बिजली के मीटर का बिल कम कैसे करें? : 100% सही तरीका – Ajay Info 

Bijli Metar Ka Bill Kam Kaise Kare : दोस्तों आज के समय में लगभग सभी के घरों में बिजली मीटर लगा हुआ है। मगर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादातर सभी लोगों का एक ही सवाल होता है। कि हमारा बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है इसे कम कैसे करें। उन्हें सही तरीका पता नहीं होता है जिसके कारण गलत सही तरीके का इस्तेमाल करते हैं। और अपना और भी ज्यादा नुक्सान कर बैठते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बिजली के मीटर का बिल कम करने का 100% सही तरीका बताऊंगा। यह तरीका गलत नहीं है, आपके ऊपर बिजली विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही भी नहीं किया जाएगा। और आपका बिजली बिल भी कम आने लगेगा।

बिजली बिल कम करने के उपाय

ज्यादातर बिजली उपभोक्ताओं का एक ही सवाल होता है बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। मगर बिना बिजली के रहा भी नहीं जा सकता है। इसलिए हमारे जीवन में बिजली की अहम भूमिका है। चलिए जानते हैं बिजली बिल कम करने के उपाय क्या हैं।

जरूरी उपकरण का उपयोग

हमारे घरो में अक्सर जरूरत न होने पर भी उपकरण चलते रहते हैं। जैसे : दिन में बल्ब का जलना, किसी के न होने पर भी पंखा चलते रहना, कही बाहर जाने पर भी उपकरण चालू रहना आदि। इसलिए दोस्तों अगर आप चाहते हैं बिजली बिल कम आये तो आप जरुरत पड़ने पर ही लाइट पंखा चालू करें अन्यथा बंद कर दें। इसके बिजली कम खर्च हो गया, और बिजली बिल भी कम आयेगा। अब अगर आपको लगता है इससे कितना बिल आयेगा, तो नीचे उदाहरण देख लीजिए।

उदाहरण : अगर आपके घर में रोजाना 2 बल्ब 12-12 वाट का तथा 2 पंखा 80-80 वाट का रोज 2 घंटा बिना मतलब चलता है। तब 30 दिन यानि एक महिने में कुल यूनिट बल्ब का 1440 वाट तथा पंखा का यूनिट 9600 वाट कुल यूनिट 11 यूनिट, अगर 1 यूनिट 10 रु है, तो आपका 110 रु महिने का ज्यादा बिल आ रहा है वो भी आपके लापरवाही के कारण। इसलिए जरूरी न होने पर बिजली उपकरण हमेशा बंद रखें।

एलईडी बल्ब या LED ट्यूबलाइट का उपयोग

आपको अपने घर में देखना होगा, कि LED बल्ब लगा है या फिलामेंट का 100W का बल्ब लगा है। LED बल्ब 8,9,12 वाट का होता है जबकि फिलामेंट का बल्ब 100 वाट का होता है। आप देख सकते हैं इन दोनों बल्ब में कितना बड़ा अंतर है। इसलिए अपने घरो में LED बल्ब का उपयोग करें। इसके बिजली बिल कम खर्च होगा। अब अगर आप को लगता है कि एक बल्ब से कितना बिजली बिल आ जायेगा तो नीचे उदाहरण देख लीजिए।

उदाहरण : अगर आपके घर में एक LED बल्ब 12 वाट का तथा एक फिलामेंट का बल्ब 100 वाट का लगा है। और दोनों बल्ब रोज़ 10 घंटा जलते हैं। तो 30 दिन का खर्च यूनिट- LED बल्ब का 3600 वाट यानि 3.6 यूनिट खर्च होगा, जबकि फिलामेंट बल्ब का 30000 वाट यानि 30 यूनिट खर्च होगा, देख रहे हैं कितना बड़ा अंतर है।

अब अगर मान लीजिए बिजली 10 रु यूनिट है, तो LED बल्ब का कुल बिल 36 रु आयेगा। जबकि फिलामेंट बल्ब का कुल बिल 300 आयेगा। देखो कितना ज्यादा बिल। ध्यान रहें अभी हमने एक फिलामेंट बल्ब जोड़ा है, हो सकता है आपके घर में 2-3 बल्ब लगा हो। इसलिए हमारे घरों में LED बल्ब या LED ट्यूबलाइट का उपयोग करें।

