Bihar Driving Licence Download : बिहार ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? घर बैठे 

Bihar Driving Licence Download : परिवहन विभाग द्वारा यह नियम जारी किया गया है, कि वाहन चालक के पास डाइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आप चाहें जिस राज्य के हों, गाड़ी चलाने के लिए डाइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। लेकिन आज के आर्टिकल में मैं आपको बिहार ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपका पहले ड्राइविंग लाइसेंस बन गया है, या ड्राइविंग लाइसेंस फट गया है, ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है। तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बिहार ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते हैं। बिल्कुल आसान तरीका है जो कि इस आर्टिकल में बताया गया है।

लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए क्या जानकारी होना चाहिए?

बिहार के जो भी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ड्राइविंग लाइसेंस निकालना चाहते हैं। उनके पास निम्नलिखित दो जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

  • एप्लीकेशन नंबर (Application Number)
  • जन्मतिथि (Date of Birth)

ड्राइविंग लाइसेंस में मौजूद जानकारी

दोस्तों जब हम बिहार ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं, या हमें आरटीओ कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। तो उसमें निम्नलिखित जानकारी मौजूद होता है।

  • नाम
  • ब्लड ग्रुप
  • पिता का नाम
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  • जारी करने की तिथि
  • वैधता समाप्ति तिथि
  • अनुमति वाहन श्रेणियां
  • जन्मतिथि
  • पिता का नाम
  • घर का पता
  • RTO कार्यालय का पता

Bihar Driving Licence Download Kaise Kare.

यहां पर आप दो तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।

परिवहन पोर्टल से बिहार ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें?

  • परिवहन विभाग भारत सरकार द्वारा एक ऑफिशियल पोर्टल बनाया गया है, जहां पर वाहन से संबंधित कार्य किए जाते हैं। सबसे पहले परिवहन पोर्टल पर जाएं।
licence related services- drivers/learners licence
  • होम पेज पर ही आपको Licence Related Services के अंतर्गत तीर के सामने “Drivers/Learning Licence” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Select State Name पर क्लिक करके Bihar राज्य को चुन लेना है।
driving licence- print driving licence
  • इसके बाद ऊपर चित्र के अनुसार Driving Licence के आप्शन में तीर के सामने “Print Driving Licence” पर क्लिक कर देना है।
driving licence print- application number, date of birth
  • यहां पर Application Number तथा Date of birth भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है। आपका डाइविंग लाइसेंस दिखाई देगा, इसके बाद Print पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Digilocker से बिहार ड्राइविंग लाइसेंस निकालें?

आपको बता दे कि डिजीलाकर कोई थर्ड पार्टी ऐप नहीं है। बल्कि भारत सरकार द्वारा लांघ किया गया डिजीटल प्लेटफार्म है। यहां से डाइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले डिजीलाकर की वेबसाइट पर जाएं या गूगल प्ले स्टोर से Digilocker App Download करें।
  • अगर आप पहली बार पोर्टल पर आ रहे हैं, तो मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें। अन्यथा मोबाइल नंबर की मदद से लागिन करना है।
  • इसके बाद Search Document के विकल्प में Driving Licence सर्च करना है और Driving Licence – Ministery of road transport and highways विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालकर Get Documents पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका DL डिजीलाकर के Issued Documents में चला जाएगा, जहां से PDF फार्मेट में DL डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

बिहार में ओबीसी जाति सूची चेक करें?
बिहार में अपने नाम से जमीन कैसे देखें
बिहार जमाबंदी में नाम सही कैसे करवाएं
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें
बिहार में टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment