प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम कैसे देखें? : घर बैठे मोबाइल फोन से- Ajay Info

PM Awas Yojana Shahri List Me Name Dekhe : जैसा कि आपको पता है केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू किया गया है, आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे गरीब परिवार जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है उन्हें खुद का घर बनवाने के लिए पैसा दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपने भी इस योजना में आवेदन किया है, तो आज का आर्टिकल पढ़ कर आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट 2024 में नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपने आफलाइन आवेदन किया है तो भी बस आधार कार्ड की मदद से सूची में नाम देख सकते हैं।

PM Awas Yojana Shahri List Me Name Dekhe.

दोस्तों अगर आप शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपने भी पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया है। तो नीचे बताए गए प्रक्रिया से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2024 में नाम चेक कर सकते हैं।

  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच किया गया है। या गूगल पर सर्च करें – PM Awas Search Beneficiary
  • गूगल में सर्च करते ही सबसे पहले आवास की आफिशियल वेबसाइट आ जायेगा। ऊपर चित्र के अनुसार “Search Beneficiary” पर क्लिक कर देना है।
  • आपने पीएम आवास योजना के लिए जिस आधार कार्ड से आवेदन किया था, उस आधार नंबर को यहा पर डालकर “Show” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आप देख सकते हैं कि हमारा Beneficiary Details – No Record Found दिखा रहा है। यानि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम नहीं है।
  • अगर सूची में आपका नाम होगा, तो उसकी डिटेल्स दिखाई देगा।‌ लिस्ट में नाम होने पर ही आवास योजना का पैसा दिया जाएगा।

PMAY Urban 2024 सुविधाएं और लाभ विशेषताएं

विशेषताएंMIG-।MIG-।।
ब्याज सब्सिडी एनपीवी के लिए छूट दर 9%9%
अधिकतम होम लोन अवधि20 साल20 साल
आवासीय इकाई का अधिकतम कालीन क्षेत्र160 वर्ग मीटर200 वर्ग मीटर
ब्याज दर सब्सिडी4.00%3.00%
सब्सिडी के लिए अधिकतम होम लोन9 लाख रू12 लाख रुपए
अधिकतम सब्सिडी राशि2.35 लाख रु2.30 लाख रुपए

PMAY शहरी सूची की भैतिक प्रगति

श्रेणियांमात्रा
मकान पूर्ण80.35 लाख
निर्माणाधीन मकान114.09 लाख
स्वीकृत मकान 118.63 करोड़

पीएम आवास योजना शहरी टोल फ्री नंबर

PMAY Urban से संबंधित अगर कोई जानकारी लेना है तो आप सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं।

पताप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, निमार्ण भवन, नई दिल्ली – 110011
हेल्पलाइन नंबर011-23061827/011-23063567/011-23063620/011-23060484

अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है तो आवेदन ट्रैक करने के लिए हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (HUDCO) या नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

NHB1800-11-3377/1800-11-3388
HUDCO1800-11-6163

इसे भी पढ़ें

विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें? : विधवा महिला को सरकार देगी हर महिना पेंशन
Gas Connection Number Kaise Pata Kare : गैस कनेक्शन नंबर कैसे पता करें
PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 : सभी श्रमिकों को 3000 रुपए पेंशन दिया जाएगा, जाने कैसे मिलेगा लाभ
PM Free Silai Machine Yojana 2024 : अब महिलाओं को मिलेगा फ्री में सिलाई मशीन, घर बैठे सिलाई करके पैसा कमा सकती हैं
Jal Jeevan Mission List Name Check : घर बैठे जल जीवन मिशन सूची में अपना नाम देखें? बिल्कुल आसान तरीका

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment