Bank Me Address Change Application : जब हम बैंक में अकाउंट खोलते हैं तब एड्रेस प्रूफ के लिए एक डाक्यूमेंट्र भी लगाना पड़ता है। जो यह साबित करता है कि हम कहां के निवासी हैं। लेकिन कई बार हमें किसी कारण बस बैंक में एड्रेस चेंज करने की जरूरत पड़ती है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि बैंक अकाउंट में पता बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
जब हम एक शहर से दूसरे शहर में रहने लगते हैं या लड़की की शादी होने पर वह ससुराल चली जाती है। तो ऐसी स्थिति में बैंक एड्रेस भी बदलना बहुत जरूरी हो जाता है। और बैंक एड्रेस बदलने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। आज के आर्टिकल में बैंक में पता बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका तथा दस्तावेज आदि के बारे में बताने वाला हूं।
एप्लिकेशन लिखते समय निम्न बातों पर ध्यान दें?
- एप्लिकेशन हमेशा एक सादे कागज पर लिखना चाहिए, जैसा कि फ़ोटो कापी का पेपर होता है।
- एप्लिकेशन हमेशा नीला पेन से लिखना चाहिए, दो कलर पेन का प्रयोग न करें।
- एप्लीकेशन मे सभी जानकारी सोच समझकर कर लिखना चाहिए, उसमें कोई भी काट छांट न करें।
- एप्लिकेशन को एक भाषा में लिखें, न भी मिक्स भाषा का प्रयोग करें।
- एप्लिकेशन में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, दिनांक, हस्ताक्षर करना न भूलें।
एप्लिकेशन के साथ क्या दस्तावेज लगाएं?
जब हम बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख लेते हैं, तो उसे साथ नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाकर बैंक मैनेजर के पास जमा करना चाहिए।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- पते का प्रमाण पत्र (जो पता बदलना है)
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
Bank Me Address Change Application in Hindi
जैसा कि हमने बताया लोग अलग अलग कारणों से बैंक एड्रेस बदलना चाहते हैं। एप्लिकेशन लिखकर बैंक मैनेजर के पास जमा करना पड़ता है। इसमें से कुछ प्रारूप नीचे दिया गया है।
बैंक अकाउंट में एड्रेस बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
बैंक शाखा प्रबंधक
अपने बैंक का नाम और पता लिखें
विषय : पता बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अशोक है, मैं आपके बैंक का पिछले 5 साल से खाताधारक हूं। मेरा बचत खाता संख्या xxxxxxxx है। लेकिन अब मैंने अपना घर चेंज कर दिया है जिसके कारण मुझे पता चेंज करने की जरूरत है।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे बैंक पता में एड्रेस बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ————
बैंक खाता संख्या : ————-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ————–
बैंक में एड्रेस बदलने के लिए लेटर कैसे लिखें?
सेवा में,
बैंक प्रबंधक महोदय,
अपने बैंक का नाम और पता लिखें
विषय : बैंक में एड्रेस चेंज हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विवेक है मैं अभी जल्द ही आपके बैंक में नया अकाउंट खुलवाया हूं। जिसमें जगदीशपुर की जगह कैलासगंज हो गया है। मेरा गांव जगदीशपुर है, इससे सम्बन्धित मेरे पास डाक्यूमेंट्स भी है।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा पता जो गलत दर्ज हो गया है, उसे सुधार करने की कृपा करें। मैने इस आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर दिया है। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———
बैंक खाता संख्या : ———-
पता : ———–
मोबाइल नंबर : ————
हस्ताक्षर : ————
बैंक में पता बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखें?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
अपने बैंक का नाम और पता लिखें
विषय : बैंक अकाउंट में पता बदलने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सीता हैं, मैं आपके बैंक में पिछले 2 साल से खाताधारक हूं। लेकिन इस वर्ष हमारी शादी होने के कारण अब मुझे ससुराल मे रहना पड़ेगा। इसलिए बैंक एड्रेस में ससुराल का पता बदलना चाहती हूं।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि बैंक अकाउंट में मेरा पता बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : –/–/—-
भावदीय
नाम : ———-
बैंक खाता संख्या : ———–
पता : ———–
हस्ताक्षर : ———–
इसे भी पढ़ें