जैसा कि आप जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवार को हर महिने राशन दिया जाता है। इसके लिए योजना के तहत कुछ पात्रताएं निर्धारित किया गया है, आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि किन-किन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन सकता है।
भारत में 150 करोड़ की आबादी में लगभग 80% जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है। इसीलिए खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब लोगों को राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। इसी राशन कार्ड के आधार पर हर महीने परिवार के प्रति सदस्य पांच किलो राशन दिया जाता है।
अलग-अलग राज्यों में राशन कार्ड बनवाने की सुविधा भी अलग है। कुछ राज्य में तो आनलाइन तथा आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं कुछ राज्यों में केवल आनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। राशन कार्ड के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं निर्धारित किया गया है। चलिए आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि किन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन सकता, पूरी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
सरकार का नया नियम : इन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन सकता
राशन कार्ड योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को राशन दिया जाता है, अगर आप भी राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपको जरूरी पात्रताएं पता होना चाहिए। जो इस प्रकार हैं-
- अगर किसी व्यक्ति के पास 100 वर्ग मीटर से ज्यादा की जमीन जैसे – फ्लैट, घर आदि है। तो वह व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
- अगर किसी व्यक्ति के पास चार पहिया वाहन जैसे – कार, ट्रैक्टर आदि हैं। तो वह व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
- अगर किसी व्यक्ति के घर में फ्रीज है, या A.C. लगा है, तो वह व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
- अगर किसी व्यक्ति के परिवार में कोई सदस्य नौकरी करता है, तो वह व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
- अगर व्यक्ति के परिवार का सालाना आय 2 लाख रुपए से ज्यादा है, शहरी क्षेत्रों में 3 लाख रुपए से ज्यादा है। तो वह परिवार आवेदन नहीं कर सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स देता है, तो वह व्यक्ति भी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
- अगर किसी परिवार में लाइसेंसी हथियार है, तो वह भी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
गलती से राशन कार्ड बना लिए तो सिलेंडर करना सीखें
खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड के लिए पात्रता निर्धारित किया गया है, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो जाने अनजाने में या दस्तावेज में गड़बड़ी करके राशन कार्ड बना लिए हैं। अब केंद्र सरकार द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने धोखाधड़ी से राशन कार्ड बनवाकर उस पर राशन उठा रहे हैं। इसलिए बेहतर यही है, कि राशन कार्ड सिलेंडर कर दें।
राशन कार्ड सिलेंडर करने के लिए आपको अपने तहसील में खाद्य विभाग कार्यालय पर जाना होगा। वहां पर लिखित सहमति पत्र द्वारा राशन कार्ड सिलेंडर करने हेतु आवेदन पत्र लिखकर जमा करना है। इसकी साथ ही आपको आधार कार्ड तथा राशन कार्ड की फोटो जमा करना होगा। तभी आप सरकार द्वारा किसी भी कार्रवाई से बच सकते हैं।
राशन कार्ड कौन बनवा सकता है?
खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ पत्रताएं निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है।
- राशन कार्ड आवेदन करने के लिए व्यक्ति का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- नया राशन कार्ड आवेदन हेतु व्यक्ति का पुराना राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- एक परिवार में एक मुखिया के नाम से ही राशन कार्ड बन सकता है।
- राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड बनने पर 18 साल से कम बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाता है।
- राशन कार्ड में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का राशन कार्ड मुखिया से नजदीकी संबंध होना चाहिए।
- आवेदक का किसी अन्य राज्य में राशन कार्ड बना हुआ नहीं होना चाहिए।
- खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता के आधार पर बीपीएल, एपीएल या अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाता है।