सौर ऊर्जा का उपयोग

अगर आप ज्यादा बिजली बिल से परेशान है, तो आप अपने घर के छत पर सौर उर्जा प्लांट लगवा सकते हैं। रोजाना अगर 5 घंटे की धूप मिलती है तो आप 5 यूनिट का बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सौर ऊर्जा चार्ज होने पर उसी का प्रयोग करें और जब सौर ऊर्जा डिस्चार्ज हो जाये, तब बिजली का उपयोग कर सकते हैं। इस तरीके से भी आपका बिजली बिल काफी हद तक कम हो जायेगा।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो सौर उर्जा से घर के पंखा और लाइट को चलायें जबकि बिजली से बड़े उपकरण जैसे – एसी, फ्रीज, मोटर, टीवी आदि को चलायें। ऐसा करने से आपके घर का सभी उपकरण भी हमेशा चलता रहेगा। और बिजली बिल भी कम आयेगा।

बिजली मीटर की जांच करना

दोस्तों अगर आपका इस महिने बिजली बिल ज्यादा आ गया है या दो तीन महिने से लगातार बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। लेकिन आपने कुछ नया बिजली उपकरण का प्रयोग नहीं किया है, यानि सब पहले ही जैसा चला आ रहा है। तब ऐसी स्थिति में बिजली मीटर की जांच करवा सकते हैं।

इसके लिए एक एप्लीकेशन लिखकर बिजली विभाग में जमा करना होगा, बिजली कर्मचारी आकर मीटर चेक कर लेंगे। क्योंकि बिजली मीटर के खराब होने पर भी बिजली बिल ज्यादा आता है। जांच करवाने पर अगर मीटर खराब निकलता है, तो नया मीटर लगवा लें।

बिजली बिल की जांच

आज के समय में बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायतें ज्यादा सुनने को मिलती है। यानि बिजली बिल ज्यादा आ जाना। कभी कभी मीटर का डिस्प्ले खराब होने के कारण बिजली कर्मचारी रीडिंग सही से ले नहीं पाते हैं। जिसके कारण उपभोक्ता को ज्यादा बिल भेज दिया जाता है। बहुत बार तकनीकी खराबी के कारण भी बिजली बिल ज्यादा आ जाता है।

इसलिए अगर आपका भी एक दो बार से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। तो सबसे पहले ऊपर दिए गए तरीके आजमाए, अगर वो काम नहीं करते हैं तो आप बिजली बिल की जांच करवा सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन लिखकर बिजली विभाग कार्यालय में जमा करना पड़ता है। एप्लिकेशन में बता सकते हैं कि मेरा मीटर सही है, बिजली उपकरण भी सही है फिर भी बिल ज्यादा आ गया है।

FAQs

क्या कोई चुंबक बिजली के मीटर को धीमा कर सकता है?

जी नहीं, चुंबक से बिजली मीटर को धीमा नहीं किया जा सकता है। क्यों कि चुंबक में मैग्नेटिक फील्ड काम करता है जबकि बिजली मीटर में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड काम करता है।

अगर मेरा बिजली का बिल बहुत ज्यादा है तो मुझे क्या करना चाहिए?

सबसे पहले आपको अपने घर में जरूरी उपकरण का ही प्रयोग करना चाहिए, बिजली मीटर की जांच करा सकते हैं, बिजली विभाग में एप्लीकेशन लिखकर शिकायत कर सकते हैं।

बिजली का मीटर तेज चल रहा है कि नहीं कैसे चेक करें?

इसके लिए आपके पूरे घर का उपकरण बंद कर देना है। बिजली मीटर की रीडिंग नोट करें। अब सभी उपकरण चालू कर दें। इसके बाद 1 घंटे के बाद चेक करें कि बिजली खपत कितना हुआ है। अगर 1 घंटे में एक यूनिट बिजली खपत है, तो आप का मीटर सही है। अगर एक यूनिट से ज्यादा खपत है या एक यूनिट से कम खपत है तब बिजली मीटर खराब है।

इसे भी पढ़ें

बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर करायें
बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment