ग्राम पंचायत मुखिया का नाम Jharkhand : सरपंच का नाम और मोबाइल नंबर पता करें?

Gram Panchayat Mukhiya Ka Name Jharkhand : पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत आते है। पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में एक मुखिया या सरपंच को चुना जाता है। जो उस ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को देखता है। इसी आधार पर झारखंड के प्रत्येक जिले के सभी ग्राम पंचायत में सरपंच या ग्राम प्रधान का चुनाव होता है। इन सरपंच का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, इनका चुनाव जनता द्वारा किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप झारखंड के निवासी हैं, और यह जानना चाहते हैं कि आपके ग्राम पंचायत मुखिया का नाम क्या है उनका मोबाइल नंबर कितना है। तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताया जाएगा जिसे पढ़कर घर बैठे मोबाइल फोन से अपने ग्राम पंचायत या किसी अन्य ग्राम पंचायत के मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।

ग्राम पंचायत मुखिया का कार्य

दोस्तों इतना समझ ले कि किसी भी ग्राम पंचायत के विकास और व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी मुखिया या सरपंच की होती हैं। मुखिया का पद बहुत ही जिम्मेदारी का पद होता हैं यही वजह है मुखिया का निम्न कार्य और जिम्मेदारी भी है।

  • राज्य सरकार या एक्ट अथवा किसी अन्य कानून के अनुसार सौंपा गई अन्य जिम्मेदारियों और कार्यों को पूरा करना।
  • विभिन्न निर्माण कार्यों को कार्यान्वित करने का इंतजाम करना।
  • ग्राम पंचायत द्वारा तय किए टैक्सों, चंदों और फीसों की वसूली का इंतजाम।
  • नियमानुसार रखी गई विभिन्न रजिस्टरों के रख रखाव का इंतजाम करना।
  • ग्राम पंचायत की कार्य योजनाओं/प्रस्तावों को लागू करना।
  • ग्राम पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों की देख-रेख और दिशा नियंत्रण करना।
  • ग्राम पंचायत के कार्यकारी प्रशासन की देखरेख
  • पूजी कोष पर विशेष नजर रखना।
  • एक कैलेंडर वर्ष में ग्राम सभा की कम से कम चार बैठकें आयोजित करना।
  • ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठकें आयोजित करना और उनकी अध्यक्षता करना।
  • बैठकों का कार्य व्यवहार संभावना और उनमें अनुशासन कायम करना।

Gram Panchayat Mukhiya Ka Name Jharkhand

  • झारखंड ग्राम पंचायत मुखिया का नाम पता करने के लिए सबसे पहले E Gram Swaraj पोर्टल पर जाना होगा।
  • होम पेज पर ही Panchayat Profile के सेक्शन में GPs आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा, आपको अपना राज्य – Jharkhand पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद “जिला पंचायत और समकक्ष” के सेक्शन में जाकर अपने जिला पंचायत नाम पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद “ग्राम पंचायत और समकक्ष” के सेक्शन में जाकर अपने ग्राम पंचायत नाम पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आप सरपंच का नाम, मोबाइल नंबर, सचिव का नाम, मोबाइल नंबर तथा कार्यालय संपर्क का विवरण आदि जानकारी देख सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप चाहे जिस झारखंड ग्राम पंचायत मुखिया का नाम देखना चाहते हैं, घर बैठे आनलाइन चेक कर सकते हैं।

Jharkhand All Mukhiya Contact Number

नीचे सारणी में हमने झारखंड के सभी जिलों की सूची दी हुई है, इनमें से अगर आप किसी जिला के रहने वाले हैं तो उस जिला के सामने आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके ऊपर बताएं गये ग्राम पंचायत मुखिया का नाम Jharkhand देखने हेतु प्रक्रिया का पालन करें।

क्रमांक संख्या जिला का नाम आधिकारिक वेबसाइट
1.बोकारोक्लिक करें
2.चतराक्लिक करें
3.देवघरक्लिक करें
4.धनबादक्लिक करें
5.दुमकाक्लिक करें
6.पूर्वी सिंहभूमि क्लिक करें
7.गढ़वाक्लिक करें
8.गिरिडीहक्लिक करें
9.गोड्डाक्लिक करें
10.गुमलाक्लिक करें
11.हजारीबागक्लिक करें
12.जामताड़ा क्लिक करें
13.खूंटीक्लिक करें
14.लातेहारक्लिक करें
15.लोहरदगाक्लिक करें
16.पाकुड़क्लिक करें
17.पलामूक्लिक करें
18.रामगढ़क्लिक करें
19.रांचीक्लिक करें
20.साहिबगंजक्लिक करें
21.सराईकेला खरसावां क्लिक करें
22.सिमडेगाक्लिक करें
23.पश्चिमी सिंहभूमि क्लिक करें
24.कोडरमाक्लिक करें

इसे भी पढ़ें

Laghu Udyog Loan Online Apply : लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें?
शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें? : 12000 रू बैंक अकाउंट में सीधे भेजा जाएगा
Ujjawala Yojana List Me Name Dekhe : उज्जवला योजना की लिस्ट में नाम कैसे देखें?
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम कैसे देखें? : घर बैठे मोबाइल फोन से

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment