Aabadi Bhumi Ka Naksha Kaise Dekhe : आबादी भूमि का नक्शा कैसे देखें?

Aabadi Bhumi Ka Naksha Kaise Dekhe : प्रत्येक राज्यों में आबादी भूमि पायी जाती हैं। या यू कहे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुत सी जमीन आबादी की जमीन होती हैं। आबादी की जमीन पर स्थानीय प्रशासन का कब्जा होता है। आज का आर्टिकल पढ़कर आप भी अपने ग्राम पंचायत में आबादी भूमि का नक्शा देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दे कि आबादी भूमि पर किसी का मालिकाना हक नहीं होता है। आबादी भूमि न खरीदी जा सकती है और न ही किसी को बेचीं जा सकती है। आबादी भूमि पर ग्राम पंचायत यानि प्रधान का अधिकार होता है। ग्राम पंचायत में गरीब परिवार जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है। या रहने के लिए जमीन नहीं है। उन्हें पट्टे के तौर पर आबादी जमीन दे दिया जाता है।

आबादी की जमीन कौन सी है?

प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसी बहुत सी जमीन है, जो किसी के नाम पर नहीं है। और न ही उनका कोई कागज है। ऐसी भूमि को आबादी की जमीन कहते हैं जो कि राज्य सरकार के अंतर्गत आता है। आबादी की जमीन पर स्थानीय प्रशासन का कब्जा होता है। आबादी जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है, हां स्थानीय प्रशासन से पट्टे के तौर पर आबादी की भूमि ले सकता है।

वैसे देखा जाएं गांव के भूमिहीन गरीब परिवार को पट्टे के तौर पर आबादी जमीन दे दिया जाता है। ताकि वे खेती करके अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें। आप भी इस लेख को पढ़कर अपने गांव के सभी आबादी भूमि का नक्शा देख सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर ग्राम पंचायत से आबादी भूमि ले सकते हैं।

Aabadi Bhumi Ka Naksha Kaise Dekhe.

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए भूमि नक्शा पोर्टल लांच किया गया है। जिसकी मदद से अपने गांव की आबादी भूमि का नक्शा देख सकते हैं। यहां पर मैं आपको उत्तर प्रदेश नागरिकों के लिए आबादी भूमि का नक्शा देखने का तरीका बताने वाला हूं।

up bhu naksha
  • यहां पर आप देख सकते हैं कि पूरा उत्तर प्रदेश का नक्शा दिखाई दे रहा है। आप जिस जिला के निवासी हैं। वहां का District, Tehsil, Village, Plot No. सलेक्ट करना है।
  • Plot No. सलेक्ट करते ही प्लाट मालिक का डिटेल्स दिखाई देगा। जैसे कि नीचे चित्र में दिखाई दे रहा है। अगर यह प्लाट आबादी की जमीन है, तो यहां आबादी की जमीन लिखा हुआ दिखाई देगा।
bhu naksha owner details
  • इस प्रकार से उत्तर प्रदेश के रहने वाले नागरिक अपने गांव में खाली पड़ी आबादी जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

अन्य राज्यों में आबादी भूमि का नक्शा कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश के अलावा अगर आप किसी अन्य राज्य के रहने वाले हैं, तो सभी राज्यों का भू नक्शा चेक करने की आफिशियल वेबसाइट नीचे सारणी में दिया गया है।

राज्य का नामआबादी जमीन का नक्शा चेक करें
आंध्र प्रदेशClick here
अरुणाचल प्रदेशClick here
असमClick here
बिहारClick here
छत्तीसगढ़Click here
गोवाClick here
गुजरातClick here
हरियाणाClick here
हिमाचल प्रदेशClick here
झारखंडClick here
कर्नाटकClick here
केरलClick here
मध्य प्रदेशClick here
महाराष्ट्रClick here
मणिपुरClick here
मेघालयClick here
मिज़ोरमClick here
नागालैंडClick here
ओडिशाClick here
पंजाबClick here
राजस्थानClick here
सिक्किमClick here
तमिलनाडुClick here
तेलंगानाClick here
त्रिपुराClick here
उत्तरप्रदेशClick here
उत्तराखंडClick here
पश्चिम बंगालClick here

इसे भी पढ़ें

अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं
दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें
आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं
आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे हटाएं
अपने गांव में खाली पड़ी आबादी की जमीन कैसे चेक करें
खतौनी में अपना नाम कैसे देखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment