Mgnrega Pashu Shed List Check : दोस्तों मनरेगा पशु शेड योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को पशु शेड निर्माण के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है। ताकि किसान और मनरेगा जाब कार्ड धारक अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके।
अगर आपने भी इस योजना में आवेदन किया है, तो मनरेगा पशु शेड की लिस्ट चेक करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर सूची में आपका नाम होगा, तभी इस योजना के अंतर्गत सहायता धनराशि दिया जाएगा।
मनरेगा पशु शेड योजना क्या हैं?
मनरेगा पशु शेड योजना एक सरकारी योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालक और किसानों को पशु के अच्छे रख रखाव के लिए शेड बनाने में मदद करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से पशुपालक है जो बड़े स्तर पर पशु पालन शुरू करना चाहते हैं, मगर उतना बजट उनके पास नहीं होता है।
यह योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत चलाया जा रहा है। अगर आप के पास 3 पशु हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जैसे – 3 पशु होने पर 75000 से 80000 रु लाभ मिलेगा। 4 पशु होने पर 1.16 लाख रु मिलेगा। 6 पशु होने पर 1.60 लाख रु मिलेगा।
जो ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब परिवार है या ऐसे ऐसे युवा जिनका सपना है, पशु पालन व्यवसाय करने का। वे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।
योजना के लिए आवश्यक पात्रता
- आवेदन करने वाला व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला पशुपालक या किसान होना चाहिए।
- आवेदक मनरेगा योजना में पंजीकृत होना चाहिए।
- इस योजना में BPL (ग़रीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले) परिवार को प्राथमिकता दी जाती है।
- उन परिवार को प्राथमिकता दिया जाएगा, जिनके पास 3 या 3 से अधिक पशु है।
Mgnrega Pashu Shed List Check Kare.
- इसके लिए आपको नीचे दिए निम्न स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। सबसे पहले नरेगा पोर्टल पर जाना होगा।

- यहां पर आने के बाद तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक कर देना है। अब आपका जो भी राज्य हैं उसे सलेक्ट करना करना है।

- अब यहां पर REPORTS भरें-
- State : यहां पर अपना राज्य भरना है।
- Financial Year : यहां पर फाइनेंशियल ईयर भरें जैसे – 2024-25
- Block : यहां पर अपना ब्लाक सलेक्ट करना है।
- Panchayat : यहां पर अपना पंचायत सलेक्ट करना है।
- इन सभी जानकारी को भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है।

- यहां पर R5.IPPE के सेशन में ऊपर चित्र के अनुसार तीर के सामने “List of Work” पर क्लिक कर देना है।

- अब यहां पर कार्य श्रेणी में ALL आप्शन सलेक्ट कर लेना चाहिए। Work status में भी All सलेक्ट करें। इसके बाद Financial Year में 2025-2026 भरना है।
- अब यहां पर आपके सामने लिस्ट खुल जाएगा, जिसमें आप देख सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों को मनरेगा शेड योजना का लाभ मिलने वाला है।
- अगर यहां पर आपका नाम दिख रहा है, तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
FAQs
मनरेगा पशु शेड योजना की सूची कैसे चेक करें?
इसके लिए मनरेगा पोर्टल पर जाएं >> Generate Reports >> अपना राज्य चुनें >> Reports भरें >> R5.IPPE-List of work >> कार्य श्रेणी, work status, financial Year सलेक्ट करें >> पशु शेड सूची देखें।
पशु शेड में कितने पैसे मिलते हैं?
3 पशु होने पर 75 हजार रुपए, 4 पशु होने पर 116000 रुपए, 6 पशु होने पर 160000 रुपए मिलते हैं।
मनरेगा पशु शेड योजना के क्या लाभ है?
इसका लाभ उठाकर किसान भाई तथा बेरोजगार युवा अपना पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े