबर देख सकते हैं।
आनलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर चेक करें?
अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है, लेकिन आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर आईडी पासवर्ड है। तो आप एटीएम कार्ड नंबर मालूम कर सकते हैं।
- सबसे पहले SBI Net Banking में लागिन करना होगा।
- लागिन करने के पश्चात “e-services” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद “ATM Card Services” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको “View Linked ATM Cards” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट करके “Continue” पर क्लिक कर देना है।
- अब अपना एटीएम कार्ड डिटेल्स देख सकते हैं। यही पर आपका एटीएम कार्ड नंबर दिया गया है।
- लेकिन दोस्तों यहां पर एटीएम कार्ड का पूरा 16 अंक दिखाई नहीं देगा। केवल आगे का 4 अंक और पीछे का 4 अंक ही दिखाई देगा।
बैंक ब्रांच से एटीएम कार्ड नंबर मालूम करें?
इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ब्रांच में जाना होगा, जहां से आपने खाता खुलवाया है। ब्रांच में जाने के बाद बैंक कर्मचारी से मिलना है। उसे पासबुक देना है। वह आपके बैंक अकाउंट नंबर से बैंक विवरण तथा एटीएम कार्ड नंबर बता देगा।
कस्टमर केयर नंबर से SBI एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें?
- इसके लिए आपको एसबीआई कस्टमर केयर नंबर- 18004253800 पर काल करना है।
- ध्यान रखें अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से फोन लगाना है।
- कस्टमर केयर अधिकारी को बताना है कि मुझे मेरा एटीएम कार्ड नंबर पता करना है।
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी वेरिफाई करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित कुछ सवाल पूछता है।
- सवाल इस प्रकार से हो सकता है जैसे – नाम क्या है, बैंक अकाउंट नंबर क्या है, जन्मतिथि क्या है, बैंक नामिनी का नाम क्या है, माता या पिता का नाम क्या है आदि।
- सभी सवालों के जवाब सही देना है। इसके अलावा एटीएम कार्ड नंबर क्यों चाहिए इसका विवरण बताना है।
- आपकी बातों से संतुष्ट होने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर दे दिया जाएगा।
अन्य बैंकों का ATM कार्ड नंबर पता करें?
नीचे सारणी में हमने कुछ बैंक का नाम और कस्टमर केयर नंबर दिया हुआ है। अगर आपका अकाउंट उनमें से किसी बैंक में है, तो आप उसके कस्टमर केयर नंबर पर काल करके एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।
बैंक का नाम | हेल्पलाइन नंबर |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 1800-258-4455 |
बैंक ऑफ इंडिया | 1800-103-1906 |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 1800-110-001 |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 1800-233-4526 |
एक्सिस बैंक | 1800-419-5555 |
केनरा बैंक | 1800-425-0018 |
HDFC बैंक | 1800-202-6161 |
पंजाब नेशनल बैंक | 1800-180-2222 |
इसे भी पढ़ें