UCO Bank ATM Pin Generate : घर बैठे यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? अलग-अलग तरीका जानें.

UCO Bank ATM Pin Generate : अगर आपने UCO बैंक में अकाउंट खुलवाया है, तो आपको डेबिट कार्ड जरूर मिला होगा। लेकिन जब हम बैंक से नया डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड लेते हैं, तो सबसे प्हले उसका एटीएम कार्ड जनरेट करना पड़ता है। तभी हम एटीएम कार्ड से आनलाइन खरीदी, बिल भुगतान, रिचार्ज, आदि कार्य को कर सकते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में बताने वाला हूं कि कैसे UCO बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूको बैंक का एटीएम पिन बनाने का आनलाइन तथा आफलाइन सुविधा उपलब्ध है।‌ आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी तरीका उपयोग में ला सकते हैं। एक बार एटीएम पिन बना लेने के बाद कभी भी दूसरे लोग से एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, CVV नंबर आदि जानकारी शेयर न करें। नहीं तो आपके साथ फ्राड हो जाएगा।

यूको बैंक एटीएम पिन कौन बना सकता हैं?

  • जिसके पास UCO बैंक का एटीएम कार्ड होगा।
  • व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • यूको बैंक का पासबुक आपके पास होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
  • अगर आप आनलाइन पिन जनरेट करना चाहते हैं, तो नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग आपके पास होना चाहिए।

UCO Bank ATM Pin Generate Kaise Kare.

यूको बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड पिन जनरेट करने का आनलाइन तथा आफलाइन तरीका दिया हुआ है। जिनमें से कुछ तरीका नीचे बताया गया है। जो इस प्रकार हैं-

आनलाइन UCO एटीएम पिन जनरेट करें?

  • सबसे पहले आपको UCO Bank Website पर जाना होगा।
  • अगर आप मोबाइल में वेवसाईट खोलते हैं तो आपको बाएं तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Digital के आप्शन में “Generate Green Pin” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Terms & Conditions को पढ़कर “I agree to the terms and conditions” पर टिक करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको दो आप्शन दिखाई देगा, Apply for New Debit Card तथा Generate Green Pin/Reset Pin तो आपको दूसरे आप्शन Generate Green Pin/Reset Pin पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद निम्न जानकारी भरना होगा।
    • Your Debit/ATM Card Number : यहां पर अपना एटीएम नंबर भरें, जो कि एटीएम कार्ड पर 16 अंकों का दिया रहता है।
    • Card Expiry : यहां पर एटीएम का एक्सपायरी डेट महिना, वर्ष, CVV नंबर भरना है।
    • Account Number : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है।
    • New Pin : जो एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, उसे दर्ज करें।
    • Confirm New PIN : New Pin में जो नंबर दर्ज किए हैं वहीं यहां भी भरना होगा।
    • Security Captcha : जो कैप्चा कोड दिख रहा है, उसे भरना है।
  • इस प्रकार से सभी जानकारी भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है।‌ आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबरपर ओटीपी जाएगा।
  • जिसे वेरीफाई करते ही आपका नया एटीएम पिन बन जाएगा, इसके बाद आप डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान करना आदि कार्य कर सकते हैं।

एटीएम मशीन से UCO बैंक एटीएम पिन बनाएं?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • एटीएम मशीन में कार्ड डालें, और कार्ड टाइप सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अपनी भाषा चुनकर Green Pin के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करें, फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके “Press if Correct” को दबाएं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, इसके बाद एटीएम कार्ड निकाल लेना है।
  • अब फिर से एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालें, अपनी भाषा चुनें।
  • इसके बाद Validate OTP पर क्लिक करके वहीं ओटीपी डालें जो आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ है।
  • इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर Correct पर क्लिक कर देना है।
  • अब अपना नया एटीएम पिन दर्ज करके Confirm पर क्लिक कर देना है।‌ धन्यवाद आपका एटीएम पिन बन चुका है।

SMS द्वारा यूको एटीएम कार्ड पिन कैसे जनरेट करें?

  • यूको बैंक द्वारा अपने कस्टमर के लिए एसएमएस सर्विस भी शुरू किया गया है, आप केवल मोबाइल से मैसेज भेज कर एटीएम पिन बना सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको मैसेज बाक्स में टाइप करना है PIN एटीएम कार्ड लास्ट 4 डिजिटअकाउंट नंबर का लास्ट 4 अंक
  • इसके बाद इस मैसेज को रजिस्टर मोबाइल नंबर से 56161 पर भेज देना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, जो 2 दिनो के लिए वैध होता है।
  • इसके बाद आपके नजदीकी UCO बैंक एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालें, अपनी भाषा चुनें।
  • इसके बाद Validate OTP पर क्लिक करके वहीं ओटीपी डालें जो आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ है।
  • इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर Correct पर क्लिक कर देना है।
  • अब अपना नया एटीएम पिन दर्ज करके Confirm पर क्लिक कर देना है।‌ धन्यवाद आपका एटीएम पिन बन चुका है।

Mobile Banking से UCO एटीएम पिन कैसे बनाएं?

  • अगर आप यूको बैंक का मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो भी एटीएम पिन बना सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले UCO Mobile Banking एप का डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद अपना एमपिन डालकर एप में लागिन करना होगा।
  • इसके बाद Manage Card के आप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको Green Pin Generate के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब अपना बैंक अकाउंट नंबर चुनकर Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपना एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी भरें। जिस एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं।
  • इसके बाद नीचे दिए गए New Pin तथा Confirm New Pin में नया एटीएम पिन डालना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे वेरिफाई करते ही एटीएम पिन बन जाएगा।

FAQs

यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाया जाता है?

UCO बैंक का एटीएम पिन निम्न तरीके से बना सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग से, नेट बैंकिंग से, SMS द्वारा, एटीएम मशीन से।

यूको बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

UCO Bank Coustomer Care Number : 1800-103-0123

यूको बैंक एटीएम पिन के लिए क्या मोबाइल नंबर जरूरी है?

जी हां, आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

SBI ATM Card Number Kaise Pata Kare : 16 अंकों का SBI एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें
Canara Bank ATM Pin Generate : बिल्कुल आसान तरीका से केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं
SBI Pashupalan Loan Kaise Le : एसबीआई पशुपालन लोन कितना मिलता है ब्याज दर और डाक्यूमेंट्स
BOB Net Banking Form Bhare : बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग फार्म कैसे भरें? क्या डाक्यूमेंट्स लगायें
Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate : 4 आसान तरीके से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं
Central Bank ATM Pin Generate : आसान तरीके से सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment