Bihar Panchayat Mukhiya List : बिहार ग्राम पंचायत मुखिया लिस्ट तथा उनका नाम और मोबाइल नंबर देखें? 

Bihar Panchayat Mukhiya List : दोस्तों जैसा कि आपको पता है प्रत्येक ग्राम पंचायत का एक मुखिया होता है, जिसके ऊपर ग्राम पंचायत के विकास कार्य की जिम्मेदारी होती है। मुखिया को ग्राम प्रधान भी कहते हैं, मुखिया का चुनाव जनता के द्वारा 5 वर्ष के लिए किया जाता है। अगर आप बिहार के नागरिक हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपके ग्राम पंचायत मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर क्या है, तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लेख को पढ़कर आप बिहार के किसी भी ग्राम पंचायत के मुखिया का नाम मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी पता कर सकते हैं। ग्राम पंचायत के मुखिया के ऊपर विकास कार्य, ग्राम पंचायत में सुधार तथा योजनाओं को सभी ग्राम वासियों तक पहुंचाना आदि मुख्य कार्य होता है। 

यही वजह है हर ग्रामवासी को पंचायत मुखिया की जरूरत पड़ती रहती है, लेकिन जो लोग दूसरे शहर में नौकरी करते हैं ज्यादातर उन्हें ग्राम पंचायत मुखिया का नाम तथा मोबाइल नंबर पता नहीं होता है। इसलिए बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा दे दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ग्राम पंचायत मुखिया का नाम Bihar चेक कर सके। 

Bihar Panchayat Mukhiya List Kaise Dekhe.

  • इसके लिए सबसे पहले बिहार चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आने के बाद नीचे चित्र के अनुसार तीर के सामने सबसे ऊपर दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको दूसरे नंबर पर “पंचायत आम निर्वाचन – 2021” पर क्लिक कर देना है। जैसा कि चित्र में दिखाई दे रहा है।
  • इसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है। तो आपको “महत्वपूर्ण लिंक” का सेक्शन दिखाई देगा। चित्र के अनुसार तीर के सामने “विजेता अभ्यर्थियों की सूची” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद सबसे पहले पद का नाम पर क्लिक करके “ग्राम पंचायत के मुखिया” को सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद अपना जिला, प्रखंड सलेक्ट करके Show पर क्लिक कर देना है।
  • Show पर क्लिक करके ही ग्राम पंचायत के मुखिया की सूची खुल जायेगी।
  • यहां पर बिहार ग्राम पंचायत के मुखिया की पूरी जानकारी जैसे – डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, जाति, मुखिया का नाम, पिता का नाम, जेंडर, पता, मुखिया का मोबाइल नंबर, मुखिया का फोटो आदि जानकारी चेक कर सकते हैं।

Bihar All Mukhiya Contact Number

अगर आप बिहार के किसी भी ग्राम पंचायत के मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर पता करना चाहते हैं, तो नीचे सारणी में सभी जिलों का नाम दिया गया है। आप जिस जिला के रहने वाले हैं उसके सामने Click Here पर क्लिक करके पद का नाम – ग्राम पंचायत के मुखिया, जिला, प्रखंड चुनकर Show पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अपने ग्राम पंचायत मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

क्रमांक संख्या जिला का नाम आधिकारिक वेबसाइट 
1.अररियाक्लिक करें
2.अरवलक्लिक करें
3.औरंगाबादक्लिक करें
4.कटिहारक्लिक करें
5.कैमूरक्लिक करें
6.कैमूरक्लिक करें
7.किशनगंजक्लिक करें
8.खगड़ियाक्लिक करें
9.गयाक्लिक करें
10.गोपालगंजक्लिक करें
11.जमुईक्लिक करें
12.जहानाबादक्लिक करें
13.दरभंगाक्लिक करें
14.नवादाक्लिक करें
15.नालंदाक्लिक करें
16.पटना क्लिक करें
17.पूर्णियाक्लिक करें
18.पूर्वी चम्पारण क्लिक करें
19.पश्चिम चंपारणक्लिक करें
20.बक्सरक्लिक करें
21.बेगूसरायक्लिक करें
22.बांकाक्लिक करें
23.भागलपुरक्लिक करें
24.भोजपुरक्लिक करें
25.मुंगेरक्लिक करें
26.मुजफ्फरपुरक्लिक करें
27.मधेपुराक्लिक करें
28.मधुबनीक्लिक करें
29.रोहतासक्लिक करें
30.लखीसरायक्लिक करें
31.वैशालीक्लिक करें
32.शेखपुराक्लिक करें
33.शिवहरक्लिक करें
34.सुपौलक्लिक करें
35.समस्तीपुरक्लिक करें 
36.सहरसाक्लिक करें
37.सारणक्लिक करें
38.सिवान क्लिक करें
39.सीतामढ़ीक्लिक करें

इसे भी पढ़ें

ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर आनलाइन कैसे पता करें
ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट और अधिकार क्या हैं
अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें? : घर बैठे मोबाइल फोन से
शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें? : 12000 रू बैंक अकाउंट में सीधे भेजा जाएगा

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment