UCO बैंक KYC फार्म कैसे भरें? : फार्म भरने का आसान तरीका तथा दस्तावेज 

UCO Bank KYC Form Kaise Bhare : दोस्तों जैसा कि आपको पता है आज के समय में प्रत्येक बैंक द्वारा केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए अगर आपका यूको बैंक में अकाउंट है, और आपको केवाईसी संबंधित समस्या आ रही है। तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म भरकर केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना होगा। तभी आप अपने बैंक के अकाउंट से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि यूको बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब बैंक को आपके अकाउंट से संबंधित धोखाधड़ी का शंका होता है अथवा बैंक अकाउंट को और सिक्योर करने के लिए केवाईसी करना करना पड़ता है। केवाईसी के अंतर्गत बैंक आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करता है, और यह सुनिश्चित करता है कि बैंक अकाउंट के असली मालिक आप हैं। केवाईसी की प्रक्रिया पूरे होने के बाद आपका अकाउंट सक्रिय कर दिया जाता है, आप फिर से अपने बैंक अकाउंट से पैसों का लेन देन कर सकते हैं।

जब आप केवाईसी करवाने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाते है, तो वहां पर आपको केवाईसी फार्म भरने को कहा जाता है लेकिन बहुत से लोगों को यह फार्म भरने नहीं आता है। जिसके कारण गलत जानकारी भरने के कारण केवाईसी नहीं हो पाता है। इसलिए इस लेख को पढ़कर UCO बैंक केवाईसी फार्म भरने का तरीका समझें, इसके अलावा फार्म के साथ क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा।

UCO बैंक केवाईसी फॉर्म भरने से पहले ध्यान दें?

  • केवाईसी फॉर्म एक पेन से भरना चाहिए, नीला पेन या तो काला पेन
  • अगर फार्म English में हैं, तो उसमें सभी जानकारी हमेशा कैपिटल में भरना चाहिए। जैसे – AJAY
  • कभी भी फार्म में कोई भी जानकारी लिखकर काटना नहीं चाहिए, नहीं तो फार्म रिजेक्ट हो जाएगा।
  • फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज के आधार पर ही फार्म भरना चाहिए। ऐसा ना हो कि फॉर्म में कुछ और जानकारी लिखा गया है, और दस्तावेज में कुछ और ही जानकारी है।
  • फार्म के साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करना चाहिए।

केवाईसी फार्म के साथ लगने लगा दस्तावेज

जब भी आप बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए बैंक जाते हैं, तो आपको नीचे दिए निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना चाहिए।

  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

UCO Bank KYC Form Kaise Bhare.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा, बैंक कर्मचारी से केवाईसी फार्म लेना होगा।
  • केवाईसी फॉर्म में दाएं तरफ सबसे ऊपर एक अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है।
  • इसके बाद KYC दर्ज करने वाला बाक्स छोड़ देना है, इसमें कुछ भी नहीं भरना है।
  • इसके बाद अपना UCO का बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  • इसके नीचे आपको अपना नाम भरना है, जैसे AJAY KUMAR GUPTA तो उपसर्ग में MR, प्रथम नाम में AJAY तथा लास्ट नाम में GUPTA भरना है।
  • इसके नीचे अपने पिता का नाम लिखना है, जैसे RAM PRASAD GUPTA तो उपसर्ग में MR, प्रथम नाम में RAM तथा लास्ट नाम में GUPTA भरना है।
  • इसके नीचे ठीक इसी के आधार पर ही अपने माता जी का नाम भरना है।
  • इसके बाद अपना जन्मतिथि भरना है, जैसा आपके आधार कार्ड पर दिया गया है।
  • इसके बाद Gender सलेक्ट करना है। अगर पुरुष हैं तो Male पर टिक करें, अगर महिला हैं तो Female पर टिक करें।
  • इसके बाद Mantal Status भरना है। अगर शादी हो गई है तो Marrid पर क्लिक करें, अगर अभी शादी नहीं हुई है तो Unmarrid पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Residental Status के आप्शन में आपको Residental individual पर टिक करना है।
  • इसके बाद Occupatiop Type में आप जो भी काम करते हैं उसे टिक करना है। जैसे – अगर आप Student है तो उसके बाक्स पर टिक करना है।
  • इसके बाद Address आप्शन में आपकों Residintal सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आईडी प्रूफ संलग्न करने के लिए आधार कार्ड पर टिक करें।
  • Address कालम में अपने घर का पूरा पता लिखें तथा पिन कोड नंबर डालें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर के कालम में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद केवाईसी फॉर्म में सबसे नीचे हस्ताक्षर बाक्स में अपना सिग्नेचर कर देना है।
  • इसके बाद इस आर्टिकल में बताया गया सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी केवाईसी फार्म के साथ संलग्न कर देना है।
  • इसके बाद फार्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है, उसी दिन आपका केवाईसी कर दिया जाता है।

FAQs

यूको बैंक की केवाईसी कैसे करें?

इसके लिए UCO बैंक द्वारा हेल्पलाइन नंबर 09222200799 जारी किया गया है, जिस पर REKYC टाइप करके DOB (DD/MM/YYYY) मैसेज भेज देना है। इसके अलावा आप सीधे बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी करवा सकते हैं।

UCO बैंक में केवाईसी के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए – बैंक पासबुक, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर

बैंक में केवाईसी कितने दिन में होता है?

बैंक में केवाईसी करवाते समय ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है, जैसे ही फार्म बैंक कर्मचारी को दोगे, कुछ ही समय में कर देता है।

यूको बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आप UCO Bank KYC Form पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

यूको बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

UCO Bank Customer Care Number : 1800-103-0123

इसे भी पढ़ें

यूनियन बैंक एटीएम फार्म कैसे भरें
यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? 4 आसान तरीका जानें
पीएनबी वन ऐप से मनी ट्रांसफर कैसे करें
लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें
BPL सूची में नाम कैसे देखें? : अपना नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची में चेक करें
शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें? : 12000 रू बैंक अकाउंट में सीधे भेजा जाएगा

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment